इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Pimple se Kaise Chhutkara Paayen | पिम्पल से कैसे छुटकारा पायें | How to Get Rid of Pimple

पिम्पल्स को कैसे रोके ?
पिम्पल्स किसी भी इंसान को बहुत दुखी महसूस करा सकता है. हमारी बॉडी पर बहुत सारे छोटे छोटे छेद होते है और ऐसे ही छेद होते है हमारे चेहरे पर. पिम्पल्स छोटे छोटे pustule और papule होते है. पिम्पल्स हमारे चेहरे पर छोटे छोटे घाव होते है जो ऑयली स्किन के साथ और बैक्टीरिया के साथ मल कर रिएक्शन (Reaction) करते है और फिर पस से भर जाते है. पिम्पल्स के दो अलग रूप भी है जिनसे उन्हें जाना जाता है जिनमे से पहला है - स्पॉट्स (spots) और दूसरा है - ज़िट्स (zits). जिट जिन्हें हम मुहांसा भी कहते है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Pimple se Kaise Chhutkara Paayen
Pimple se Kaise Chhutkara Paayen
पिम्पल्स एक साधारण समस्या है जो बहुत लोगो को होती है. इनकी शुरुआत होती है ऑयली ग्रंथियों (glands) से, पिम्पल्स ज्यादातर चेहरे पर ही निकलते है लेकिन कभी कभार वो आपकी गर्दन, कमर और कंधे पर भी आ सकता है. हालांकि बाजार में बहुत तरह के लोशन और क्रीम मिलती है जो जिनके अनुसार दो हफ्तों में आपके पिम्पल्स पूरी तरह गायब या आपको पिम्पल्स से आजादी मिल जाती है. वो सब आपके पिम्पल्स ठीक तो कर देते है लेकिन या तो वो साइड इफेक्ट कर देते है या ब्लैक स्पॉट्स छोड़ देते है जिससे आपके खुबसूरत से चेहरे पर एक धब्बा बन जाता है और आपको अपने मुंह को छुपाये रखना पड़ता है. लेकिन बहुत से नेचुरल तरीके भी है जिनसे आप कम समय में पिम्पल्स से मुक्ति पा सकते हो. आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन नेचुरल तरीके बता रहे है जिनसे आप पिम्पल्स से आसानी से छुटकारा पा सकते हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
पिम्पल से कैसे छुटकारा पायें
पिम्पल से कैसे छुटकारा पायें
·         आइस (Ice) : आइस को बहुत ही अच्छा उपचारक माना जाता है पिम्पल्स और ऑयली फेस वालो के लिए क्योकि आइस आपके फेस को प्रदूषण से दूर रखता है साथ ही साथ आइस आपके फ्रेश महसूस भी कराती है. आइस पिम्पल्स को तो दूर रखती ही है साथ ही साथ ये सुजन और लालिपन को भी दूर रखती है. पिम्पल्स और सुजन के कारण उस जगह पर खून के बहाव में भी अंतर आ जाता है तो आइस खून के भहाव को भी सही तरह से चलाने में मदद करती है. आइस आपके फेस से डस्ट ( dust ) और आयल हटाती है. आप इसको हाथ से या किसी कपडे में लपेट के भी लगा सकते हो. ज्यादा देर नही बल्कि थोड़े सेकंड्स आइस लगाने से ही आराम मिल सकता है. थोड़े थोड़े समय बाद ये प्रिक्रिया दोहराते रहे.

·         निम्बू (Lemon) : निम्बू का भारतीय इतिहास में भी बहुत बड़ा रोल है. पुराने जमाने में भी लेमन का प्रयोग उपचार के लिए किया जाता था. लेमन में विटामिन C होता है जो पिम्पल्स के उपचार में बहुत ही फायदेमंद होता है. लेमन जूस पिम्पल्स को बहुत जल्दी ही ठीक करता है. इसमें विटामिन C कि भरमार होती है. लेमन जूस पिम्पल्स को बहुत जल्दी सुखा सकते है. लेकिन पक्का करे कि निम्बू फ्रेश हो. लेमन के उपचार के बहुत से तरीके है जिनसे आप पिम्पल्स को ठीक कर सकते है.

1). रात में सोने से पहले किसी सूती ( Cotton ) के कपड़े को लेमन जूस में भीगा के पिम्पल्स पे लगाने से भी बहुत फायदा होता है.

2).  एक चम्मच लेमन जूस और एक छोटी चम्मच दालचीनी को मिला ले, और रात को पिम्पल्स पे लगा के सो जाए. सुबह उठ के ठंडे ठंडे या ताजे पानी के साथ अच्छी तरह फेस को धो ले. लेकिन ये तरीका सब पर लागू नही होता है. ये तरीका बस जिनकी सेंसिटिव स्किन नही है, उनके लिए अच्छा है.

·         चाय पत्ती के पेड़ का आयल ( Tea Tree Oil ) : ये उपचार पिम्प्लेस के लिए बेस्ट मन जाता है केवल पिम्पल्स ही नही अपितु मुहांसों (Acne) के लिए भी ये उपचार बहुत ही अच्छा माना जाता है. आखिर इसमें ऐसा क्या होता है, इसमें एंटीबैक्टीरियल ( antibacterial ) होते है जो आपके फेस के बैक्टीरिया से लड़ते है. वो बैक्टीरिया आपकी स्किन के लिए अच्छे नही होते और बहुत सारी स्किन प्रोब्लेम्स का कारण बनते है. साथ में ही चाय पत्ती के पेड़ के पत्तो से हम पिम्पल्स कि सुजन, पिम्पल्स का फुलाव और लालिपन भी दूर कर सकते है. अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे या सफ़ेद धब्बे है तो ये पत्ते आपके धब्बे सुखाने के लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते है.
How to Get Rid of Pimple
How to Get Rid of Pimple
चाय पत्ती के पेड़ के आयल से पिम्प्लेस ठीक करने के बहुत से तरीके है उनमे से कुछ तरीके यहाँ दिए जा रहे है.

Ø  एक चम्मच अलोवेरा जेल के साथ में थोड़ी सी बूंद चाय पत्ती के पेड़ के आयल कि मिलाये और इससे अच्छी तरह से मिला ले. अब इस मिक्सचर को पिम्पल्स पे लगा ले और थोड़ी देर क लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे, तक़रीबन 20 मिनट इसे ऐसे ही छोड़े और फिर बाद में इसे साफ़ कर ले लेकिन ध्यान रखे इसे साबुन से न धोये.

Ø  एक ओर तरीका है चाय पत्ती के पेड़ के आयल को लगाने का. इसके लिए एक सूती के कपडे को चाय पत्ती के आयल में भिगो ले और पिम्प्लेस पर लगाये. लेकिन इमे भी ध्यान रखे के फेस को साबुन से न धोये बल्कि हाथ से साफ़ कर ले नही तो किसी कॉटन के कपडे कि मदद ले.

Ø  लेकिन एक बात का जरुर ध्यान रखे जिन लोगो कि स्किन सेंसिटिव है वो चाय पत्ती के आयल का प्रयोग न करे.

·         टूथपेस्ट (Toothpaste) का इस्तेमाल करे :
अब पिम्पल्स कि बाते हो रही है और साथ में ही घरेलु नुस्खो कि बाते भी है तो इस लिस्ट में अगर टूथपेस्ट का नाम न आये तो बेईमानी होगी? तो अब हम आपको बतायगे कि टूथपेस्ट से कैसे पिम्पल्स दूर करे. टूथपेस्ट बस सुबह सुबह आपके मुंह को फ्रेश तो करता ही है साथ में टूथपेस्ट आपके पिम्पल्स भी दूर कर सकता है. टूथपेस्ट ठंडी तो होती ही है और आपको पहले भी बताया है कि ठंडी चीजे पिम्पल्स को दूर रखती है. आप पिम्पल्स के लिए सफ़ेद टूथपेस्ट प्रयोग में ला सकते हो. तो चलिए देकते है कि टूथपेस्ट कैसे प्रयोग करे पिम्पल्स दूर करने के लिए.

Ø  रात में सोने से पहले एक बार सफ़ेद टूथपेस्ट अपने फेस पे लगा लीजिए, टूथपेस्ट बस उसी जगह पर लगे जहाँ जहाँ पिम्पल्स हो मतलब कि पिम्पल्स वाली जगह पर ही टूथपेस्ट को लगाये.

Ø  उसे रात भर लगा रहने दे क्योकि इसके कोई दुष्प्रभाव ( side effect ) नही होते.

Ø  सुबह उठ कर अपने फेस को धो ले. तब आप देखेगे कि पिम्पलस वाली जगह पर सुजन कम हो गई है.


Ø  अगर आप चाहो तो यही प्रक्रिया आप दिन के समय में भी कर सकते हो. लेकिन ध्यान रहे कि टूथपेस्ट पिम्पल्स पर बस थोड़ी ही देर रहनी चहिये थोड़ी  देर मतलब आधा या एक घंटा.
कील मुहांसों दूर करें
कील मुहांसों दूर करें
·         भांप ( steam ) का इस्तेमाल करे :
स्टीम का इस्तेमाल, हमे जब जुकाम हो जाता है तो सबसे ज्यादा करते है लेकिन क्या कभी सोचा है कि steam का इस्तेमाल हम पिम्पल्स ठीक करने में भी कर सकते है. आइये हम आपको बताते है कि स्टीम का इस्तेमाल कसे करे पिम्पल्स के लिए ? स्टीम तो स्किन कि प्रोब्लम्स के लिए बहुत अच्छा होता है.

पिम्पल्स आपके फेस के छेदों को बंद कर देते है और जिनसे हवा नही आ पति जिससे पिम्पल्स बड़े होते जाते है लेकिन स्टीम उन्ही छेदों को खोल देता है और उन्हें हवा आने जाने के लिए बना देता है और येः आपके फेस को डस्ट, आयल और बैक्टीरिया से भी बचाता है.

·         इसके लिए आपको किसी भी बड़े बर्तन में गरम् पानी भर लेना है. कंटेनर ज्यादा बड़ा और ज्यादा छोटा नही होना चहिये. माध्यम आकर के बर्तन में भांप लेने से आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ता.

·         आप अपने चेहरे को बर्तन के उपर ले जाइए जिससे कि बर्तन से गरम् भांप सीधे आपके चेहरे पर आये.

·         लेकिन ऐसा ज्यादा देर तक न करे, नही तो आपका फेस गर्मी कि वजह से लाल हो सकता है.


·         स्टीम के बाद अपना मुंह थोड़े हल्के पानी से धो ले और अच्छे से सूखने के बाद अपने फेस पर आयल मॉइस्चराइजर लगा सकते है.
Dark Spots Dur Karen
Dark Spots Dur Karen
Pimple se Kaise Chhutkara Paayen, पिम्पल से कैसे छुटकारा पायें, How to Get Rid of Pimple, Dark Spots Dur Karen, Nimbu Toothpaste Bhanp se Paayen Khubsurat Chehra, Bedag Chehra Paayen, Keel Munhase Dur Karen, कील मुहांसों दूर करें.



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

4 comments:

  1. sir mujhe bahut pimples they par maine bahut saari creams use ki mere pimples to theek ho gaye par mai jab dhoop me nikalta hoonto mera chehra laal ho jata hai(rumaal baandh ke nikalta hoon to bhi) please sir mujhe ise hatane ka upaay bataye PLEASE

    ReplyDelete
  2. sir mai pimple se bahut paresaan tha par maine bahut saari creams use ki abhi pimple theek ho gaya hai par abhi mai dhoop me nikalta hoon to chehra laal ho jata hai(rumaal baandho to bhi) iska koi upaay bataye .....ice try kar ke dekh liya

    ReplyDelete
  3. sir mujhe bahut pimples they par maine bahut saari creams use ki mere pimples to theek ho gaye par mai jab dhoop me nikalta hoonto mera chehra laal ho jata hai(rumaal baandh ke nikalta hoon to bhi) please sir mujhe ise hatane ka upaay bataye PLEASE

    ReplyDelete
  4. सर हमारे पिंपल्स बहुत हो रहे हैं दवाई किराया फिर भी ठीक नहीं हुई प्लीज सर कोई अच्छा सा इलाज बताइए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

    ReplyDelete

ALL TIME HOT