इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Bacchon ko Buddhimaan Bnayega Tota | बच्चों को बुद्धिमान बनायेगा तोता | Parrot makes Children’s Mind Sharp

अब तोता पढ़ायेगा बच्चों को ( Now Parrot Will Teach Children )
तोता बहुत ही चंचल, चालाक और मित्र परवर्ती का पक्षी होता है इसीलिए हर व्यक्ति इसे पसंद करता है. इसके अलावा इसकी आवाज और इसकी दूसरों की नक़ल उतारने की कला व योग्यता भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. तोते में पाए जाने वाले यही गुण इसे बहुत विशेष बनाते है. यहाँ तक की इसका हरा रंग, लाल चोच और गोल गोल आँखे भी इसकी सुन्दरता को बढाने में इसके लिए सहायक होती है.

तोते का स्थान ज्योतिष शास्त्र में भी अहम है क्योकि कुछ ज्योतिष शास्त्री लोगों का भविष्य बताने के लिए तोते का ही इस्तेमाल करते है, तो कुछ ऐसे भी है जो तोते को एक फेंगसुई की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देते है. इसीलिए आपने देखा होगा कि अधिकतर घर में तोते को ही पालतू पक्षी के रूप में देखा जाता है. आज हम आपको तोते के कुछ तथ्यों से अवगत करायेंगे जिनको जानकार आप हैरान और चौक जायेगे. CLICK HERE TO KNOW ये वास्तु बनायेंगे बच्चों को बुद्धिमान ...
Bacchon ko Buddhimaan Bnayega Tota
Bacchon ko Buddhimaan Bnayega Tota
·     बच्चों की पढाई में रूचि ( Increase Child’s Interest in Education ) : अकसर बच्चों का खेलने कूदने और शरारत में अधिक मन होता है जोकि सही भी है क्योकि अगर बच्चे नहीं खेलेंगे तो कौन खेलेगा, किन्तु साथ में पढाई के लिए भी समय निकालना जरूरी है. लेकिन कुछ बच्चे पूरी तरह से ही पढाई से भागते है. अगर आपके घर में भी ऐसा ही हो रहा है तो आप तुरंत बच्चे के पढने वाले कमरे की उत्तर दिशा वाली दीवार पर तोते का चित्र लगा दें. इससे धीरे धीरे बच्चे अपनी पढाई की तरफ आकर्षित होते है, साथ ही उनकी यादाश्त भी तेज होती है.

·     दोष मुक्ति ( Remove All Problems from House and Life ) : जिस तरह बच्चे चंचल होते है उसी प्रकार से तोता भी चंचल होता है किन्तु बुध ग्रह को तोता अति प्रिय होता है और बुध ग्रह ज्ञान में वृद्धि करते है. इसीलिए माना जाता है जहाँ पर तोता होता है वहाँ पर ज्ञान विराजमान होता है अर्थात बुध की कृपा होती है. इसके अलावा हरा रंग ज्योतिष शास्त्र में बहुत ख़ास होता है क्योकि ये दोषों को मुक्त करता है इसलिए तोते का हर रंग घर से दोषों को भी दूर रखने में सहायक होता है और शुभ फल प्रदान करता है. CLICK HERE TO KNOW दिमाग एक फायदे अनेक ...
बच्चों को बुद्धिमान बनायेगा तोता
बच्चों को बुद्धिमान बनायेगा तोता
·     तोता और सभ्यता ( Parrot and Civilization ) : तोते का महत्व पुराने समय से ही अनेक सभ्यताओं में पाया जाता है क्योकि कुछ सभ्यताओं के अनुसार तोते को सौभाग्य, वफादारी और प्रेम का प्रतिक माना जाता है तो कुछ में तोते का दिखना लम्बी आयु का प्रतीक होता है. यही नहीं कुछ सभ्यतायें तो इसे शुभ संकेत व दिव्यता का प्रतिक चिह्न मानती आ रही है. एक सभ्यता के अनुसार जब भी तोते को आसमान में उड़ान भरते हुए देखा जाता है तो वर्षा आने के आसार बढ़ जाते है. जिससे नयी फसल उगती है और अन्न के भण्डार भर जाते है.

·     व्यापारियों के लिए तोते का महत्व ( Importance of Parrot for Merchants ) : ऐसा कोई भी व्यापारी नहीं है जो अपने व्यापार की शुरुआत में तोते को शुभता के प्रतिक चिह्न के रूप में नही प्रयोग करता. कुछ व्यापारी तो अपने ऑफिस में सदा तोते का चित्र लगा कर रखते है ताकि उनके व्यापार में निरंतर उन्नति होती रहे और वो सफलता की तरफ अग्रसर रहे. ऑफिस में तोता होने पर व्यापारी को व्यापार में प्रगति के नये नये आईडिया आते रहते है, उसकी बुद्धि पहले से अधिक तेजी से काम करती है और उसे अपनी क्षमताओं के अनुरूप पूर्ण लाभ मिलता है.
Parrot makes Children’s Mind Sharp
Parrot makes Children’s Mind Sharp
·     तोता और कुबेर ( Parrot and Lord Kuber ) : क्योकि ज्योतिषशास्त्र और वास्तुशास्त्र तोते के चित्र के लिए उत्तर दिशा को सही मानते है और ये भी मानते है कि उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा है तो इससे ये पता चलता है कि उत्तर दिशा में तोते को लगाने से घर पर बुध और कुबेर देव का आशीर्वाद बना रहता है और घर में धन वा ज्ञान बढ़ता रहता है.

·     बीमारियों को मिटायें तोता ( Parrot Removes all Diseases ) : तोते के चित्र को घर में लगाने से अनेक बीमारियाँ घर से दूर हो जाती है, साथ ही घर में सुख समृद्धि का इजाफा होता रहता है. अगर घर में किसी के संबंध बिगड़े हुए है तो तोता अपने चंचल स्वभाव से सभी के अन्दर से एक दुसरे के लिए मन मुटावों को भी खत्म कर देता है. इस तरह तोता एक मित्र की तरह घर को इक्कठा करके रखता है.
उत्तर दिशा में तोते का महत्व
उत्तर दिशा में तोते का महत्व
·     पंचतत्व धारी तोता ( Parrot Represents All Five Elements of Universe ) : इतना ही नहीं तोते में एक ख़ास बात ये भी है कि ये पाँचों तत्वों के संतुलन को स्थापित करता है और उन्हें दर्शाता है. इस कार्य में तोते के रंग - बिरंगे पंख उसकी सहायता करता है. अर्थात तोते के पंख ही पंच तत्वों ( जल, अग्नि, आकाश, वायु और पृथ्वी ) का प्रतिक चिह्न है. इस लिहाज से घर में तोता होने पर घर में सभी तत्व स्थापित होते है और घर को पूर्णता मिलती है.


तोते या किसी अन्य पक्षी से जुड़े ऐसे ही रोचक और लाभदायी तथ्यों को जानने के लिए आप हमे तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Tote se Judi Manyatayen
Tote se Judi Manyatayen
Bacchon ko Buddhimaan Bnayega Tota, बच्चों को बुद्धिमान बनायेगा तोता, Parrot makes Children’s Mind Sharp, Ghar mein Tote ka Chitra Lagane se Khub Padhte Hai Bacche, उत्तर दिशा में तोते का महत्व, Dhan Sukh Smriddhi Maan Bdhaata Hai Tota, Tote se Judi Manyatayen, Guruji Tota




YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

  1. Hello ! My name is Minni from New Delhi sir actually mene apne ghar mai wese to bhaut parroats paale hai lekin aab jo parroat hai mere pass woh baby parroat hai aur according to age heavy hai bhaut kal mene issey anjane mai jaada over chane ki daal dedi Sara din chilata hai but kal hum sab darr gaye iski awaz hi band ho gyi fir isko pani pilake ulta kr ke vomit karyi tab jake thda normal hua

    ReplyDelete

ALL TIME HOT