ड्रग छोड़ने के
उपाय ( Remedies to Quit Drug ) :
-
जब भी आपको ड्रग
लेने की तलब लगे तो आप अपने आप को किसी कार्य में व्यस्त कर लें क्योकि ये तलब कुछ
देर के लिए ही उठती है और अगर आप उसी समय इस पर ध्यान न दें तो आप इससे आसानी से
छुटकारा पा सकते हो.
-
आर्ट थेरेपी का
इस्तेमाल करें. ड्रग के अधिक सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क उसे साधारण जीवन से दूर
कर देता है तो उसे दुबारा सामान्य जीवन का अनुभव करने के लिए इस थेरेपी का
इस्तेमाल किया जाता है जिसके अनुसार इन्हें नृत्य दिखाना, ड्रामा दिखाना, संगीत
सुनाना, पार्क में घुमाना, बच्चो के साथ खिलाना और बाहर घुमाने ले जाना जैसे कार्य
करायें जाते है.
आयुर्वेदिक इलाज ( Aayurvedic Treatment of Intoxication ) :
किसी भी नशे या बुरी आदत को छोड़ने के लिए सबसे अच्छा माध्यम आयुर्वेदिक दवायें
होती है क्योकि ये हर समस्या को जड़ से खत्म करते है और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी
नही होता. तो आओ जानते है कि आयुर्वेद की मदद से आप ड्रग कैसे छोड़ सकते हो.
-
इसके लिए आप 2 ग्राम फिटकरी का फुला, 3 ग्राम गोदंती भस्म और 15 पत्ते सत्व
सत्यानाशी के लें और उन्हें पीसकर उनका मिश्रण तैयार कर लें. अब आप एक पान का
पत्ता ले आयें और इस मिश्रण को उस पत्ते के साथ चबायें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT DRUG ...
![]() |
Charas Gaanjha Kaise Chhoden |
-
अगर आप थोड़ी मुलहठी और थोडा शरपुंखा सत्व लेकर पिंस लें और उसका भी मिश्रण
तैयार कर लें. अब आप इसमें थोडा सा कत्था भी मिला लें. आप इसे रोज सुबह नाश्ता
करने के बाद पान के पत्ते पर लगाकर पान की तरह चबायें. इस उपाय को आप कम से कम 15
दिनों तक जरुर अपनायें. आपको शत प्रतिशत लाभ मिलेगा.
-
ड्रग के नशे को छोड़ने के लिए आप 4 ग्राम आमली चूर्ण, 10 ग्राम भुनी हुई सौंफ, 4
ग्राम इलायची के बीज, 4 ग्राम लौंग, 2 ग्राम मधुयष्ठी, 1 ग्राम सोनामाखी भस्म, 10
ग्राम सुखा आंवला, 7 से 8 खजूर और 20 मुनक्का ले कर पीसें और इस मिश्रण को एक
पैकेट में डालकर हमेशा अपने साथ रखें. इसके बाद जब भी आपको किसी भी प्रकार के नशे
तलब उठें तो आप इस मिश्रण की एक चुटकी मुहं में डालें. आप अनुभव करोगे कि धीरे
धीरे आपका मन नशे से दूर होता जा रहा है.
-
अगर किसी व्यक्ति को अफीम के नशे की लत लगी हुई है तो उसे आयुर्वेदिक
विषतुण्डकादि वटी पिलानी चाहियें. पिलाने की मात्रा उसके अफीम लेंने की मात्रा के
बराबर होनी चाहियें. इससे इनकी धीरे धीरे अफीम की चाह खत्म होती है और उनका मन भी
उनके कार्यो में लगाना आरंभ हो जाता है. CLICK HERE TO READ HARMS OF DRUG ...
![]() |
चरस गांझा कैसे छोड़ें |
-
इसी तरह भांग का सेवन करने वाले व्यक्ति को भांग का सेवन करते समय भांग
की मात्रा के बराबर ब्राह्मी बूटी को मिला लेना चाहियें फिर उसका सेवन करना
चाहियें. धीरे धीरे आप भांग की मात्रा कम करते जाएँ और ब्राह्मी बूटी की मात्रा
बढ़ते जाएँ. निश्चित रूप से आप कुछ ही दिनों में भांग पीने की आदत से मुक्त हो
जाओगे.
-
अफीम के आदि लोगो के लिए कुछ उपाय इस प्रकार भी है :
1.
ऐसे व्यक्तियों को प्रतिदिन सुबह शाम खाना खाने के बाद 25 से 50 ग्राम तक गाय
का शुद्ध देशी घी पिलाना चाहियें.
2.
अगर ये अधिक नशा करके घर आ जाएँ तो इनका नशा उतरने के लिए आप 1 ग्राम हींग को
पानी या फिर छाछ में घोल लें और व्यक्ति को 3 से 4 बार पिलायें. जल्द ही इनका नशा
उतर जायेगा.
3.
इनको रोगमुक्त करने के लिए आप इन्हें रोज सुबह गाय के दूध के साथ 20 ग्राम
अखरोट और इतनी ही मात्रा में मिश्री दें.
4.
आप थोडा मेघा क्वाथ ले आयें और उसे 200 ग्राम पानी में मिलाकर उबाल लें जब
पानी ¼ रह जायें तो आप उसे निकल लें. आप इस पानी को रोज सुबह खाली पेट और शाम को
खाना खाने से पहले लें. CLICK HERE TO READ ABOUT YOGIK UPAY TO QUIT WEED ...
![]() |
How to Quit Weed
|
-
गांजे के आदि लोगो के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार निम्न प्रकार से है :
1.
ऐसे लोगो का नशा छुडवाने के लिए आप 50 से 100 ग्राम घृत लाकर व्यक्ति को
पिलायें. जल्द ही उनकी उनका नशे से वमन हो जायेगा.
2.
आप इन्हें 10 ग्राम इलायची के बीज घोटकर भी पीला सकते हो.
3.
इसके साथ ही आप इन्हें प्रतिदिन सुबह शाम 20 ग्राम पुदीने का रस भी जरुर
पिलायें.
4.
गांजे के आदि व्यक्तियों को दही और खट्टा मटठा पिलाने से भी उनकी गांजा पीने
की आदत छूटती है.
5.
व्यक्ति को 1 कप अंगूर के रस में काली मिर्च का चूर्ण, थोडा जीरा पाउडर और
काला नमक मिलकर पिलाने से उनकी भांग, धतुरा, गांजा और कनेर जैसे नशे नशों की लत
दूर होती है.
ड्रग के लक्षण, उसके नुकसान या नशे से जीडी किसी भी अन्य सहायता के
लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
![]() |
ड्रग छोड़ने के
देशी इलाज
|
Charas Gaanjha Kaise Chhoden, चरस गांझा कैसे छोड़ें, How to Quit Weed, Nasha Mukti ke Aayurvedik Upay, Drugs se Kaise Chhutkara Paayen, Nasha Mukti, नशे का नाश, ड्रग छोड़ने के देशी इलाज.
YOU MAY ALSO LIKE
Jaisa ki aapne upar ek picture dikhaya hai head ka jahan aapne rabar use kar rhe hai mujhe wahan pain hota hai or mujhe iski koi lat nhi hai but galti se teeno cheese ka sevan ho gya hai usse me apna kaam thik se nhi kar pata hu har waqt kuch na kuch sochta rahta hu kripya karke usko thik karne ka koi upay batayian thank you.
ReplyDeleteGanjha chhodne ke baad kis kis tarha ki preshani aati hai
ReplyDeletebhukh na lagna , nind na aana , halka fever
DeleteGanjha ko lat na lgne de
Deleteब्राह्मी बूटी ka upyog kese kare bhang ke sat churan Mila. Ke ya bhang pine ke bad liquid me
ReplyDeleteHum jalakar pine Vali bhang ki bat kar rahe jise mal ya hatuu kahte h pls ब्राह्मी बूटी ke saven ka tarika baton
We are in trouble plz hamiri bhang chutvane me help kRe
Plz reply soon
Brhami booti ke upyog ka ram ban upay.-brhami 10gram+4badam bhigoye huye+5kaali mirch k dane+mishree thodi si sab ko paste karke 250ml milk me mix karke roj subah khali pet sewan kare chahe to milk ko fridge me rakh kar pahle thanda kr le to taste bhi shi aayega aur faade to bahut hai iske. Just use 40 days and get much confident for life
DeleteUGgg
ReplyDeletekoi dwai mil sakti hai yadi haa to kaha or kese?
ReplyDeleteसर हमारे चाचा को गाँजे और सराब दोनों की बहोत बुरी लत लग गयी है वो किसी की बात भी नही सुनना चाहते है
ReplyDeleteक्या ऐसी कोई जड़ी या दवा
है जो उनके खाने में मिलकर दिया जा सके और उनको पता भी ना चले सर प्लीज सर हेल्प मि सर प्लीज
Rgoswami950@gmail.com
Sir mere papa pichle kuch time se ajeeb harkate or behave kr rhe h wo aisi bate krte h jo actual m ni hoti or kisi ki koi bt ni sunte unka ye behave boht bd gya h unka mind kam ni krta mai or mri mummy boht pareshaan h sir unko aise dekhkr phle Hume lga wo only drink krte kbhi kbhi but ab pta chala ki unhone chilam pee plz sir aap kuch treatment btaye plz
ReplyDeleteअगर गांजा पीने वाला व्यक्ति न आयुर्वेदिक दवा न खाना चाहे तो क्या करें?
ReplyDelete