अपडेट ( Update )
फ़ोन को अपडेट करने से मतलब फ़ोन की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाना,
उसमे कुछ नये बदलाव करना और फ़ोन को नया वर्शन देना. एक तरह से आप बोल सकते हो कि
आप एंड्राइड फ़ोन के पद को ऊँचा कर रहें हो. किन्तु ये कब पता चले कि आपके फ़ोन को
अपडेट होने की जरूरत है या आपका फ़ोन किस नये सॉफ्टवेर के लिए तैयार है. आपके इन्ही
सब सवालों का जवाब देने में आज हम आपकी मदद कर रहें है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO FIND IP ADDRESS IN SMARTPHONE ...
Android Smartphones ko Update Kaise Karen |
फ़ोन के सॉफ्टवेर वर्शन को जांचें ( Check Your Phone Version ) :
अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में सॉफ्टवेर को अपडेट करने से पहले आपको ये
जांच लेना चाहियें कि आपके फ़ोन में कौन सा सॉफ्टवेर काम कर रहा है. इसके लिए आपको
कुछ आसान से क़दमों को अपनाना होता है.
स्टेप 1 : आप अपने फ़ोन की “ Menu ” से “ Settings ” पर जाएँ.
स्टेप 2 : इसके बाद आप “ System Settings ” में जाकर “
About Phone / Device ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : नीचे जाएँ आपको “ Android Version ” में आपके फ़ोन के
सॉफ्टवेर का वर्शन दिखाई देगा. CLICK HERE TO KNOW HOW TO BACK UP YOUR ANDROID SMARTPHONE ...
एंड्राइड स्मार्टफोन को अपडेट कैसे करें |
सॉफ्टवेर अपडेट चेक करें ( Check Software Update ) :
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फ़ोन की होम स्क्रीन से “ Menu ” पर क्लिक करें और
वहाँ से “ Settings ” में जाएँ.
स्टेप 2 : आप “ System Settings ” में से “ About Phone / Device ” पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : आप ऊपर दिए “ Software Update ” पर क्लिक करें. इस तरह आपके सामने 3
आप्शन आते है – CLICK HERE TO KNOW HOW TO CLEAN CACHE MEMORY IN ANDROID SMARTPHONE ...
How to Update Android Smartphone |
-
अपडेट ( Update ) : अपडेट पर क्लिक करने से आपको आपके
स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध नये सॉफ्टवेर की जानकारी मिलती है.
-
ऑटो अपडेट ( Auto Update ) : अगर आप ऑटो अपडेट
पर क्लिक करते हो तो आपका फ़ोन नयी अपडेट आते ही आपको बता देता है कि आपके फ़ोन को
अपडेट करने की जरूरत है, साथ ही वो इन्टरनेट कनेक्शन मिलने पर अपने आप अपडेट होना
शुरु भी कर देता है.
-
Wi – Fi Only : इसको चिन्हित करने पर आप अपने फ़ोन को
सिर्फ Wi – Fi के नेटवर्क मिलने पर ही अपडेट कर सकते हो.
नोट : अगर आप दोनों पर क्लिक करते हो तो Wi – Fi के नेटवर्क मिलते ही आपका फ़ोन खुद अपडेट
होने लगता है.
स्मार्टफोन में सॉफ्टवेर अपडेट चेक करें |
स्टेप 4 : अपने फ़ोन के अपडेट होने को जानने के लिए आप “ Update
” पर क्लिक करें. इस
तरह आपका फ़ोन अपडेट को चेक करने लगता है. अगर आपके फ़ोन में कोई नयी अपडेट की जरूरत
है तो आपका फ़ोन उसे आपको दिखा देता है. वर्ना एक नोटिफिकेसन मेसेज आपको बता देता
है कि आपके फ़ोन का सॉफ्टवेर पूर्ण रूप से नया है.
स्टेप 5 : अगर आपका फ़ोन आपको अपडेट दिखता है तो आप नीचे दिए “
Update ” के
आप्शन पर क्लिक करके फ़ोन को अपडेट कर सकते हो.
स्टेप 6 : क्लिक होने के बाद आपका फ़ोन अपडेट को डाउनलोड करने लगता है
और जैसे ही अपडेट पूरी होती है आपका फ़ोन अपने आप रीस्टार्ट ( Restart ) होता है. उसके बाद
फ़ोन अपने आप डाउनलोड की गई नयी अपडेट को इनस्टॉल करने लगता है. जिसके बाद आप अपने
फ़ोन को इस्तेमाल कर सकते हो.
इस तरह आप किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में फ़ोन के सॉफ्टवेर को चेक और
अपडेट कर सकते हो. साथ ही अपडेट के बाद आने वाली नयी फाइल और सुविधा का इस्तेमाल
भी कर सकते हो.
एंड्राइड स्मार्टफोन को अपडेट या उसका सॉफ्टवेर बदलने संबंधी अन्य
किसी भी सहायता को पाने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Check Software Update |
Android Smartphones ko Update Kaise Karen, एंड्राइड स्मार्टफोन को अपडेट कैसे करें, How to Update Android Smartphone, Check Software Update, Update Software, Check Android Version, Know Phone Version, Install Phone Updates, स्मार्टफोन में सॉफ्टवेर अपडेट चेक करें.
YOU MAY ALSO LIKE
- एंड्राइड स्मार्टफोन को अपडेट कैसे करें
No comments:
Post a Comment