इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

After Effect mein Effects Kaise Daalen | आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट कैसे डालें | How to Use Effects in After Effect

शुरुआत ( Start ) :
शुरुआत से अभिप्राय है कि आप आफ्टर इफ़ेक्ट के सॉफ्टवेर को डाउनलोड (Download ) करने और उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल ( Install ) करें. जब ये इनस्टॉल हो जाएँ तो आप इसको ओपन करें.

·         इफेक्ट्स ( Effects in After Effect ) :
इस आप्शन में आप विडियो में अनेक तरह के बदलाव करना सीखोगे. जैसेकि विडियो में इफ़ेक्ट पैनल (Panel ) से फुटेज डालना, इफेक्ट्स को नियंत्रित करना, कीफ्रेम ( Key frame ) का इस्तेमाल करके एनीमेशन की आकृति को बदलना, ब्लर करना और इफेक्ट्स की लिस्टिंग करना इत्यादि. इसको भी हम 4 हिस्सों में बाँट सकते है. CLICK HERE TO KNOW WHAT IS AFTER EFFECT ...
After Effect mein Effects Kaise Daalen
After Effect mein Effects Kaise Daalen 
1.       इफेक्ट्स और प्रेजेंट्स ( Effects and Presents ) : इफ़ेक्ट एंड प्रेजेंट्स में आपको बताया जाएगा कि आप आफ्टर इफ़ेक्ट में किसी विडियो, ग्राफ़िक या एनीमेशन में इफ़ेक्ट को कैसे डाल सकते हो. इसके लिए आपको 4 तरीके बताएं जायेंगे. आप जिसका चाहे उसका इस्तेमाल करके इफ़ेक्ट को चुन सकते है. साथ ही आपको Effect Controls Panel की मदद से इफ़ेक्ट को मॉडिफाई ( Modify ) या इफ़ेक्ट में बदलाव करना भी सिखाया जाता है.

A.      Searching Effects and Presents : आफ्टर इफ़ेक्ट में अगर आप किसी इफ़ेक्ट को खोजना चाहते हो तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप सर्च ( Search ) के आप्शन पर जाइयें. आपको आपका इफ़ेक्ट तुरंत मिल जाता है. सर्च का आप्शन आपको Effects and Present Panel के ठीक नीचे मिलता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO ANIMATE ...
आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट कैसे डालें
आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट कैसे डालें
B.      Applying Effects and Presents – Drag and Drop : जैसे ही आप सर्च के आप्शन पर किसी इफ़ेक्ट को सर्च करते हो तो आपको कुछ आप्शन दिखें जाते है, आप उसमे से किसी एक को चुने, जिसके लिए सबसे अच्छा तरीका ड्रैग और ड्राप ( Drag and Drop ) माना जाता है. आप इफ़ेक्ट को माउस ( Mouse ) से पकड़ें और उसे खिंचकर आफ्टर इफ़ेक्ट की मुख्य स्क्रीन पर ले आयें. इसी स्क्रीन पर सारा काम होता है.

C.      Applying Effect and Presents – Right Click : आफ्टर इफ़ेक्ट में किसी विडियो, ग्राफ़िक या एनीमेशन में इफ़ेक्ट देना का एक और तरीका है जिसके लिए आप स्क्रीन पर राईट क्लिक ( Right Click ) करें. इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखाई जाती है आप उसमे से “ Effect ” पर जाएँ और अपने पसंदीदा इफ़ेक्ट को चुनें.
How to Use Effects in After Effect
How to Use Effects in After Effect
D.      Applying Effect and Presents – Menu Bar : अगर आप ऐसे चाहे तो स्क्रीन के मेनू बार ( Menu Bar ) में जाकर भी इफ़ेक्ट को चुन सकते हो. मेनू बार में आपको “ Effect ” का आप्शन दिया जाता है. आप उसपर क्लिक करें और वहाँ से जैसा चाहे इफ़ेक्ट चुन सकते है.
आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट डालें
आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट डालें
इफ्फेक्ट कंट्रोल पैनल ( Effect Control Panel ) : जब आप इफ़ेक्ट को डाल देते है तो आपको प्रोजेक्ट पैनल ( Project Panel ) के साथ में इफ़ेक्ट कंट्रोल पैनल ( Effect Control Panel ) मिलता है. जैसे ही आप इसपर क्लिक करते हो तो ये आपको आपके द्वारा चुने हुए इफेक्ट्स को तालिका में दिखाता है. यहाँ आप इफ़ेक्ट को मॉडिफाई ( Modify ) कर सकते हो, उसे थोडा बदल सकते हो. जिसके लिए आप किसी बार का इस्तेमाल करें जैसेकि हिस्टोग्राम ( Histogram ). इसमें आपको हर इफ़ेक्ट उसकी वैल्यू के अनुसार दिखाया जाता है. आप जिस चाहे कम या ज्यादा कर सकते हो. जैसे जैसे आप इफ़ेक्ट को बदलते हो, साथ में आपको बदलाव दिखाया भी जाता है.


आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट को खोजने और उनको इस्तेमाल करने के अन्य तरीको को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
After Effect mein Effects ka Prayog Istemal
After Effect mein Effects ka Prayog Istemal
After Effect mein Effects Kaise Daalen, आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट कैसे डालें, How to Use Effects in After Effect, After Effect mein Effects ka Prayog Istemal, Effects of After Effects, Effect Control Panel, आफ्टर इफ़ेक्ट में इफ़ेक्ट डालें, Effects, इफेक्ट्स.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT