हिमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए उपाय ( Tips to Increase Hemoglobin )
हमारे खून में कोशिकाएं
दो तरह की होती हैं एक लाल कोशिका और दूसरी सफ़ेद कोशिका. शरीर में खून की कमी का
मुख्य कारण लाल रक्त कोशिकाओं की कमी है. खून में हिमोग्लोबिन की कमी होने से उसका रंग बदलने लगता है और शरीर में खून
की कमी भी होने लगती है इसी रोग को इंग्लिश में अनीमिया ( Anaemia ) कहते हैं. शरीर के सही तरह से कार्य न करने का कारण भी खून की कमी ही है. जिसकी वजह से अन्य रोग भी शरीर को अपनी चपेट में ले लेते हैं. हिमोग्लोबिन
को बढ़ने में लौह तत्व बहुत आवश्यक होता है. यहाँ घरेलु सब्जियों और फलों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके रोजाना सेवन से हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा अवश्य बढती है. CLICK HERE TO KNOW रक्त विकार कारण और लक्षण ...
Kaise Karen Girte Hemoglobin mein Ijjafa |
- चुकंदर ( Beetroot ) : चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम सलाद के रूप
में इतेमाल करते हैं. इसका जूस बना कर भी पिया
जाता है. चुकंदर में
लौह तत्व की उपस्थिति होती है. सुबह शाम खाने में या फिर जूस के रूप
में रोजाना सेवन किया जाये तो हमारे शरीर में खून की कमी समाप्त होती है.रोजाना
चुकुन्दर का दो ग्लास जूस पीने से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण
होता है, जो शीघ्रता से खून की कमी को दूर करता था.
- टमाटर ( Tomato )
: शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा
बढ़ाने के लिए टमाटर का भी प्रयोग किया जाना चाहिए. टमाटर में
विटामिन सी पाया जाता है जोकि शरीर में हीमोग्लोबिन बढाने में सहायक होता हैं. टमाटर का सेवन सलाद के रूप में और
सब्जियों में करना चाहिए.
- पालक ( Spinach ) : पालक भी लौह तत्व से भरपूर होता हैं इसीलिए खाने में पालक के साग व रायते को शामिल अवश्य करें. पालक के पत्तों का जूस बनाकर रोजाना पीने से भी खून में हिमोग्लोबिन की कमी दूर होती है. CLICK HERE TO KNOW रक्त विकार दूर करने के घरेलू आयुर्वेदिक उपाय ...
कैसे करें गिरते हीमोग्लोबिन में इजाफा |
- राजमा ( Beans )
: राजमा को भी लौह तत्व की खान माना जाता है. ज्यादातर
राजमा को हम दाल के रूप में उपयोग करते हैं. राजमा
को पानी में भिगो कर कच्चा भी खाया जा सकता है. राजमा के निरंतर सेवन से खून में हिमोग्लोबिन संतुलित रहता है.
- सोयाबीन ( Soya bin ) : खून की कमी को पूरा करने में सोयाबीन बहुत अहम स्थान रखता है. आयरन और श्रेष्ठ दर्जे का प्रोटीन सोयाबीन में पाया जाता है. जो लोग एनिमिया से ग्रस्त होते हैं उनकी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है, इसलिए उन लोगों को सोयाबीन साबुत खाने से बचना चाहिए, इसके लिए उन्हें सोयाबीन को पीस लेना चाहिए और दूध बनाकर पीना चाहिए.
- निम्बू ( Lemon ) : नीबूं में विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है नीम्बू का इस्तेमाल हम खाने में डाल कर और शहद के रूप में कर सकते है. नीम्बू पानी पीने से भी हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. एनिमिया जैसी समस्याओं के लिए नीम्बू बहुत कारगर होता है.
- मांसाहार भोजन ( Non Vegetarian Food ) : मछली, अंडा, दूध और पनीर इन सबमे विटामिन बी12 होता है. विटामिन बी12 खून में हीमोग्लोबिन की
मात्रा को बढ़ाने के साथ साथ शरीर को मजबूती प्रदान
करने में मदद करते हैं.
How to Increase Falling Level of Hemoglobin |
- अनार का रस ( Pomegranate Juice ) : खून
में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए रोजाना दिन में दो बार अनार का रस पीना चाहिए. माना जाता है कि अनार के एक दाने
में रक्त का एक बूँद होता है.
- बादाम ( Almond )
: बादाम की सात गिरी को लें और उसे पानी में भीगा दें, दो घंटे बाद उन बादामों के छिलकों को निकाल लें और बादाम का पीसकर अच्छे से पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को रोजाना खाने से शरीर में नया खून
बनता है. बादाम एनिमिया के लिए बहुत लाभप्रद होता है.
- लहसुन ( Garlic )
: खून में
हीमोग्लोबिन की कमी को दूर के लिए लहसुन की चटनी बनाकर भोजन के
साथ सेवन करें. यदि भोजन में लहसुन की मात्रा को ज्यादा कर दिया जाये तो हिमोग्लोबिन
संतुलित रहता है.
- गुड़ ( Jaggery ) : 100 ग्राम गुड़ में 3 मि.ग्रा. लौह तत्व होता है. इसलिए एनिमिया से ग्रस्त लोगो को भोजन के बाद 100 ग्राम गुड़ जरूर खाना चाहिए. एक बात ध्यान
रखें कि गुड़ पुराना होना चाहिए. भोजन के बाद गुड
खाना अपनी आदत बना लें तो यह बहुत लाभप्रद रहता है.
- नियमित व्यायाम ( Regular Exercise ) : हमें नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए, क्योंकि
व्यायाम करने से ना सिर्फ शरीर
स्वस्थ रहता है बल्कि ये शरीर में सभी अंगों की कार्यक्षमता को बढ़ता है और
इसी तरह खून बढाने में भी मदद करता है.
हीमोग्लोबिन बढाने के अन्य
उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
रक्ताल्पता की कमी को पुर करें |
रक्ताल्पता की कमी को पुर करें, Ghrelu Upayon se
Khoon mein Badhayen Hemoglobin, Hemoglobin, Rakt ke Laal Rang ko Kaise Banayen
Rakhen
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment