इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Interview mein Safal Hone ke Liye Siddh Maala | इंटरव्यू में सफल होने के लिए सिद्ध माला | Energized Garland for Successful Interview

इंटरव्यू (Interview)
इंटरव्यू उस इम्तेहान को कहते हैं जो प्रत्यक्ष रूप से आपके सामने बैठकर लिया जाता है. इस इम्तेहान में आपसे आपके दैनिक जीवन, आपकी पढाई, आपकी व्यक्तिगत जानकारी, सामान्य ज्ञान इत्यादि के बारे में पूछा जाता है व इसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. एक इंटरव्यू देने वाले के दिमाग में हर वक्त यहीं बात घूमती है कि उस से क्या प्रश्न पुछा जाने वाला है. कुछ हद तक ये प्रश्न आम ज़िन्दगी व सामान्य ज्ञान से ही जुड़े होते हैं पर इन्ही सरल सवालों का जवाब देने में ही अच्छे अच्छे मार खा जाते हैं. ऐसे में लोग नर्वस होने लगते हैं व इंटरव्यू में जाने से पहले ही घुटने टेक देते हैं. यहाँ आज हम इंटरव्यू देने जाते वक्त करने लायक कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से ना सिर्फ आपकी नौकरी जल्द लग जायेगी बल्कि आप सबका दिल जीतते हुए हर इम्तेहान पार भी कर पायेंगे. CLICK HERE TO KNOW इंटरव्यू की तैयारी ...
Interview mein Safal Hone ke Liye Siddh Maala
Interview mein Safal Hone ke Liye Siddh Maala
·     दही खाकर जायें (Eat Yoghurt before Leaving House) :
कहते हैं इंटरव्यू में जाते वक्त घर से यदि आप दही खाकर निकलें तो आपका इंटरव्यू बहुत अच्छा जाता है. दही में आप चाहें तो कुछ मीठा भी मिला सकते हैं.

·     माँ बाप का लें आशीर्वाद (Take Blessings Of Your Parents) :
घर से इंटरव्यू के लिए निकलते समय माँ-बाप से आशीर्वाद लें. साथ ही एक बार मंदिर में माथा टेककर जाएँ. ऐसा करने से भी आपका इंटरव्यू क्लियर होने की संभावना बढ़ जाती है. CLICK HERE TO KNOW साक्षात्कार के लिए जरूरी सलाह ...
इंटरव्यू में सफल होने के लिए सिद्ध माला
इंटरव्यू में सफल होने के लिए सिद्ध माला
·     हर किसी से करें प्रेम से बात (Talk To Everyone With Love) :
इंटरव्यू के लिए घर से निकलते समय हर किसी से प्रेम से बात करें. किसी के भी सामने गुस्सा अथवा अनादर वाले भाव प्रदर्शित ना करें. ऐसा करने से आपका इंटरव्यू अच्छा जाता है.

·     इंटरव्यू पास करने हेतु मन्त्र जाप (Mantra To Be Chanting For Clearing The Interview) :
इंटरव्यू में पास होने हेतु नीचे लिखे गए मन्त्र का प्रयोग नीचे बताये गए ढंग से करें.
Energized Garland for Successful Interview
Energized Garland for Successful Interview
सामग्री (Ingredients) :
सफ़ेद रंग का सूती आसन, एक पीला कपडा, स्फटिक की एक माला, केसर, इत्र, दीप, धुप-बत्ती इत्यादि.

मंत्र (Mantra) :

“ऊँ ह्रीं वाग्वादिनी भगवती मम
कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा !!”

मंत्र जाप करने की विधि (Procedure For Mantra To Be Chanted) :
सबसे पहले किसी शुभ दिन का चुनाव करें. उस दिन आप सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें और एक सफेद रंग का सूती कपडा लेकर उसका आसन बिछा लें. आप आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठ जाएँ. इसके बाद आप अपने सामने एक पीला कपडा बिछाएं, उस पीले कपडे पर स्फटिक की एक माला रखें, साथ ही आप इसपर केसर व सुगन्धित इत्र छिड़ककर पूजन विधि को प्रारंभ करें. आप माला के सामने धुप, अगरबत्ती व दीप प्रज्जवलित कर ऊपर लिखे गए मन्त्र का आँख बंद कर पूरी श्रद्धा से 31 बार उच्चारण जप करें.
इंटरव्यू टिप्स
इंटरव्यू टिप्स
इस उपाय को ग्यारह दिन लगातार अपनाने से स्फटिक की माला सिद्ध हो जाती है. अब जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएँ तो इस माला को धारण करके ही जाएँ, निश्चित रूप से आपको आपके साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.


सफल इंटरव्यू की तैयारी, इंटरव्यू की घबराहट को दूर करने या इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Sakshatkar mein Kaamyab Hone ka Mantra
Sakshatkar mein Kaamyab Hone ka Mantra
Interview mein Safal Hone ke Liye Siddh Maala, इंटरव्यू में सफल होने के लिए सिद्ध माला, Energized Garland for Successful Interview, इंटरव्यू टिप्स, Interview, Sakshatkar mein Kaamyab Hone ka Mantra, Kaise Saamna Karen Interview ka, Interview mein Pass Hone ka Totka v Saamagri, Interview Tips



YOU MAY ALSO LIKE  
-  वास्तु अनुसार करें घर का निर्माण

वास्तु उपाय दिलायेंगे डायबिटीज से छुटकारा

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT