इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Baalon ke Swasthya ke Liye Prakratik Tarike | बालों के स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक तरीके | Natural Remedies for Healthy Hairs

मुल्तानी मिट्टी ( Multani Clay ) :
जिस प्रकार मुल्तानी मिट्टी मुलायम, मजबूत और ठंडी होती है उसी प्रकार इसके प्रयोग से बालों को भी मजबूती, चमक और खूबसूरती मिलती है. इसके इस्तेमाल के लिए आप 100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी को एक बड़े से कटोरे में भिगोकर रख दें. क्योकि ये पत्थर के टुकड़ों के रूप में मिलती है तो इसे पानी में घुलने में थोडा समय लगता है. जब ये पानी में घुल जाएँ तो आप इसे अच्छी तरह मिलकर अपने बालों में लगायें. फिर इसे आप सुखाने के लिए धुप में बैठ जाएँ और सुखने के बाद ठन्डे पानी से इसे साफ़ कर लें. क्योकि मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है तो आप जब आप इसे लगते है तो आपको सिर में ठंडक, शीतलता और हल्केपन का अहसास होता है. CLICK HERE TO KNOW AAYURVEDIC REMEDIES FOR SMOOTH AND SILKY HAIR ...
Baalon ke Swasthya ke Liye Prakratik Tarike
Baalon ke Swasthya ke Liye Prakratik Tarike
आंवला ( Myrobalan ) :
आंवला बालों के स्वस्थ रखने के साथ साथ त्वचा, आँखों और पेट के भी अन्य रोगों को दूर करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले आंवले को सुखाकर उसका मोटा चूर्ण बना लें. इसके बाद आप इसे किसी बर्तन डाल लें और ऊपर से इसमें इतना भांगरा डाल दें कि आंवलें डूब जायें. अब आप इससे किसी पतली चुन्नी में छान लें और सूखने के लिए रख दें. जब ये सुख जाएँ तो एक डब्बे में डालकर रख लें. आप इस चूर्ण का प्रतिदिन 3 ग्राम से 5 ग्राम की मात्रा में ताजे पानी के साथ सेवन करें. इससे आपके बाल मुलायम तो होंगे ही साथ ही इनका असमय पर सफ़ेद होना भी बंद हो जायेगा. इस उपाय को पुरुष और स्त्री दोनों अपना सकती है. CLICK HERE TO KNOW HOME REMEDIES FOR LONG AND BLACK HAIR ...
बालों के स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक तरीके
बालों के स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक तरीके
त्रिफला ( Triphala ) :
1.       त्रिफला बालों को सफ़ेद होने से रोकता है साथ ही ये आपकी आँखों के लिए भी लाभदायक है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका चूर्ण बनाना होता है. जिसके लिए आप इसे सुखा कर पीस लें. इसके बाद आप इसमें भांगरा के रस को डालकर 3 उबाल दें. इसके बाद आप इसे एक बार फिर सूखने के लिए रख दें. जब ये सुख जाएँ तो आप इसका प्रतिदिन 2 ग्राम की मात्रा में सेवन करें.

2.       अगर आपको बालों के झड़ने की समस्या है तो आप त्रिफला के 5 ग्राम चूर्ण में ¼ ग्राम लौह भस्म मिलकर प्रतिदिन सुबह शाम दूध के साथ लें. जल्द ही आपको आपकी समस्या से मुक्ति मिलेगी.  CLICK HERE TO KNOW DAILY COMMON REMEDIES FOR THICK AND STRONG HAIR ...
Natural Remedies for Healthy Hairs
Natural Remedies for Healthy Hairs
गुडहल (Hibiscus ) :
गुडहल का इस्तेमाल बालों को लम्बे करने के लिए किया जाता है. इसलिए आप भी इसके 2 – 4 फूलों का रस निकालें और उसी मात्रा में जैतून का तेल लें. अब आप इन्हें मिलाये और पकने के लये आग पर रख दें. जब आपको लगे कि इसमें से सारा पानी उड़ चूका है तो आप इसको एक शीशी में डाल लें. ये आपके तेल की तरह बन जाता है, जिसे आप रोजाना नहाने के बाद इस्तेमाल करें, साथ ही आप इसी तेल से सप्ताह में एक बार अपने सिर की मालिश भी जरुर करायें. 

एलो वीरा ( Aloe Vera ) :
एलो वीरा का इस्तेमाल त्वचा को खुबसूरत बनाने के साथ साथ बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. इसमें मौजूद तत्व और एंटी ओक्सिडेंट से बालो को नमी प्राप्त होती है और वे सुन्दर और कोमल हो जाते है. इसके अच्छे इस्तेमाल के लिए आप इसका जेल बना लें. CLICK HERE TO KNOW HOW CURD IS USEFUL FOR THE GROWTH OF HAIR ...
Aanvala Trifla Aloe Vera Gudhal Sundar Keshon ke Liye
Aanvala Trifla Aloe Vera Gudhal Sundar Keshon ke Liye
एलो वीरा जेल बनाने की विधि : एलो वीरा का जेल बनाने एक लिए आप कुछ एलो वीरा के टुकडें लें. अब आप उन्हें बीच में से तोड़ें, आपको इसमें से कुछ चिपचिपा सा पदार्थ निकलता हुआ दिखाई देगा. आप इसे किसी बर्तन में निकल लें. बाद में आप इसमें थोडा सा पानी मिला लें ताकि ये सिर में लगने के लायक हो जाएँ. इसके बाद आप इसे अपने सिर में लगायें और लगभग 1 घंटे के बाद आप सिर को शैम्पू से साफ़ कर लें.


बालों को मजबूत, चमकदार और घना बनाने के अन्य उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
स्वस्थ केशों के लिए मुल्तानी मिटटी
स्वस्थ केशों के लिए मुल्तानी मिटटी
Baalon ke Swasthya ke Liye Prakratik Tarike, बालों के स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक तरीके, Natural Remedies for Healthy Hairs, Multaani Mitti, Aanvala Trifla Aloe Vera Gudhal Sundar Keshon ke Liye, स्वस्थ केशों के लिए मुल्तानी मिटटी.


YOU MAY ALSO LIKE  
- रसोई गैस का सुरक्षित प्रयोग

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT