इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

USB Disk se Window 10 ko Upgrade Install Karen | USB Disk से विंडो 10 को अपग्रेड इनस्टॉल करें | Upgrade Install Window 10 using USB Disk

USB / Disk की मदद से विंडो 10 अपग्रेड करें ( Upgrade Window 10 by USB Install Disk ) :
इसमे आप किसी डिस्क या USB की मदद से विंडो को अपग्रेड करते हो बशर्ते आपकी उस डिस्क में विंडो 10 सेटअप हो अर्थात वो बूटेबल हो. इसके बाद आपको नीचे दिए क़दमों का अनुसरण करना है. अपग्रेड से पहले आप अपने सारे डाटा को बैकअप करना बिलकुल ना भूलें क्योकि अपग्रेड की प्रक्रिया के दौरान आपकी जरा सी गलती आपकी सारी डाटा को उड़ा सकती है. CLICK HERE TO KNOW कंप्यूटर में अपनी विंडो को ऑनलाइन विंडो 10 में फ्री अपग्रेड कैसे करें ...
USB Disk se Window 10 ko Upgrade Install Karen
USB Disk se Window 10 ko Upgrade Install Karen
स्टेप 1 : सबसे पहले तो आप बूटेबल USB को उसके कंप्यूटर USB पोर्ट में लगा दें. इस तरह आपको विंडो 10 के सेटअप पर ले जाया जाता है. जहाँ आपको नीचे दिए Download Tool Now के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 2 : इसके बाद आपसे पूछा जाता है What do you want to do? जिससे अभिप्राय है कि आप क्या करना चाहते हो. इसके लिए आपको 2 चुनाव मिलते है.

·     Upgrade This PC Now : आप उसी कंप्यूटर को अपग्रेड करना चाहते हो तो इसपर क्लिक करें.

·     Create Installation media for another PC : किसी अन्य कंप्यूटर लैपटॉप के लिए इंस्टालेशन मीडिया बनाने के लिए आप इस आप्शन का चुनाव करें. CLICK HERE TO KNOW HOW TO UPGRADE TO WINDOW 10 ...
USB Disk से विंडो 10 को अपग्रेड इनस्टॉल करें
USB Disk से विंडो 10 को अपग्रेड इनस्टॉल करें
यहाँ आपको दुसरे आप्शन अर्थात Create installation media for another PC पर क्लिक करना है. इसके बाद आप नीचे दिए “ Next ” पर क्लिक करें और अगले पेज पर जाएँ.

स्टेप 3 : अगले पेज पर आपको आपकी विंडो के लिए भाषा ( Language ), एडिशन ( Edition ) और आर्किटेक्चर ( Architecture ) को चुनकर भरना है. चुनाव के लिए आपको इनके साथ एक ड्रापडाउन चिह्न मिलेगा. जिसपर क्लिक कर आप अपना योग्य चुनाव कर सकते हो. चुनाव के बाद आप नीचे दिए Next पर क्लिक करें.

स्टेप 4 : अब आपको आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मीडिया को चुनने के लिए कहा जाता है Choose Which Media to Use , जिसके लिए आपको 2 आप्शन मिलते है –

§ USB flash drive

§ ISO file

क्योकि हम USB का इस्तेमाल कर रहे है तो हमे पहले वाले आप्शन को चिन्हित कर आगे बढ़ना है, तो आप USB flash drive पर क्लिक कर नीचे Next के आप्शन को दबाएँ.
Upgrade Install Window 10 using USB Disk
Upgrade Install Window 10 using USB Disk
स्टेप 5 : इस तरह आपका USB इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाता है. जिसके लिए थोडा समय भी लग सकता है. प्रोसेसिंग के खत्म होने के बाद आप नीचे दिए Finish ” के आप्शन पर क्लिक करें. इस तरह आपके USB में विंडो 10 की अपग्रेडेशन संचित हो जाती है. आप चाहे तो अपने USB को निकाल सकते हो और किसी अन्य कंप्यूटर में लगाकर उसकी विंडो को विंडो 10 में अपग्रेड कर सकते हो.

स्टेप 6 : अब आप उस कंप्यूटर में USB को लगायें जिसकी विंडो को आप विंडो 10 में अपग्रेड करना चाहते हो. और फ़्लैश ड्राइव में setup.exe को लांच करें.  

स्टेप 7 : आपको विंडो 10 के सेटअप पेज पर Get important Updates लिखा दिखाया जायेगा, साथ ही आपको 2 चुनाव भी मिलेगे.

-    Download and Install Updates ( recommended )

-    Not Right Now

क्योकि आप विंडो अपग्रेड करना चाहते हो तो आप पहले वाले आप्शन का चुनाव करके नीचे दिए Next पर क्लिक करें.
Operating System ki Window 10 mein Navinikaran
Operating System ki Window 10 mein Navinikaran
स्टेप 8 : आपको विंडो 10 से सम्बंधित कुछ जरूरी लाइसेंस दिखाएँ जायेंगे जिन्हें पढ़कर उन्हें स्वीकृति दें. स्वीकृति के लिए आपको नीचे दिए Accept पर क्लिक करना है.

स्टेप 9 : अब विंडो 10 इनस्टॉल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तो आप Ready to Install में Install पर क्लिक करें और लगभग 30 मिनट तक आराम करें क्योकि विंडो को इनस्टॉल होने में इतना समय तो जरुर लगेगा.

स्टेप 10 : इंस्टालेशन के खत्म होने के बाद आपका विंडो 10 में स्वागत किया जाता है जहाँ आप Next पर क्लिक करें और अगले पेज पर Use Express Settings को चुनें.
विंडो 10 की बूटेबल USB बनायें
विंडो 10 की बूटेबल USB बनायें
स्टेप 11 : आपको विंडो 10 में दी जाने वाली कुछ नयी एप्लीकेशन को दिखाया जायेगा, आप उनके नीचे दिए Next पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

स्टेप 12 : इस तरह आपकी विंडो 7, 8 और 8.1 विंडो 10 में अपग्रेड हो जाती है. अब आपको अंतिम कार्य के रूप में विंडो में लोग इन करना है, जिसके बाद आपको विंडो 10 के डेस्कटॉप पर ले जाया जाता है.  

विंडो 10 को ऑनलाइन या USB से अपग्रेड करने के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो.  
Microsoft Window 10 Upgrade
Microsoft Window 10 Upgrade
USB Disk se Window 10 ko Upgrade Install Karen, USB Disk से विंडो 10 को अपग्रेड इनस्टॉल करें, Upgrade Install Window 10 using USB Disk, Operating System ki Window 10 mein Navinikaran, विंडो 10 की बूटेबल USB बनायें, Computer Laptop ki Window ko Window 10 mein Badlen, Microsoft Window 10 Upgrade.



YOU MAY ALSO LIKE  
- गुस्से और जिद्द पर काबू कैसे पायें

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT