इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

After Effect Kya Hai | आफ्टर इफ़ेक्ट क्या है | What is After Effect

आफ्टर इफ़ेक्ट ( After Effect )
आफ्टर इफ़ेक्ट ( After Effect ) का इस्तेमाल लगभग 20 सालों से किया जा रहा है, ये एक ऐसा सॉफ्टवेर ( Software ) है जो अच्छी गुणवत्ता ( High Quality ) की विडियो ( Video ), ग्राफ़िक ( Graphic ) और एनीमेशन ( Animation ) बनाने में सहायक होता है. इसीलिए ये आज के समय में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला विडियो इफ़ेक्ट मेकिंग सॉफ्टवेर ( Video Effects Making Software ) माना जाता है. इसका इस्तेमाल आप अनेक तरह से कर सकते हो जैसेकि –
After Effect Kya Hai
After Effect Kya Hai 
आफ्टर इफ़ेक्ट के लाभ ( Benefits of After Effect ) :
-    आप इससे बुरी या अजीबो गरीब दिखने वाली विडियो को भी अच्छा बना सकते हो.

-    और चाहो तो अच्छी भी विडियो को अजीब बना सकते हो.

-    इसका इस्तेमाल आप विडियो, ग्राफ़िक में अलग अलग तरह के रंग देने के लिए भी कर सकते हो.

-    ये लगभग हर तरह की विडियो में कार्य कर सकता है और उन्हें बना सकता है.

-    आफ्टर इफ़ेक्ट में आपको कार्य करने के लिए इतने सारे टूल्स ( Tools ) और आप्शन मिलते है जिनकी मदद से आप न जाने कितने तरह के इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हो और उन्हें बना सकते हो.

-    इन आप्शन और टूल से आप अपनी पसंद का जैसा इफ़ेक्ट डालना चाहो डालें, देखने में वो बिलकुल वास्तविक ही लगता है.

-    आप इसे एक फोटोशॉप ( Photoshop ) से भी अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते हो.

-    इसकी इन्ही सब खासियतों के कारण आफ्टर इफ़ेक्ट का इस्तेमाल फिल्म इंडस्ट्री ( Film Industry ) में भी बहुत किया जाता है. इसका कारण इसमें दिया जाने वाले हजारों इफ़ेक्ट है.
आफ्टर इफ़ेक्ट क्या है
आफ्टर इफ़ेक्ट क्या है
-    अगर आप स्क्रीन कम्पोजीशन ( Screen Composition ) करना चाहते हो तो आफ्टर इफ़ेक्ट में ये भी संभव है.

-    इसका इस्तेमाल आप डिजाईन ( Design ) और एनीमेशन प्लेटफॉर्म ( Animation Platform ) के रूप में भी कर सकते हो.

-    आफ्टर इफ़ेक्ट में असंख्य अदभुत ड्राइंग ( Drawing ), एक्सप्रेशन ( Expression ), मोशन ( Motion ), एनीमेशन ( Animation ), ग्राफ़िक ( Graphics ) और 3डी ( 3D ) आप्शन दिए जाते है.

आफ्टर इफ़ेक्ट की इतनी सारी खासियत सुनकर आप भी जरुर इसका इस्तेमाल करने के बारे में विचार कर रहे होगे. किन्तु पहली बार इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होता है. एक बार इसका इस्तेमाल करने के बाद ये शत प्रतिशत आपका सबसे पसंदीदा सॉफ्टवेर बन जाएगा. तो आइये जानते है कि पहली बार आफ्टर इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने वालों को किन बातों का ध्यान रखना होता है.

आफ्टर इफ़ेक्ट को सिखने की प्रक्रिया को हम 4 भागों में बाँट सकते है :
What is After Effect
What is After Effect
1.       इफेक्ट्स ( Effects in After Effect )        CLICK HERE TO KNOW MORE ABOUT EFFECTS IN AFTER EFFECT

2.       एनीमेशन ( Animation )          CLICKHERE TO KNOW MORE ABOUT ANIMATION IN AFTER EFFECT 

3.       कयिंग ( Keying )          CLICK HERE TO KNOW MORE ABOUT KEYING IN AFTER EFFECT

4.       मास्क, पारदर्शिता ( Mask and Transparency )          CLICK HERE TO KNOW MORE ABOUT MASK AND TRANSPARENCY IN AFTER EFFECT


आफ्टर इफ़ेक्ट, इसके लाभ और इसे इस्तेमाल करने के अन्य तरीकों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
After Effect for Beginners
After Effect for Beginners
After Effect Kya Hai, आफ्टर इफ़ेक्ट क्या है, What is After Effect, After Effect Full Guide, After Effect ka Istemal Kaise Karen, After Effect, आफ्टर इफ़ेक्ट, After Effect ke Laabh, After Effect for Beginners.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

  1. Kya adobe premiere pro ka kam hum after effect me kar sakte hai

    ReplyDelete

ALL TIME HOT