इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Napunsakta Samasya or Samadhan | नपुंसकता समस्या और समाधान

नामर्दी के अचूक टिप्स ( Effective Tips to Cure )

“जाने क्या सोच कर मैं हर शाम बिताती हूँ,

नहीं है मेरा पति नपुंसक खुद को मैं समझाती हूँ,
कैसे हो ऐसा, बीवी ये पूछे.............
मेरे घर भी किलकारीयाँ गूंजें !!!!!!


ऊपर कहे गए शब्द एक औरत के दर्द को बिल्कुल सही तरीके से बयान करते हैं. एक औरत का अपनी शादी के बाद अपने पति से संतान सुख की अपेक्षा रखना बिल्कुल गलत नहीं है. ये एक आदमी के लिए तब एक अभिशाप बन जाता है जब वो चाह कर भी अपनी बीवी को संतान सुख नहीं दे पाता और इसका मुख्य कारण है नपुंसकता. CLICK HERE TO KNOW नपुंसकता दूर करने  के देशी घरेलू उपचार ...
Napunsakta Samasya or Samadhan
Napunsakta Samasya or Samadhan
हालाँकि ये बहुत बड़ी बीमारी या कोई डरने का कारण नहीं है क्यूंकि कुछ घरेलु नुस्खों व सावधानियों का ध्यान रखने भर से आप अपनी नपुंसकता से छुटकारा पाने के साथ ही संतान सुख की भी प्राप्ति कर सकते हैं. अगर आप भी नपुंसकता के शिकार हैं तो निम्न बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से अपनी नपुंसकता से निजात पा सकते हो.

Ø  सबसे पहले तो मानसिक रूप से शांत रहे ( Keep Your Mind Calm ) :

जब आपके आपसी रिश्ते ठीक नहीं होंगे तो आप एक दुसरे के साथ वक्त भी कम बिताएंगे और मन में एक दुसरे के प्रति एक तरह का द्वेष या नफरत सी होगी. ऐसे में आप ना तो एक दुसरे से परस्पर मिलकर बातें कर पायेंगे बल्कि आपकी एक दुसरे के प्रति उत्तेजना भी कम हो जायेगी. संतान प्राप्ति के लिए पहला नियम ही यहीं है कि आपका हर दिन शुरू हो एक मीठी सी मुस्कान के साथ और खत्म हो अनगिनत प्रेम भरे आलिंगन व चुम्बन के साथ. ऐसा करने से आपकी एक दुसरे में रूचि बढ़ने के साथ साथ आपकी ज़िन्दगी में प्रेम भी बढ़ता है. CLICK HERE TO KNOW संतुष्टि दिलाने वाला उड़द दाल का लडडू ...
नपुंसकता समस्या और समाधान
नपुंसकता समस्या और समाधान
Ø  अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताएं ( Give Your Partner Some Time ) :

अपने जीवन साथी के साथ वक्त बिताएं. जितना हो सके बाहर के लोगों से ज्यादा रूचि अपनी प्रेमिका में दिखायें. हो सकता है कि आपमें नपुंसकता हो ही ना, पर अपनी जीवनसंगिनी में कम रूचि लेने कि वजह से आपके इस रिश्ते पर नपुंसकता का दाग लग गया हो. स्वास्थ्यवर्धक व शरीर में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की वृद्धि करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें व नित्य प्रतिदिन पौष्टिक आहार लें. अगर आप में नपुंसकता का कोई अंश है भी तो वो भी जल्द दूर हो जाएगा.

Ø  धुम्रपान करने व शराब पीने से बचें ( Stop Drinking and Smoking ) :

ऐसा भी देखा गया है कि जो लोग धुम्रपान करते हैं व जिन्हें शराब पीने की लत है, ना तो वो अपनी जीवन संगिनी का बिस्तर में पूरा साथ दे पाते हैं और ना ही उनमे अपनी जीवन संगिनी के प्रति उत्तेजना ही होती है. ऐसे लोगों को सबसे पहले हर तरह का नशा त्याग देना चाहिए क्योंकि नशा करना नपुंसकता को न्यौता देने जैसा होता है.

Ø  शिलाजीत का सेवन करें ( Use Shilajeet ) :

शिलाजीत हिमालय की पहाड़ियों में पाया जाने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसे अपनी दैनिक दिनचर्या में जोड़ देने से आपकी मर्दाना ताकत बढ़ जाती है. ये आपके शरीर में पुरुषार्थ की वृद्धि करने के साथ साथ काम उत्तेजना भी बढाता है. यदि आप अपने शरीर से नपुंसकता का नाम-ओ-निशान मिटा देना चाहते हैं तो नित्य प्रतिदिन शिलाजीत का सेवन करें, लाभ अवश्य होगा.
स्त्री एवं पुरुषों में नपुंसकता दूर करने के उपाय
स्त्री एवं पुरुषों में नपुंसकता दूर करने के उपाय
Ø  समय - समय पर चिकित्सक से परामर्श लें ( Consult Your Doctor Time to Time ) :

समय - समय पर अपने चिकित्सक से मिलते रहें और अपने शरीर को बेहतर बनाने के लिए परामर्श लेते रहें. सोयाबीन व ऐसे अन्य पदार्थ जिनको ग्रहण करने से शरीर में एस्ट्रोजन हॉर्मोन बढ़ता है, उन सभी खाद्य पदार्थों का सेवन भी बंद कर दें.

Ø  स्त्रियाँ फलघृत नामक आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें ( Aayurvedic Medicine For Women ) :

निःसंतान स्त्रियाँ अगर फलघृत नामक आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें तो उनके लिए ये लाभदायक होगा वहीँ दूसरी तरफ पुरुष यदि श्वेत कटकारी के पंचांग का चूर्ण या अश्वगंधा, शतावरी, विधारा इत्यादि को अपनी दैनिक दिनचर्या से जोड़ लें तो ये उनके पौरुष बल को बढाने में हितकारी होगा.
Gupt Rogon ka Ilaaj
Gupt Rogon ka Ilaaj
Ø  पुरुष नित्य प्रतिदिन व्यायाम करें ( Do Exercise Daily ) :

पुरुषों के लिए ये भी लाभकारी है कि वे नित्य-प्रतिदिन व्यायाम करें. जितना आप जिम में या कसरत के मैदान में पसीना बहायेंगे, उतनी ही आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की मात्रा बढ़ेगी और उतना ही आपका पौरुष बल बढेगा जिस से आपकी नपुंसकता भी दूर हो जायेगी.

नामर्दी नपुंसकता और गुप्त रोग जैसी भयंकर समस्यायों से निजात पाने के अन्य घरेलू आयुर्वेदिक उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो. 
नामर्दी
नामर्दी
Napunsakta Samasya or Samadhan, नपुंसकता समस्या और समाधान, स्त्री एवं पुरुषों में नपुंसकता दूर करने के उपाय, Naamardi Napunsakta se Chhutkaara Paane ke Upay Tarike, Gupt Rogon ka Ilaaj, Naamardi, नामर्दी.



YOU MAY ALSO LIKE  
- फेसबुक से विडियो मेसेज कैसे भेजें

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT