इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Online Voter Id Naam Janmtithi Pataa Badlen | ऑनलाइन वोटर आईडी नाम जन्मतिथि पता बदलें | How to Update Online Voter Id Name DOB Address

वोटर आई.डी में ऑनलाइन डेट ऑफ़ बर्थ, नाम और पता कैसे बदलें (How To Change Name, Date Of Birth And Address Online In A Voter I.D.)

आपका वोटर आई.डी आपका पहचान पत्र होता है. इसी की वजह से आप अपनी पसंद का उम्मेदवार चुनकर उसे चुनाव जिताते हैं और फिर वो आपके लिए विकास के कार्य करता है. ये आई.डी आपकी नागरिकता का सुबूत भी है तो इसमें दी गयी जानकारी का सही होना बहुत आवश्यक है. अगर आपके वोटर कार्ड में कोई भी गलती रह गई है तो आसानी से आप उसे ऑनलाइन अपडेट करके वो गलतियाँ ठीक भी कर सकते हैं.  ऑनलाइन अपनी वोटर आई.डी में हुई किसी भी गलती को ठीक करने के लिए आप निम्न बातों को प्रयोग में ला सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW HOW TO APPLY FOR VOTER ID CARD ONLINE ...
Online Voter Id Naam Janmtithi Pataa Badlen
Online Voter Id Naam Janmtithi Pataa Badlen
सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें (Click This Website First) :
वोटर आई.डी में अपनी कोई भी निजी जानकारी अपडेट करने के लिए यानि बदलने के लिए आपको www.nvsp.in वेबसाइट पर जाना होगा. ये नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (National Voter Service Portal) की वेबसाइट है. इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपनी वोटर आई.डी में कोई भी फेरबदल कर सकते हैं.

अब स्क्रीन पर प्रदर्शित ऑप्शन में से एक चुनें (Choose From Options Displayed On The Screen) :
आपकी स्क्रीन पर अब 6 ऑप्शन होंगे जो निम्नलिखित है - 

·         Search Your Name In Electoral Roll

·         Apply Online for Registration of New Voters

·         Apply Online for Registration of Overseas Voters

·         Correction of Entries in Electoral Roll

·         Know Your Both AC and PC

·         Know Your BLO, ERO and DEO
ऑनलाइन वोटर आईडी नाम जन्मतिथि पता बदलें
ऑनलाइन वोटर आईडी नाम जन्मतिथि पता बदलें
वोटिंग कार्ड में बदलाव के लिए आप 4th आप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको अगले विंडो पर ले जाया जाएगा. जहाँ आपको वोटिंग कार्ड से सम्बंधित कुछ फॉर्म दिए होंगे.

अपने वोटिंग कार्ड में ऑनलाइन बदलाव हेतु आप FORM 8 पर क्लिक करें. आपके सामने एक फॉर्म 8 खुल जाएगा. उस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी है. 


अपनी जानकारी ध्यान से पढें (Read Your Details Carefully) :
वोटर आईडी में आपकी जो भी जानकारी दर्ज है वो इन्टरनेट पर प्रदर्शित कर दी जायेगी और फिर आप अपनी निजी जानकारी में से गलतियाँ ढूंढ पायेंगे. गलतियाँ ढूँढ कर आप उन्हें एक पेज पर नोट कर लें ताकि हम उन्हें बाद में चेंज कर सकें. अब आपको ठीक पहले पेज पर वापस जाकर “Correction Of Entries In Electoral Roll” का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. वेबसाइट पर दोबारा एक नया फॉर्म प्रदर्शित होगा. ये फॉर्म-8 है.
How to Update Online Voter Id Name DOB Address
How to Update Online Voter Id Name DOB Address

फॉर्म-8 भरें (Fill Form-8) :
-    फॉर्म 8 खुलते ही सबसे पहले अपना राज्य और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) सेलेक्ट करें.

-    अब अपना नाम व उपनाम भरें.

-    निर्वाचन नामावली का भाग संख्या भरें व उस भाग में क्रम संख्या भरें. ये दोनों जानकारियाँ आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से ढूंढ सकते हैं.

-    अब अपना लिंग भरें.

-    1 जनवरी को जो आपकी उम्र हुई है अब वो भरें.

-    अपने पिता/माता का नाम भरें.

-    जन्म तिथि, एड्रेस, डिस्ट्रिक्ट इत्यादि भरें.

-    अगर आप अपना फोटो बदलना चाहें तो उसे अपलोड करें.

-    जो भी बदलाव आप अपने वोटर आई.डी में चाहते हैं उन सबका वर्णन निचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में करें.
Internet se Pahchan Patra mein Badlaav Kaise Karen
Internet se Pahchan Patra mein Badlaav Kaise Karen
-    अपनी ए-मेल आईडी और फोन नंबर भर कर फॉर्म सबमिट करें.

आपके द्वारा दी गई जानकारी का स्टेटस आप कभी भी चेक कर सकते हैं. आपकी वोटर आईडी अपडेट होंने पर व फॉर्म सबमिट होने पर एक नोटिफिकेशन आपकी ई-मेल आईडी व दिये गए फोन नंबर पर भेज दी जायेगी.


वोटिंग कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या किसी भी अन्य जरूरी कागजात में ऑनलाइन बदलाव या उसे बनवाने की प्रक्रिया को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Update Voting Card Online
Update Voting Card Online
Online Voter Id Naam Janmtithi Pataa Badlen, ऑनलाइन वोटर आईडी नाम जन्मतिथि पता बदलें, How to Update Online Voter Id Name DOB Address, Internet se Pahchan Patra mein Badlaav Kaise Karen, Update Voting Card Online, Voter Information ECI, Change Voting ID Details, Apply Voting Card Online, Correction Of Entries In Electoral Roll, Pahchan Patra, पहचान पत्र, NVSP.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT