इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Kaanun Jo Nhi Pahanne Deta Ladkiyon ko Underwear | कानून जो नहीं पहनने देता लड़कियों को अंडरवियर | A Law which Stops Girls to Wear Underwear

कानून जो नहीं पहनने देता महिलाओं को अंडरवियर ( Law Which Don’t Allow Women to Wear Panty ) :
पूरी दुनिया में जहाँ महिलाओं के विकास, उनकी आजादी और उनको एक उंचा दर्जा देने की बात होती है वहीँ आज भी कुछ ऐसी जगहें है जहाँ महिलाएं आज भी पूरी आजादी से नहीं जी सकती. आप सब ने कई बार सूना होगा कि इस देश में महिलायें बाहर नहीं घूम सकती, किसी देश में कुछ महिलायें अपना मुहँ नहीं दिखा सकती, तो कुछ में उन्हें पुरे शरीर को ढके रखना पड़ता है किन्तु क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश में महिलायें अंडरवियर तक नही पहन सकती? शायद नहीं, लेकिन ऐसे देश है जहाँ ऐसा होता है और आज हम आपको इन देशों से अवगत कराने वाले है. CLICK HERE TO KNOW इस गाँव में ब्रा उतारकर जाती है लकड़ियाँ ... 
Kaanun Jo Nhi Pahanne Deta Ladkiyon ko Underwear
Kaanun Jo Nhi Pahanne Deta Ladkiyon ko Underwear
आधुनिक दुनिया का श्राप ( Curse for Modern World ) :
इस दुनिया में हमारे साथ कुछ ऐसे देश भी हैं जहां महिलाएं चाहते हुए भी अंडरवियर नहीं पहन सकती हैंयह कानून एक श्राप के रूप में वहां आज भी लागु हैंजिन देशों मे ये कानून लागू है उनमे कजाकिस्तानरूस और बेलारूस जैसे देश शामिल हैंइन देशों में लड़कियों को अंडरवियर या पैंटी पहनने पर पाबंदी हैंमहिलाएं किसी भी कारण से अंडरवियर नहीं पहन सकती हैं.

ऐसे में यहाँ की स्त्रियाँ बिना अन्तःवस्त्र के ही रहती हैद्वितीय विश्व युद्ध के बाद सोवियत रूस के 16 टुकड़े हुए थे जिनसे कजाकिस्तानबेलारूस और रूस जैसे देश अस्तित्व में आये थेऐसा नहीं हैं कि वहां की महिलाओं ने इस कानून पर आंदोलन या विरोध नही किया लेकिन सरकार की कानों पर जूं ही नहीं रेंगी और उन्होंने महिलाओं की मांग को ठुकरा दिया. CLICK HERE TO KNOW भारत की इन जगहों पर भारतीय नहीं जा सकते ... 
कानून जो नहीं पहनने देता लड़कियों को अंडरवियर
कानून जो नहीं पहनने देता लड़कियों को अंडरवियर
अंडरवियर पहनने को रोकने वाला कानून ( Law that does not Permit Women to wear Underwear ) :
इन देशों में ये अनोखा कानून साल 2011 में बनाया गया थाजिसके अनुसार महिलाओं पर लेस वाले अंडरवियर पहनने पर रोक लगा दी गई थी और आप यह जानकर और भी आश्चर्यचकित रह जायेगें कि यह कानून आज के आधुनिक समाज में भी जीवित हैंइन 3 देशों में लेस वाले अंडरवियरों के उत्पादनबिक्री और आयात पर पूरी तरह से रोक है अगर कोई भी इन्हें खरीदता या बेचता हुआ दिख जाता है तो उसके लिए सजा का भी प्रावधान है.

दुनिया के ऐसे ही रोचक तथ्यों और सत्यों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
A Law which Stops Girls to Wear Underwear
A Law which Stops Girls to Wear Underwear

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT