इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Ghar par Banayen Apna Prakratik Deodorant | घर पर बनायें अपना प्राकृतिक बदबू दूर करने वाला | Make Your own Natural Deodorant at Home

बनाएं अपना परफ्यूम ( Make Perfume at Home )
आजकल लगभग हर व्यक्ति इत्र का इस्तेमाल करता है ताकि आपके शरीर से पसीने की बदबू ना आयें, कुछ परफ्यूम का इस्तेमाल लड़कियों को पटाने और अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भी करते है. किन्तु इनमे कुछ ऐसे केमिकल मिलाएं जाते है जिनके अधिक इस्तेमाल से आपके शरीर को हानि पहुँच सकती है. साथ ही अगर इन डिओडोरेंट की बूंद आपकी आँखों में चली जाएँ तो आपकी आँखे तक खराब हो जाती है. इसीलिए आपको हर डिओडोरेंट की बोतल के पीछे लिखा मिलता है कि “ इसे सावधानी से इस्तेमाल करें और अपनी आँखों में या मुंह में इसे ना जाने दें. “

इसका यही मतलब हुआ कि ये खतरनाक भी हो सकता है. किन्तु अगर हम आपको कहें कि आप अपना परफ्यूम अपने घर पर प्राकृतिक रूप से बना सकते हो जिससे आपको किसी भी तरह का खतरा नहीं होता. तो क्या आप जानना चाहेंगे कि घर पर इत्र कैसे बनाया जाता है. अगर हाँ तो आप इस पोस्ट को पढ़ते रहियें क्योकि आज हम आपकोये बताने जा रहे है कि घरेलू इत्र कैसे बनाया जाता है. CLICK HERE TO KNOW आकर्षक कैसे दिखें ...
Ghar par Banayen Apna Prakratik Deodorant
Ghar par Banayen Apna Prakratik Deodorant
सामग्री ( Ingredients ) :
-   सिरका                  : 1/3 कप

-   पानी                    : 1/3 कप

-   लौंग                    : 3

-   निलगिरी की पत्तियाँ      : 4 - 5

-   पुदीने की ताज़ी पत्तियाँ    : 3 – 4

-   धनिया                  : आधा चम्मच

-   दालचीनी का पाउडर        : 1 ग्राम

विधि ( Process ) :
सबसे पहले आप पानी और सिरके को बराबर मात्रा में लें और इसे अच्छी तरह से मिला लें, इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से उबाल लें. जब तक ये उबलता है तब तक आप एक बड़ी कटोरी में 3 लौंग, 4 निलगिरी की पत्तियाँ, थोडा सा धनिया, 1 ग्राम दालचीनी का चूर्ण और 3 – 4 पुदीने की ताज़ी पत्तियाँ डाल लें. CLICK HERE TO KNOW साफ़ और आकर्षक त्वचा कैसे पायें ...
घर पर बनायें अपना प्राकृतिक बदबू दूर करने वाला
घर पर बनायें अपना प्राकृतिक बदबू दूर करने वाला
जब सिरका और पानी उबलने लगे तब आप तैयार सामग्री को उसमे दाल दें और अच्छी तरह से मिलाएं. कुछ देर बाद आप गैस को बंद कर दें और घोल को ठंडा होने दें. जब घोल ठंडा हो जाएँ तो आप घोल को एक बर्तन में छान लें और बर्तन को बंद करके इसे फ्रीज में रख दें. इस तरह से आपका परफ्यूम तैयार हो जाता है.

प्रयोग ( Use ) :
इस घोल का इस्तेमाल आप रोज नहाने के बाद उन स्थानों पर करें जहाँ पसीना और पसीने की बदबू आती है. इस घोल के प्रयोग के बाद आपके शरीर से दुर्गन्ध तो दूर होती ही है साथ ही आपको हल्की हल्की मीठी सुगंघ भी आती है. इस घोल का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इससे आपकी त्वचा को किसी तरह की हानि का खतरा नहीं होता है. इस तरह ये घोल पूरी तरह से सुरक्षित है.

शरीर की दुर्गन्ध, कार की गंध या बाथरूम की बदबू को दूर करने के अन्य घरेलू उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Make Your own Natural Deodorant at Home
Make Your own Natural Deodorant at Home
Ghar par Banayen Apna Prakratik Deodorant, घर पर बनायें अपना प्राकृतिक बदबू दूर करने वाला, Make Your own Natural Deodorant at Home, Apna Itr Khud Kaise Bnayen, घर पर निर्मित परफ्यूम, Shrir ki Durgandh Dur Karne ke Liye Home Made Deo, Process of Making Percume at Home, Perfume, Deodorant, Badbu Dur Karne Vaala



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT