इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

NEFT RTGS or IMPS mein Kya Antr Hai | NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर है | Difference Between NEFT RTGS and IMPS

NEFT, RTGS और IMPS में अंतर

NOTE  : ये सारी जानकारी आज 17/11/2015 तक की अपडेटेड जानकारी है. This information is updated till today 17/11/2015.

NEFT ( National Electronic Funds Transfer ), RTGS ( Real Time Gross Settlement ) और IMPS ( Immediate Payment Service ), ये तीनो सेवायें पुरे भारत में धनराशी को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर ( Electronic Fund Transfer ) के रूप में इस्तेमाल की जाती है.

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर ने भारत में पैसे के स्थानान्तरण को बहुत आसान बना दिया है. इनमे से NEFT और RTGS का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है किन्तु IMPS अभी भारत में अपने कदम ज़माने की कोशिश कर रहा है. इन तीनो का काम करने का तरीका अलग अलग है तो आओ जानते है इन तीनो के बीच में क्या अंतर है और इन्हें पैसे ट्रान्सफर करने के लिए किस तरह इस्तेमाल किया जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...

NEFT RTGS or IMPS mein Kya Antr Hai
NEFT RTGS or IMPS mein Kya Antr Hai 
NEFT vs RTGS vs IMPS :

·         National Electronic Funds Transfer : इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप पुरे भारत के किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से किसी भी अन्य बैंक में आसानी से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हो. इससे पैसे भेजने के लिए आपको निम्न चुनावो का इस्तेमाल कर सकते हो.

-    Internet Banking
-    iMobile
-    m.dot
-    Pockets
-    Icicibankpay

·         Real Time Gross Settlement : इसमें तुरंत धन को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजा जाता है. इसमें Gross Settlement से अभिप्राय है कि इसमें जो धन भेजा जाता है वो व्यक्ति की दी गई जानकारी के आधार पर होता है. इसमें धन ट्रान्सफर को लेकर कुछ सीमायें निर्धारत की गई है. जैसेकि इसमें आप एक दिन में कम से कम 2 लाख और अधिक से अधिक 10 लाख रूपये ही ट्रान्सफर कर सकते हो.

नोट : दोनों NEFT और RTGS ECS ( Electronic Clearing Systems ) का ही एक हिस्सा है. जब ECS कर कार्य बढ़ा तो इसे दो हिस्सों में बाँट दिया गया –

-    ECS Credit : इसके माध्यम से किसी को भी आप तनख्वाह या धनराशी भेज सकते हो.
-    ECS Debit : इसके माध्यम से आप किसी बिल की पेमेंट कर सकते हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर है
NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर है 
·         Immediate Payment Service : धन को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ये तरीका अभी नया है किन्तु इसकी मदद से आप किसी भी वक़्त, कहीं से भी आसानी से और सुरक्षित तरीके से पैसे को भेज सकते हो और इसकी इसी खूबी की वजह से ये बहुत जल्दी ही बहुत ज्यादा प्रचलित हो चूका है. इसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट और ATM में भी आसानी से कर सकते हो. IMPS आपको 24 * 7, रविवार के दिन और बाकी की सरकारी छुट्टियों के दिन भी पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है. इसे हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा कहा जाता है. इसके माध्यम से पंजीकृत IMPS ग्राहक, अपने व्यक्तिगत या व्यवसायिक उद्देश्य के लिए पुरे भारत में धनराशी को भेज सकता है.

कार्य समय ( Working Days and Time ) :
·         NEFT :
दिन
समय
समझौता ( No. of Settlement )
सोमवार से शुक्रवार
सुबह 8 से शाम 7 बजे तक
12
शनिवार
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक
6

·         RTGS :
दिन
समय
सोमवार से शुक्रवार
सुबह 9 से शाम 4:30 तक
शनिवार
सुबह 9 से दोपहर 1:30 तक

·         IMPS :
IMPS के कार्य करने के लिए कोई समय निर्धारित नही है क्योकि इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हो. तो आप सप्ताह के सातो दिन ( 24 * 7 ) जब चाहो जहाँ चाहो इसका इस्तेमाल कर सकते हो.

लेनदेन की सीमा ( Transaction Limit ) :
·         NEFT : इसमें पैसे भेजने और पाने के लिए न कोई न्यूनतम और ना ही कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नही की है. तो आप 1 या एक से अधिक जितनी धनराशी चाहो स्थानांतरित कर सकते हो.
Difference Between NEFT RTGS and IMPS
Difference Between NEFT RTGS and IMPS
·         RTGS : RGTS में पैसे को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेजने के लिए न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपयें है किन्तु इसमें भी अधिकतम सीमा फिक्स नही की गई है. Reserve Bank of India चाहती थी कि इसका गलत इस्तेमाल न हो और इसलिए इसको सिर्फ बड़े लेनदेन के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है. कुछ बैंक ऐसे है जिन्होंने एक ट्रांसएक्शन के लिए अधिकतम सीमा निर्धारित की हुई है जैसेकि ICICI Bank और HDFC Bank.

·         IMPS : IMPS में भी धनराशी को भेजने की कोई सीमा निर्धारित नही है किन्तु कुछ बैंक है जिन्होंने अधिकतम सीमा 2 लाख रुपयें सिमित कर रखी है.

Transaction सीमा
NEFT
RTGS
IMPS
न्यूनतम
Rs. 1
Rs. 2 लाख
Rs.1
अधिकतम
Rs. 10 लाख
Rs. 10 लाख
Rs. 2 लाख

लेनदेन भुगतान ( Transaction Charges ) :
Transaction भुगतान
NEFT
RTGS
IMPS
Rs. 1000 तक
Rs. 2.50 + Service Tax
NA
Rs. 2.50 + Service Tax
Rs.1000 से Rs.1 लाख तक
Rs. 5 + Service Tax
NA
Rs. 5 + Service Tax
Rs.1 लाख से Rs. 2 लाख तक
Rs. 15 + Service Tax
NA
Rs. 15 + Service Tax
Rs. 2 लाख से Rs. 5 लाख तक
Rs. 25 + Service Tax
Rs. 25 + Service Tax
NA
Rs. 5 लाख से Rs. 10 लाख तक
Rs. 50 + Service Tax
Rs. 50 + Service Tax
NA

माँग ( Requirements ) :
·         NEFT और RTGS :
दोनों धनराशि भेजने वाला और प्राप्त करने वाला NEFT नेटवर्क से जुडा होना चाहियें.
पैसे भेजने के लिए अपना और सामने वाले का अकाउंट नंबर भी पता होना चाहियें.
इसके अलावा राशि प्राप्त करने वाले के बैंक का नाम और उसका IFSC कोड भी पता कर लें.
आप धन भेजने की सीमा को भी पहले ही निर्धारित कर लें.

·         IMPS :
इसमें भी दोनों धनराशी भेजने और प्राप्त करने वाले को IMPS पर पंजीकृत होना होता है.
National Electronic Funds Transfer
National Electronic Funds Transfer
इसमें MMID ( Mobile Money Identifier ) के 7 अंको को भी जान लें. जिसमे पहले 4 अंक NPCI ( National Payment Corporation of India ) आवंटन ( Allotted ) करता है और बाकी की 3 मोबाइल नेटवर्क.

MMID और मोबाइल नंबर मिलकर बैंक के अकाउंट को दर्शाते है.

इसके अलावा आपको अपना और प्राप्तकर्ता का आधार कार्ड भी पंजीकृत करना होता है.

MPIN Password ( Mobile PIN ) भी पता होना चाहियें.

NEFT, RTGS और IMPS के लाभ :
-    इनका इस्तेमाल आप अपने घर, ऑफिस या किसी यात्रा के दौरान भी कर सकते हो.

-    इनमे धन के स्थानान्तरण में समय नही लगता, इसीलिए जिस समय आप पैसे भेजते हो लगभग उसी समय व्यक्ति के पास पैसे पहुँच भी जाते है.

-    पैसे के स्थानांतरित होते ही आपके फ़ोन और ईमेल आई डी पर सुचना की जानकारी के लिए मेसेज आ जाता है.

-    क्योकि ये सब पैसे भेजने के इलेक्ट्रॉनिक तरीके है तो आपको खुद किसी को पैसे देने नही जाना पड़ता.

-    ना ही आपको किसी तरह का चेक या डिमांड ड्राफ्ट बनाना पड़ता है.

-    इनका इस्तेमाल गलत कार्यो के लिए हो सकता.


NEFT RTGS और IMPS से पैसे ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया संबंधी किसी अन्य सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Immediate Payment Service
Immediate Payment Service
NEFT RTGS or IMPS mein Kya Antr Hai, NEFT RTGS और IMPS में क्या अंतर है, Difference Between NEFT RTGS and IMPS, NEFT vs RTGS vs IMPS, Transaction Limit Charges Requirements Days and Time Benefits, National Electronic Funds Transfer, Real Time Gross Settlement, Immediate Payment Service.


YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

4 comments:

  1. क्या NFT बेजा गया पैसा रोक सकते है क्या

    ReplyDelete
  2. Money trasfer karne par tds dena parega

    ReplyDelete
  3. Mai 10 lac tak fund transfer karta hu kya mujhe tds bharna parega

    ReplyDelete
  4. Mene pesa bheja lekin dusre a/c me ricived nahi hu 48 ghnte ho chuke h

    ReplyDelete

ALL TIME HOT