इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Mulayam Majbut Lambe Baalon ke Aayurvedic Tarike | मुलायम मजबूत लंबे बालों के आयुर्वेदिक तरीके | Aayurvedic Remedies for Soft Strong Long Hair

सुन्दर चमकदार बालों के आयुर्वेदिक उपाय 
सुन्दर और चमकदार बालों को पाने के लिए बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले अनेक तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते है, जिनमे होने वाला केमिकल उनके बालो को लाभ की जगह नुकसान पहुँचाने लगता है. इसलिए आपने बालों की देखभाल करने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते है. आयुर्वेदिक उपायों से आपको शत प्रतिशत लाभ मिलता है, साथ हही आपको किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होता. नीचे आपको केशो को लम्बे, मजबूत और सिल्की बनाने के उपाय बताये गये है आप इनमे से जिन्हें चाहे अपनाकर लाभ उठा सकते हो. CLICK HERE TO KNOW HOME REMEDIES FOR LONG AND BLACK HAIR ...
Mulayam Majbut Lambe Baalon ke Aayurvedic Tarike
Mulayam Majbut Lambe Baalon ke Aayurvedic Tarike
सामग्री :
शिकाकाई     -     25 ग्राम
आंवला       -     25 ग्राम ( सुखा )
पानी         -     500 ग्राम

विधि : इसके लिए आप सबसे पहले 25 ग्राम आंवला और 25 ग्राम सुखा शिकाकाई लें और उसे पिंस लें इसके बाद आप इसे 500 ग्राम पानी में मिलाकर रात भर भिगने के लिए रख दें. जब आप सुबह उठते हो तो आप इसे निकालें और अच्छी तरह मसल लें और इसे किसी कपडें में छान लें.

अब आप इस पानी को अपने सिर में तेल की तरह जड़ों तक लगायें ताकि ये आपके बालों की जड़ को मजबूत कर सकें. आप इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को धों कर नहा लें. इस उपाय से आपके बाल घने, लम्बे, मुलायम और चमकदार होते है. CLICK HERE TO KNOW NATURAL REMEDIES FOR SMOOTH AND SILKY HAIR ...
मुलायम मजबूत लंबे बालों के आयुर्वेदिक तरीके
मुलायम मजबूत लंबे बालों के आयुर्वेदिक तरीके
सामग्री :
आंवला       -     250 ग्राम
शिकाकाई     -     250 ग्राम
हेना         -     250 ग्राम
भृंगराज       -     250 ग्राम
पानी         -     1 कप ( हल्का गर्म )

विधि : बालों को लम्बा, काला, चमकदार और मुलायम बनाने के लिए आप उपरलिखित सभी सामग्रियों को एक बर्तन में मिला लें और एक मिश्रण तैयार करें. अब आप इसमें थोडा हल्का गर्म पानी मिलायें. आप इसे थोडा सा फिर से मिलायें और फिर इसे अपने बालों की जड़ों पर लगायें. आप इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर ठन्डे पानी और शम्पू के साथ इसे धो लें.

सामग्री :
शिकाकाई     -     250 ग्राम
आंवलें        -     200 ग्राम
कपूर कचरी   -     100 ग्राम
नागरमोथा    -     100 ग्राम
कपूर गिरी    -     40 ग्राम
रीठे की गिरी  -     40 ग्राम
CLICK HERE TO KNOW DAILY COMMON REMEDIES FOR THICK AND STRONG HAIR ...
Aayurvedic Remedies for Soft Strong Long Hair
Aayurvedic Remedies for Soft Strong Long Hair
विधि : आप ऊपर लिखी सभी सामग्रियों को मिलाकर उन्हें पीस लें और इनका चूर्ण तैयार कर लें. इसके बाद आप इस मिश्रण की 50 ग्राम मात्रा को लें और इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें, आप इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगायें. इसके सुख जाने पर आप गर्म पानी से इन्हें अच्छी तरह साफ़ करें. इससे आपके बाल मुलायम हो जाते है और बालों की सारी जूं और लिख मर जाती है.

सामग्री :
गुडहल के पत्ते       -     10 से 15
बर्रे का छत्ता        -     25 ग्राम
नारियल तेल         -     ½ लीटर

विधि : आप उपरलिखित सामग्री को मिलकर हलकी आंच पर उबालते रहें. जब आपको लगे कि छत्ता काला हो रहा है तो आप तेल को आग से आंच से उतर लें. जब ये तेल ठंडा हो जाएँ तो आप इसे एक शीशी में डालकर अपने पास रखें. आप इस तेल को प्रतिदिन अपने सिर पर लगायें और हो सके तो हल्की हल्की मालिश भी करें. इससे आपके सिर का गंजापन दूर होगा. CLICK HERE TO KNOW HOW CURD IS USEFUL FOR THE GROWTH OF HAIR ...
चमकदार और मुलायम बाल पाने के प्राकृतिक नुस्खे
चमकदार और मुलायम बाल पाने के प्राकृतिक नुस्खे
सामग्री :
ग्लीसरीन     -     2 चम्मच
दही         -     100 ग्राम
सिरका       -     2 चम्मच
नारियल तेल   -     2 चम्मच

विधि : सबसे पहले आप एक बड़े से कटोरे में 100 ग्राम दही लें और उसमे सिरका, नारियल तेल और ग्लीसरीन डालकर मिला लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब आप इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगायें, इसके लिए आप अपने हाथों की उँगलियों का प्रयोग करें. आप इस पेस्ट को इसी तरह आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर साफ़ पानी से अपने बालों को भी साफ़ कर लें.  


बालों को मुलायम, लंबा और शानदार बनाने के अन्य उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Bejan Baalon me Jaan Laane ke Upay
Bejan Baalon me Jaan Laane ke Upay
Mulayam Majbut Lambe Baalon ke Aayurvedic Tarike, मुलायम मजबूत लंबे बालों के आयुर्वेदिक तरीके, Aayurvedic Remedies for Soft Strong Long Hair, चमकदार और मुलायम बाल पाने के प्राकृतिक नुस्खे, Get Smooth Silky Shiny Hair Naturally, Baalon ki Dekhbhal, Baalon ki Raunak Bdhhane ke Tarike, Bejan Baalon me Jaan Laane ke Upay.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT