स्त्रियां पायल क्यों पहनती हैं
स्त्रियां विशेष रूप
से अपने पैरों की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए ही पायल पहनती हैं. पायल पहनने से स्त्रियों के पैरों की सुन्दरता और भी अधिक हो जाती है, उनके पैरों की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते हैं. स्त्रियों के सामान्य रूप से सोलह श्रृंगार होते हैं. इन सोलह श्रृंगारों में पायल पहनने को भी एक श्रृंगार माना गया है. CLICK HERE TO READ MORE POST ...
Striyon ka Paayal se Sambandh |
पायल से लाभ :
पायल एक श्रृंगार की वस्तु है यह बात तो सभी को पता है किन्तु इससे जो लाभ होता है उसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है. सामान्य रूप से यह माना जाता कि पायल से जो आवाज होती है उससे कई दैवीय शक्तियाँ प्रभावित होती हैं. ये दैवीय शक्तियाँ प्रभावित होने पर घर की सुख – शांति तथा कृपा बनाये रखती हैं. यहाँ हम आपको पुरानी परम्पराओं के अनुसार बताएँगे कि स्त्रियाँ पायल क्यों पहनती हैं. CLICK HERE TO READ MORE POST ...
स्त्रियों का पायल से संबंध |
पायल पहनने के क्या – क्या लाभ हैं. प्राचीन समय से ही यह परम्परा चली आ रही है कि स्त्रियों का पायल पहनना अति आवश्यक है. पुरानी परम्परा के अनुसार स्त्रियों को शादी के बाद बिना पायल पहने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाती. प्राचीन काल में पायल की आवाज लोगों के लिए स्त्री के आने का एक संकेत था जिससे लोगों को यह पता चल जाता था की कोई स्त्री आ रही है. पायल की छम – छम की आवाज से किसी का भी ध्यान आकर्षित हो सकता है. पुरानी परम्परा के अंतर्गत पायल की मधुर आवाज को संगीत का दूसरा रूप माना गया है. पुरानी परम्परा के अनुसार ऐसा कहा गया है कि जिस घर की स्त्रियाँ पायल पहनती हैं उस घर की सुख शांति हमेशा बनी रहती है तथा वातावरण भी पवित्र रहता है. पायल पहनने से घर पर देवी देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहती है, यही कारण है कि पुरानी परम्परा के अनुसार स्त्रियों के लिए पायल पहनना अति आवश्यक माना गया है.
Why do Women Wear Anklets |
पायल पहनना स्त्रियों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभदायक माना गया है. साधारण पायल की अपेक्षा सोने तथा चांदी से निर्मित पायल स्त्रियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक होती है. सोने चांदी से निर्मित पायल पहनने से पैरों की हड्डियाँ मजबूत होती हैं. आयुर्वेद में कुछ दवाईयां ऐसी होती हैं जो सोने चांदी के भस्म को मिलाकर बनाई जाती हैं. जिस प्रकार सोने चांदी के भस्म से निर्मित दवाइयां स्त्रियों के लिए लाभदायक होती हैं उसी प्रकार पायल पहनने से भी स्त्रियों के स्वास्थ्य को बहुत लाभ प्राप्त होते हैं.
पायल के कारण और अन्य लाभ जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Striyan Paayal Kyon Phanti Hain |
Striyon ka Paayal se Sambandh, स्त्रियों का पायल से संबंध, Why do Women Wear Anklets, Ladkiyan ke Paayal Pahanne ka Karan, Paajeb Phnne ke Aadhyatmik Sharirik Maansik Laabh, पाजेब के लाभ, Paayal ek Prampra, Striyan Paayal Kyon Phanti Hain.
YOU MAY ALSO LIKE
- दही से पायें लंबे घने मजबूत बाल
No comments:
Post a Comment