सीडीआर फाइल्स कैसे खोलें (How to open CDR Files)
कोरल ड्रा वेक्टर ड्राइंग फाइल (Corel Draw Vector Drawing File) या सीधे शब्दों में कोरल ड्रा फाइल या सीडीआर फाइल (Corel Draw File or C.D.R File) एक ऐसी फाइल होती है जिसके पीछे डॉट सीडीआर यानि .cdr फाइल एक्सटेंशन होता है. आप मार्केट में जितने भी शादी के कार्ड छापने वाले, प्रिंटिंग प्रेस वाले या बिल बुक बनाने वाले, किताबों को छापने वाले लोगों से मिलते हैं, वो कोरल ड्रा सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके ही छापी जाने वाली सामग्री की डिजाइनिंग तैयार करते हैं. अगर आपने कभी कोरल ड्रा सॉफ्टवेर के बारे में नहीं सुना या अगर ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद नहीं है तो ये बिल्कुल लाजमी होगा की आप इसकी फाइल को कोई वायरस या कचरा समझ कर डिलीट कर दें या फिर इसे खोलने की कोशिश करना चाहें. अगर आप किसी .cdr फाइल को खोलना चाहें तो निम्नबातों को प्रयोग में लाकर आसानी से आप .cdr फाइल खोल सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW HOW TO UPDATE PDF FILES ...
CRD Files ko Kaise Kholen |
सी (C):- Crash (क्रेश)
डी (D):- Data (डाटा)
आर (R):- Retrieval (रिट्रीवल)
1. कोरल ड्रा सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें (Download Corel Draw Software In Your Computer) :
सीडीआर फाइल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलने का सबसे सीधा, सरल और आसान तरीका है इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना और फिर उसे रन करने के बाद फाइल उसमे लोड करके खोलना. आप प्रोफेशनल सॉफ्टवेर भी खरीद सकते हैं.
2. ऑनलाइन डॉक्यूमेंट ओपनर सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करें (Use Online Software Document Opener) :
इन्टरनेट पर जाने कितने ऐसे अनेक सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से सीडीआर फाइल खोल सकते हैं. इसके लिए बस किसी भी सर्च इंजन को ऑनलाइन खोलें और फिर उसमे लिखें “ऑनलाइन सीडीआर फाइल ओपनर”, आपको अनेकों ऐसी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट ओपनिंग वेबसाइट अपनी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेंगी. CLICK HERE TO KNOW HOW TO OPEN RAR FILE IN ANDROID SMARTPHONE ...
सी आर डी फाइल को कैसे खोलें |
3. ऑनलाइन फाइल कन्वर्शन वेबसाइट का इस्तेमाल करें (Use Online File Conversion वेबसाइट) :
फाइलों को एक एक्सटेंशन से दुसरे एक्सटेंशन फॉर्मेट में परिवर्तित करने के लिए आप ऑनलाइन फाइल कन्वर्शन वेबसाइटस का सहारा भी ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको किसी भी सर्च इंजन पर जाकर इतना लिखना होगा “सीडीआर टू वर्ड” या “सीडीआर तो पीडीफ” (CDR to Word or CDR to PDF) या और कोई फाइल फॉर्मेट जिसमें भी आप अपनी फाइल को कन्वर्ट करना चाहें.
4.प्ले स्टोर या अन्य ऐसे एप्लीकेशन स्टोर्स से एप्लीकेशन डाउनलोड करें (Download Some Similar Application From Play store Or Some Other Application Store) :
अगर आप एंड्राइड या किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम वाला कोई उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अब बस उसके एप्प स्टोर में जाना होगा और ठीक पिछले स्टेप की तरह “सीडीआर टू वर्ड” या “सीडीआर तो पीडीफ” या और कोई फाइल फॉर्मेट, जिसमें आप अपनी फाइल को कन्वर्ट करना चाहें उस फॉर्मेट का नाम लिख कर सर्च करना है और सर्च पूरा होने के बाद जो एप्लीकेशन रिजल्ट्स में प्रदर्शित हों उनमे से किसी एक का इस्तेमाल करके इसे खोलने की कोशिश करनी होगी.
How to Open CRD Files |
5. फाइल एक्सटेंशन बदल कर देखें (Try Changing The File Extension) :
कभी-कभी ऐसा होता है की जाने-अनजाने में हमसे या किसी और से जो हमारा कंप्यूटर इस्तेमाल करता हो उससे गलती से फाइल का नाम बदल जाता है या एक्सटेंशन बदल जाता है. ऐसे में अगर आप जानते हैं कि कोई फाइल कोरल ड्रा में बनी होने के बावजूद खुल नहीं रही तो आप आसानी से उसका एक्सटेंशन बदल कर और उसके पीछे .cdr लगाकर भी फाइल खोलने की कोशिश कर सकते हैं.
कोरल ड्रा सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने और उसके इस्तेमाल से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.
कोरल ड्रा सॉफ्टवेर |
CRD Files ko Kaise Kholen, सी आर डी फाइल को कैसे खोलें, How to Open CRD Files, CRD Files, Corel Draw Vector Drawing File, .cdr, Crash Data Retrieval, Coral Draw Software ko Apne Computer mein Download Karen, कोरल ड्रा सॉफ्टवेर, Coral Draw Files.
YOU MAY ALSO LIKE
- सी सी टी वी कैमरा को कैसे इनस्टॉल करें
corel draw 5 साफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड करें
ReplyDeleteअनिल भरद्वाज जी,
Deleteआप किसी भी साईट से Coral Draw 5 सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हो. कुछ साईट ऐसी भी है जो पहले इसका फ्री वर्शन उपलब्ध कराती है, आप चाहे तो उन्हें डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो. उसके बाद आप वहीँ से उसके प्रो वर्शन को डाउनलोड करें. ऐसी ही एक साईट नीचे है, जहाँ से आप कोरल ड्रा 5 को डाउनलोड को सकते हो.
http://coreldraw.en.malavida.com/
इसके बाद भी अगर आपको कोई संदेह हो या आप कोई और सवाल पूछना चाहे तो आप हमें दोबारा कमेंट अवश्य करें.
संपर्क के लिए धन्यवाद
जागरण टुडे टीम
Sr muje computers hacking sikhni h online pls muje koi esi websit btaye jo Hindi m sikha ske or free bhi ho
ReplyDeleteSir mere paas coraldrow software h but vo ek file me h usse computer me intalli kese kro ki vo mujhe desktop pr ek icon dikhe kuch samjh me nhi aa rha h help me
ReplyDelete