नशा एक अभिशाप ( Intoxication the
Curse )
नशे को बर्बादी
का घर कहा जाता है क्योकि नशा चाहे कोई भी हो व्यक्ति और उसके परिवार दोनों के
जीवन में जहर घोल देता है और उनके जीवन को नर्क बना देता है. इसलिए हर व्यक्ति को
नशे से दूर ही रहना चाहियें किन्तु अगर आपको किसी भी तरह के नशे की लत लगी हुई है
तो आप इससे जल्दी से मुक्त हो जायें. माना कि नशे की आदत को छोड़ना आसान नही है
किन्तु आपके प्रयास और दृढ़निश्चय से इसको छोड़ा जा सकता है.
नशा वो रासायन है
जो व्यक्ति की शारीरिक, सामाजिक और मानसिक तीनो स्थितियों को प्रभावित करता है.
अगर व्यक्ति सुखा नशा यानि ड्रग लेता है तो अपने होश खो देता है उसे न खुद का होश
रहता है और ना ही दुसरो का. CLICK HERE TO KNOW THE HARM OF DRUG ...
Nasha ek Abhishap |
-
कोडेन
-
मोर्फिन
-
मेथाडोन
-
फेंटाईनाइल
-
चरस
- गांजा
- अफीम
- भुक्की
- कनेर
- हशीश
- सुल्फा
- कोकीन
- ब्राउन शुगर
- आइस
- आयोडेक्स ( Iodex ) सूंघना
- छिपकली की
पूंछ का सेवन करना
- पैन का लिखा मिटाने वाला फ्लूइड ( Fluid ) सूंघना
- पेट्रोल सूंघना इत्यादि
ये सभी
नशे सीधे व्यक्ति के दिमाग में चढ़ते है और उसके मानसिक संतुलन को पूरी तरह नष्ट कर
देते है, जिसकी वजह से व्यक्ति अपनी सूद भूद खो कर अपनी मृत्यु की तरफ अग्रसर होता
है. इस नशे की लत पड़ जाने के बाद आपकी अकाल मृत्यु निश्चित होती है.
इस तरह के नशों
की शुरुआत धुम्रपान, शराब और भांग से होती है फिर धीरे धीरे व्यक्ति इनकी तरफ
आकर्षित होने लगता है.
ड्रग लेने के
कारण ( Causes of Addiction of Drug ) :
ड्रग को लेने के
या इसकी तरफ आकर्षित होने के पीछे व्यक्ति के 4 कारण हो सकते है जो निम्नलिखित है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO QUIT WEED OR DRUG ...
नशा एक अभिशाप |
1.
आपको एक बात और बता
दें कि ये नशा करने वाले लोगो में से अधिकतर व्यक्ति इसकी शुरुआत मजे में करते है.
क्योकि शुरुआत में ये रक्त में मिलकर शरीर में स्फूर्ति लाता है.
2.
इसके अलावा कुछ
लोग अपने मित्रो के दबाव में इस नशे के आदि हो जाते है.
4.
चौथा कारण है
तनाव. कुछ व्यक्ति ऐसे होते है जिनके जीवन में अनेक समस्यायें होती है, जिनसे बाहर
निकलने का वो बहुत प्रयास करता है और ऐसा न होने पर वो इन समस्यायों को भूलने की
कोशिश करना चाहता है और इसलिए वो ड्रग जैसे नशे की तरफ आकर्षित होकर इसका आदि हो जाता है.
ड्रग लेने के
तरीके ( Ways to Intoxication ) :
इन ड्रग्स को 3
तरीकों से लिया जाता है :
·
पहला – पाउडर
·
दूसरा – गोली और
Intoxication the Curse |
आजकल नशे के बढ़ते
व्यापार की वजह से ये जहर हर जगह मौजूद है जिसकी वजह से युवा पीढ़ी भी इसके जाल में
फंस रही है. किन्तु इन्हें पता होता है कि ये ऐसा काम खुल कर नही कर सकते तो ये इस
नशे को छुपकर करते है ताकि परिवार में किसी को पता न चले किन्तु धीरे धीरे ये इसके
आदि हो जाते है और अपने भविष्य को खराब कर लेते है. इसलिए हर माँ बाप को ड्रग के
लक्षणों को जरुर पहचनाना चाहियें ताकि वो अपने बच्चे को इस नशे की लत न पड़ने दें.
ड्रग लेने के
लक्षण ( Symptoms of Intoxication ) :
-
आँखे लाल होना
-
जुबान तुतलाना
-
पसीना आना
-
अचानक बहुत
गुस्सा होना और अचानक बहुत खुश हो जाना
-
पैर लडखडाना
-
शरीर टूटना
-
नींद और भूख कम
लगना
-
घबराहट होना
-
उबासी आना
-
दस्त लगना
-
दौरे पड़ना
-
पैसे की मांग
बढ़ना
-
पुराने दोस्त छोड़
नए दोस्त बनाना
-
खाली जगह खोजकर
वहां अकेले रहना
-
खाली इंजेक्शन
खोजना इत्यादि
ड्रग के नुकसान और उससे छुटकारे के उपायों से संबंधी किसी भी अन्य सहायता के
लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
ड्रग लेने के कारण |
Nasha ek Abhishap, नशा एक अभिशाप, Intoxication the Curse, Drug ke Prakar, Drug ke Lakshan, Drug Lene ke Kaaran, Drug lene ke Tarike, चरस गांजा अफीम कोकीन हेरोइन के लक्षण, ड्रग लेने के कारण.
YOU MAY ALSO LIKE
mera friend tependol naam ki medicine ka sevan karta hai. mein use is nashe se chutkara dilwana chahta hu. iske liye mujhe kya karna hoga.kirpya koi aasan tarika batayein.
ReplyDeleteParvesh Ji,
DeleteAap niche diye link par jaakar sabhi trah ke maadak padarthon ke sevan se chhutkaara paane ka upay jaan skte ho, agar fir bhi aapko koi doubt ya sandeh rahta hai to aap dobara comment avashya karen.
http://www.jagrantoday.com/2016/05/maadak-padarthon-ke-sevan-ki-rokthaam.html
Sampark ke Liye Dhanyavaad
Jagran Today Team
Mujhe nasha chhodna hai
DeleteNase kI dawai chodne ke upay bataiye
ReplyDeleteSanjay ji Nashe ki dawai?? ya aap ye poochne chahte hai ki Nasha Chodne ki dwaai ?
Deletenasha karane valo ka rikard
ReplyDeletenasye ki baja se agar yaadast ja rhi ho or us nasye ko chudwana ho to kiya karye
ReplyDeletees liye hamye usko kiya khilna hoga uska nasa ham kaise chudwa saktye
plz reply me
नसे की कोई दवा नही हैं यह एक ऐसा पदार्थ हैं जिसकी
ReplyDeleteकोई दवा ने होकर लोग इसके आदि होते जाते है यह कोई खाने योग्य पदार्थ नही अपितु इसका सरीर पर बुरा असर पड़ता यह हमारे जीवन का एक मृत्युकाल हैं जिसे हम खुद बुलावा देते ह
जग से क्या-क्या नुकसान होते हैं शरीर में
ReplyDeletedrugs ek abhishap hai us paar vigyapan btao
ReplyDelete