इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Card Reading Kya Hai Kaise Karen | कार्ड रीडिंग क्या है कैसे करें | How to Do Card Reading and Meaning

कार्ड रीडिंग के दौरान नौ छड़ी के कार्ड का सीधे आने का अर्थ
यदि कार्ड रीडिंग के दौरान यह कार्ड सीधा आता हैं तो इसका अर्थ हैं आपने स्वयं को हर कार्य में जितने के लिए तैयार कर लिया हैं. इस जीत को हासिल करने के लिए आपमें उत्साह, शक्ति तथा सहनशक्ति चरम सीमा पर हैं. यह कार्ड आपके पूर्वानुमानों, बल, बीते हुए कल से शिक्षा प्राप्त करने का, भविष्य के लिए आपकी चिंता का, संदेह, भावात्मक आघात के प्रति सचेत रहने का तथा आपकी जागरूकता का प्रतीक हैं.

नौ छड़ी के कार्ड के उलटे आने का अर्थ
नौ छड़ी के कार्ड का उल्टा आने का अर्थ हैं कि कई बार आपकी अधिक सतर्क रहने के स्वभाव से आपको हानि पहुंच सकती हैं. यह कार्ड व्यक्ति के असंतुलन का, हार कर बैठ जाने का, दूसरों को दोष देने का, अधिक उत्साह का, अभिमान का, तथा गलत को सही बताने की प्रवृति का ध्योतक हैं.

टैरो कार्ड्स का चुनाव करने पर अगर आपके सामने उल्टा नौ छड़ी वाला कार्ड आये और आप उसके इन प्रभावों से बचना चाहते हैं तो इस उपाय को करें. जो की निम्नलिखित हैं.

1.    इस उपाय को करने के लिए एक आसन लें और उसे बिछाकर बैठ जायें.

2.     बैठने के बाद तीन गहरी सांस लें और अपनी परेशानियों के बारे में सोचें. 
Card Reading Kya Hai Kaise Karen
Card Reading Kya Hai Kaise Karen 
3.    इसके बाद अपने सीधे हाथ में मून स्टोन या ग्रीन चुरियन क्रिस्टल   पहन लें.

4.    इसके बाद अपने बायें हाथ में एक हरी या सफेद रंग की एक मोमबत्ती लें.

5.    मोमबत्ती को हाथ में पकड़ने के बाद अपनी इच्छाओं के बारे में सोचें.

6.    इसके बाद मून क्रिस्टल या स्टोन को मून वाटर से ढक दें.

7.    अब थोडा सा मून ऑयल लें और उसे मोमबत्ती पर नीचे से ऊपर की ओर लगायें.

8.    अब मोमबत्ती का स्टैंड लें और उस पर मोमबत्ती को रखकर जला दें.

9.    अब अपनी इच्छाओं पर ध्यान केन्द्रित करें. अगर आपके मन में किसी – भी प्रकार की नकारात्मक सोच आती हैं, तो उससे ध्यान हटाने का प्रयास करें और दुबारा अपनी इच्छाओं पर ध्यान केन्द्रित करें.

10. अब मोमबत्ती के पास मून स्टोन या मून क्रिस्टल रख दें और अपनी इच्छाओं को जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं उन्हें एक कागज पर लिख कर रख लें और अपना मन एकाग्र करने की कोशिश करें.

11. अब जिस कागज पर आपने अपनी इच्छाओं को लिखा था उसे मोमबत्ती की लौ से जला दें.

12. अब मोमबत्ती को या तो पूरी जलने दें या उसे स्निफर से बुझा दें. ध्यान रहे की मोमबत्ती को कभी – भी फूंक मारकर न बुझाएं.

13. अब बची हुई मोमबत्ती और कागज की राख को पानी में प्रवाहित कर दें या इन्हें किसी हरे – भरे वृक्ष के नीचे रख दें. अब मून स्टोन या क्रिस्टल को अपने पास संभालकर कर एक जादुई तथा भाग्यशाली वस्तु के रूप में रख लें.

दस छड़ी का कार्ड -  दस छड़ी का कार्ड व्यक्ति के जीवन के बोझ, उत्पीडन, संघर्ष, प्रतिबंधन, तथा इनके आलावा अतिरिक्त गतिविधियों का प्रतिक हैं. इस कार्ड में अंकित व्यक्ति को देखने से ऐसा लगता हैं कि यह व्यक्ति बोझ उठा रहा हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
कार्ड रीडिंग क्या है कैसे करें
कार्ड रीडिंग क्या है कैसे करें 
टैरो कार्ड्स रीडिंग के दौरान अगर दस छड़ी का कार्स सीधा आता हैं तो इसका मतलब हैं कि आप किसी प्रकार के बोझ के नीचे दब गये हैं या आप एक साथ अनेक कार्यों को करने का अनर्थक प्रयास कर रहें हैं. इस कार्ड के आने का अर्थ हैं कि भविष्य में आपके ऊपर बहुत सारे कार्य को करने का बोझ आने वाला हैं. यह कार्ड आपके जल्दी कार्य को करने की प्रवृति को भी दर्शाता हैं. इस कार्ड के आने का अर्थ हैं कि आप काम तो बहुत सारा करना चाहते हैं लेकिन इन्हें करने के लिए बहुत कम समय भी लगाना चाहते हैं. जिसके कारण आपको हानि भी हो रही हैं. आप इतना सारा काम कर रहें हैं की आपकी दिनचर्या अस्त – व्यस्त हो गई हैं तथा आप बहुत ही जल्दबाजी में हैं. इन कर्यों को सम्पूर्ण करने की आपको इतनी जल्दी हैं कि आपको यह समझ में नहीं आ रहा हैं की आप शुरुआत कहाँ से करें और अंत कहाँ पर करें. इन सब कार्यों को जल्दी करने के पीछे का कारण आपका भय हैं. आपको भय हैं की अगर काम जल्दी खत्म नहीं किया तो आपको जो चाहिये वो नहीं मिलेगा.

दस छड़ी के कार्ड के सीधे आने का अर्थ
इस कार्ड के सीधे आने का अर्थ आपको सिख देना हैं कि आपको उतना ही कार्य करना चाहिए जितना की आपसे हो जाये. ऐसा न हो कि आप सारा काम अपने हाथ में लेकर बैठ जाएँ और आप से एक भी काम पूरा न हो पाये और आपको काम पूरा न हो पाने के कारण हानि का सामना करना पड़े.

काम के बोझ को कम करने के लिए यह कार्ड आपको निर्देश भी देता हैं. काम के बोझ को कम करने के लिए आप अपने काम को अपने साथियों के साथ बाँट सकते हैं. इस कार्ड के आने का अभिप्राय यह भी होता हैं कि आपको अपने साथियों का साथ भरपूर मिलने वाला हैं.
How to Do Card Reading and Meaning
How to Do Card Reading and Meaning
दस छड़ी के कार्ड का उल्टा आने का अर्थ
दस छड़ी वाला कार्ड अगर उल्टा आये तो उसका अर्थ होता हैं कि आप एक संकीर्ण मानसिकता की सोच रखने वाले व्यक्ति हैं. जिसके परिणाम स्वरूप आपको हानि भी हो सकती हैं. आप हमेशा स्वयं को ऊपर रखना चाहते हैं तथा इसीलिए आप दूसरों पर हमेशा आरोप लगाते हैं जो की ठीक नहीं हैं. आपकी इस मानसिकता की वजह से ही आपके आस – पास के लोग आपसे दूर भागते हैं. आपके कार्य पुरे नहीं हो पाते तथा आपके कार्यक्षेत्र की साख खराब होती हैं और आपको अत्यधिक हानि हो सकती हैं. कार्यों में सफलता पाने के लिए आपको लालच नहीं करना चाहिए.

दस छड़ी के कार्ड के उलटे आने पर आप निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं –
1.    इस उपाय को करने के लिए एक एक आसन बिछा लें और उसपर बैठ जाये.

2.    बैठने के बाद तीन गहरी सांस लें और अपने मन तथा मष्तिस्क को एकाग्र करने का प्रयास करें.

3.    अब अपने उलटे हाथ में टरमुलिन क्रिस्टल रखें और उसपर अपना सीधा हाथ रख लें और अपनी परेशानियों के बारे में सोचें.
4.    क्रिस्टल को हाथ में रखने के बाद यह महसूस करें कि आपकी सारी परेशानियां इस क्रिस्टल में समाहित हो रही हैं.
कार्ड रीडिंग में छड़ी का कार्य
कार्ड रीडिंग में छड़ी का कार्य
5.    अब एक काली मोमबत्ती लें और उसके पास क्रिस्टल को रख दें.

6.    अब एक मिनट तक यह सोचें की आपकी सारी समस्याएं दूर हो गई हैं और सब पहले की तरह ठीक हो गया हैं.

7.    इसके बाद मोमबत्ती को उठायें और उस पर बैनिशिंग ऑयल ऊपर से निचे की ओर लगाते हुए गोल – गोल घुमाएँ.

8.    अब इस मोमबत्ती को स्टैंड पर रखकर जला दें.

9.    करीब नौ मिनट तक मोमबत्ती को जलाकर स्निफर से बुझा दें.

10. मोमबत्ती को बुझाने के बाद एक सफेद रंग की मोमबत्ती लें और उसे जला लें.

11. अब मोमबत्ती के पास सफेद फूल रख दें.

12. फूलों को रखने के बाद लोबान की अगरबत्ती लें और उसे मोमबत्ती के पास जला दें.

13. जब अगरबत्ती पूरी जल जाये तो क्रिस्टल को उठा लें और उसे मिटटी में दबा दें.

14.  अब सफेद फूलों को वहां से उठा लें और उन्हें पानी में प्रवाहित कर दें या मिटटी में दबा दें.


15. इस उपाए को करने से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जायेगी  तथा आपकी सोच में सकारात्मकता आएगी.

Tarot Card से संबंधित अन्य किसी सहायता और जानकारी के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है. 
टैरो कार्ड के भविष्य पर प्रभाव
टैरो कार्ड के भविष्य पर प्रभाव
Card Reading Kya Hai Kaise Karen, कार्ड रीडिंग क्या है कैसे करें, How to Do Card Reading and Meaning, कार्ड रीडिंग, Card Reading, Nau Chadi or Das Chadi Card se Jane Bhavishya, Tairo Card ke Jivan par Prabhav, कार्ड रीडिंग में छड़ी का कार्य, Card Reading mein Chadi Ka Kary, टैरो कार्ड के भविष्य पर प्रभाव

YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT