इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Hath Milakar Jaane Samne Vale Ka Vyktitv | हाथ मिलाकर जाने सामने वाले का व्यक्तित्व | Shake Hand to Know Personality

हाथ मिलाने के तरीके से जाने व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में
पूरे दिन की दिनचर्या में हम न जाने कितने व्यक्तियों से रोजाना मिलते हैं और उनसे हाथ मिलते हैं. पहली नजर में या पहली मुलाकात में किसी के बारे में जान लेना बहुत ही कठिन होता हैं. लेकिन आज के समय में जहाँ वैज्ञानिकों के द्वारा प्रत्येक कार्य पर शोध किये जाते हैं तथा विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन किया जाता हैं. जिससे हमें नई – नई चीजों के बारे में जानकारी मिलती हैं. ऐसे ही कुछ वैज्ञानिकों ने हाथ मिलाने के तरीकों पर शोध किया हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथ मिलाने के अंदाज से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता हैं.
अपने सामने खड़े व्यक्ति के हाथ मिलाने के तरीके से उसके व्यक्तित्व के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित तरीकों को देखें -:

हाथ मिलाने के तरीके -:

1.       ढीला या लापरवाही से हाथ पकड़ने वाला व्यक्ति -: अगर आप से  हाथ मिलाने वाले व्यक्ति ने लापरवाही से आपसे हाथ मिलाया हैं तो वह व्यक्ति स्वभाव से स्वार्थ होगा, चतुर होगा, लापरवाह होगा तथा वह व्यक्ति आपमें या आपकी बातों में रूचि न लेने वाला होगा. ऐसे व्यक्ति बात – बात संदेह करते हैं, सामने खड़े व्यक्ति को तुच्छ समझते हैं, इनकी मानसिकता संकीर्ण होती हैं. ऐसे व्यक्तित्व के व्यक्ति घमंडी होते हैं तथा खुद को ज्यादा अकलमंद समझते हैं. स्वभाव से जिद्दी तथा तानाशाह प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए दूसरों से सम्पर्क करते हैं.
कई बार ऐसी सम्भावना भी होती हैं कि आपके सामने खड़े व्यक्ति के हाथ में दर्द हो या वह छुआछुत से फैलने वाले रोगों से डरता हो इसलिए उसने आपसे ढीला या लापरवाही से हाथ मिलाया हो. CLICK TO KNOW MORE SHEKING HAND STYLES ...
Hath Milakar Jaane Samne Vale Ka Vyktitv
Hath Milakar Jaane Samne Vale Ka Vyktitv


2.       सैंडविच (तरीके से) हाथ मिलाने वाला व्यक्ति -: सैंडविच तरीके से हाथ मिलाने वाले व्यक्ति बहुत ही चतुर, चालक एवं धूर्त प्रवृति के होते हैं. ऐसे व्यक्ति लोगों से मीठी – मीठी बातें करते हैं. लेकिन भीतर से कपटी होते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से अपने हित के लिए बात कर लेते हैं. इस प्रवृत्ति के व्यक्ति अवसरवादी होते हैं तथा व्यापर या व्यवसाय में भी सफल होते हैं. इनके स्वभाव में लचीलापन अधिक होता हैं तथा ये अपना काम पूरा करने या करवाने के लिए कोई भी कार्य कर सकते हैं. इनमें दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की शक्ति भी होती हैं.

3.       हाथ मिलाकर लगातार हाथ हिलाने वाले व्यक्ति -: ऐसे व्यक्ति बहुत ही सुस्त होते हैं तथा इन्हें अपने आस – पास की दुनिया की कोई खबर नहीं रहती. इस प्रवृत्ति के व्यक्ति बहुत ही लापरवाह होते हैं. इसलिए इन्हें कोई भी जिम्मेदारी नहीं देनी चाहिए.

ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति शरीर से बड़े हो जाते हैं, लेकिन उनकी बुद्धि छोटे बच्चों की भांति ही होती हैं. इनका दिल बहुत ही साफ होता हैं तथा ये कभी किसी को दोखा नहीं देते. हाथ मिलाते वक्त लगातार हाथ हिलाने वाले व्यक्ति आसानी से दूसरों की बातों में आ जाते हैं. ऐसे व्यक्ति बहुत ही संवेदनशील और सच्चे इंसान होते हैं. 

4.       कसकर हाथ मिलाने वाले व्यक्ति -: कसकर हाथ मिलाने वाले व्यक्ति समझदार एवं सभ्य होते हैं. सभी को एक समान नजरिये से देखते हैं और सभी का आदर करते हैं तथा बदले में आदर पाने की ही आशा करते हैं. इस प्रवृत्ति के व्यक्ति भरोसेमंद और जिम्मेदार होते हैं तथा दूसरों पर भी जल्दी भरोसा कर लेते हैं.

5.       नीचे हाथ रखकर दुसरे हाथ से कसकर हाथ मिलाने वाले व्यक्ति –ऐसे व्यक्ति अनुशासित होते हैं. ये खुद अनुसासन में रहते हैं तथा दूसरों से भी अनुशासन में रहने की उम्मीद करते हैं. ये अपने से बड़े और छोटे व्यक्तियों का आदर उनके पद या स्तर के अनुरूप करते हैं. इस व्यक्तित्व के व्यक्ति स्पष्ट वक्ता एवं दिल के साफ़ होते हैं. कर्तव्यों का पालन करते हैं, अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं वफादारी के साथ करते हैं. ये दूसरों को कभी नीचा नहीं दिखाते तथा अपने सामने खड़े व्यक्ति से इंसान की तरह ही बात करते हैं और मिलते हैं. CLICK HERE TO READ MORE POST ..
हाथ मिलाकर जाने सामने वाले का व्यक्तित्व
हाथ मिलाकर जाने सामने वाले का व्यक्तित्व


6.       एक हाथ मिलाते हुए दूसरा हाथ व्यक्ति के हाथ पर किसी ओर जगह रखने वाला व्यक्ति - : जब कोई व्यक्ति सामने खड़े व्यक्ति से हाथ मिलाते समय एक हाथ से हाथ मिलाता हैं तथा अपना दूसरा हाथ व्यक्ति के हाथ की कलाई पर, कंधे पर या बाजू पर रखता हैं तो ऐसा व्यक्ति सामने खड़े व्यक्ति का हितैषी अर्थात उसका लाभ चाहने वाला होता हैं. वह सामने वाले व्यक्ति की ख़ुशी, समृद्धि और उसकी उन्नति की चाह रखने वाला होगा. वह सामने वाले व्यक्ति की अपनी शक्ति के अनुसार सहायता करेगा, उसको ऐसा मार्ग दिखायेगा जिससे उसकी प्रगति हो सके. उसके सुख में दुःख में, उसके अच्छे बुरे समय में तथा उसकी हँसी – ख़ुशी में उसका हमेशा साथ देगा.

7.       सामने वाले व्यक्ति के हाथ को दबाकर हाथ मिलाने वाला -: ऐसे व्यक्ति की सोच संकीर्ण होती हैं तथा इनमें घमंड कूट – कूट कर भरा होता हैं. ऐसे व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति को अपने से नीच और स्वयं को सर्वोपरी मानते हैं. इन व्यक्तियों का स्वभाव दूसरों पर अपने काम को करवाने का ह्मेशा दबाव डालने वाला होता हैं. ये व्यक्ति तानाशाही प्रवृत्ति के होते हैं. इनकी मंशा हमेशा यह रहती हैं कि समाज में इनका नाम हो, मान हो तथा इनका सभी आदर करें, भले ही इनका व्यक्तित्व कैसा भी हो.

हाथ मिलाने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्त्व को जानने के अन्य तरीकों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Shake Hand to Know Personality
Shake Hand to Know Personality


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

ALL TIME HOT