इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Iss Gaanv mein Bra Utarkar Jati Hai Ladkiyan | इस गांव में ब्रा उतारकर जाती है लड़कियां | Girls Comes in This Village to Leave Their Bra

इस गाँव में लकड़ियों को ब्रा उतर कर जाना पड़ता है ( Girl Leaves Their Bra in this Village )
आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बतायेगे जहां लडकियाँ अपनी ब्रा उतार कर जाती हैं. जी हाँआपने दुनिया में बहुत सारी जगहें देखी होंगी किन्तु इस जगह के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो क्योकि दुनिया बहुत बड़ी है, बेशक आपने इसके अनेक चक्कर लगायें होंगे किन्तु फिर भी कुछ जगहें ऐसी है जिनके बारे में आप जान तो क्या सुन भी नहीं पाते. उन्ही में से एक जगह हैं न्यूज़ीलैंड ( New Zealand ) के सेंट्रल ओटैगो ( Central Otego ) में स्थित कार्डरोना ब्रा फेंस ( Cardrona Bra Fence ) नामक पर्यटक स्थल. CLICK HERE TO KNOW लड़कियां स्वच्छता के लिए अपनाएं पैंटी लाइनर ...
Iss Gaanv mein Bra Utarkar Jati Hai Ladkiyan
Iss Gaanv mein Bra Utarkar Jati Hai Ladkiyan
आजकल यहाँ बहुत भीड़ लगी रहती हैं किन्तु एक समय ऐसा भी था जब कोई इसके बारे में जानता तक नहीं था और ना ही यहां कोई आता जाता था. लेकिन फिर यह जगह अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सबकी नजरों में आई और आज ये दुनिया की कुछ ख़ास जगहों में से एक है. इस जगह के प्रसिद्ध होने के पीछे जो कहानी हैं वो भी बहुत ही मजेदार और हैरान कर देने वाली हैं.

साल 1999 में आया यह शहर ख़बरों में ( In 1999, this City Came in Limelight ) :
साल 1999 में क्रिसमस् और न्यू ईयर के दौरान इस जगह की बाड़ी ( Fence ) पर 4 ब्रा बंधी हुई मिली. इसके पीछे बहुत ही मजेदार कहानी हैं यहां के लोग कहते हैं कि पास में ही एक पब हैं जहां कुछ औरतें न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आयी थीउन्होंने पब में खूब शराब पी और शराब के नशे में चूर होकर उन्होंने अपनी ब्रा यहां बांध दी होंगी. धीरे धीरे इन ब्रा की गिनती बढ़ती ही चली गयी. जब फरवरी 2000 में यहाँ ब्रा की गिनती की गयी तो वो 4 से बढ़कर 60 हो गयी थी. यहां रहने वाले किसी भी इंसान को ये जानकारी नही थी कि ऐसा कौन और क्यों कर रहा हैं और रातों रात इतनी ब्रा कहां से आ जाती हैंलेकिन समय के साथ यहां ब्रा की संख्या बढ़ती ही चली गयी और अब दूर दूर से पर्यटक इस बात का आनंद लें यहाँ आते हैं. अब इस फेंस की हालत ये हैं कि इस पर बस ब्रा ही ब्रा नजर आती हैं. इस फेंस पर ब्रा के अलावा आपको कुछ भी नजर नही आयेगा. CLICK HERE TO KNOW माहवारी और छुआछुत का आधार ... 
इस गांव में ब्रा उतारकर जाती है लड़कियां
इस गांव में ब्रा उतारकर जाती है लड़कियां
लग गए हैं ब्रा के ढेर ( Collection of Bra ) :
साल 2000 के अंत तक यहां ब्रा की संख्या इतनी अधिक हो गयी थी कि यहां ब्रा के ढेर लग गए थे. साल 2000 के अक्टूबर में क्वीनसलैंड लेक्स ( Queensland Lax ) जिले की सरकार ने कुल 1500 ब्रा यहां से हटवाई थीलेकिन यह जगह लोगों के बीच इतनी ज्यादा प्रसिद्ध हो गयी थी कि यहां कुछ दिनों बाद फिर से ब्रा की संख्या बढ़ने लगी. कहने का तात्पर्य ये है कि यहाँ ब्रा की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. लेकिन अब सभी इसको एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में देखते है और यहाँ किसी के भी आने या जाने पर कोई रोक टोक नहीं है.

दुनिया की ऐसी ही अन्य रोचक और मजेदार जानकारियों और किस्सों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Girls Comes in This Village to Leave Their Bra
Girls Comes in This Village to Leave Their Bra

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT