क्या इन अंधविश्वासों में कुछ वैज्ञानिक सत्य भी है ( Is there any Scientific Proof for The
Superstitions )
ऐसी अनेक मान्यता और अंधविश्वास लोगों के बीच प्रचलित है जिनपर लोग बिना विचार
किये, बिना सोचे भरोसा कर लेते
है. कुछ तो इन अंधविश्वासों पर इस तरह विश्वास करते है कि उन्हें यही सत्य लगने लग
जाता है. ये अंधविश्वास कुछ भी हो सकते है जैसेकि माना जाता है कि अगर बिल्ली
रास्ता काट दें तो आगे कुछ अनहोनी आपका इंतजार कर रही है, वहीँ अगर कोई कुत्ता आपके सामने रो रहा है तो आप बहुत बड़ी समस्या में पड़ने
वाले है. आज अपनी इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही अंधविश्वासों और उनके प्रभावों
से परिचित करा रहे है. CLICK HERE TO KNOW बदलता बौद्धिक स्तर ...
Andhvishvason ka Vaigyaanik Satya |
निम्बू – मिर्च ( Lemon – Green Chili ) : आप अनेक घरों और
दुकानों के दरवाजों के बाहर निम्बू और मिर्च लटकी हुई देख सकते है. ऐसा माना जाता
है कि ये आपके घर, दूकान, परिवार, सुख समृद्धि, व्यापार और शांति पर कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगने देता. अगर आपकी दूकान का
कार्य ठप पढ़ चूका है तो निम्बू मिर्च के प्रभाव से ग्राहक आपकी दूकान की तरफ खींचे
चले आते है और आपके व्यापार में उन्नति होनी आरम्भ हो जाती है.
कुत्ते का रोना ( Dog Whining ) : ये अशुभता का प्रतिक
होता है. अगर कुत्ता आपके घर के बाहर रो रहा है या रोते वक़्त उसका मुंह आपके घर की
तरफ है तो मान्यता के अनुसार आपके घर में किसी की मृत्यु होने वाली है या ये किसी
बहुत बड़ी विपत्ति की तरफ इशारा माना जाता है. कुत्ते से जुड़ा एक अन्य अंधविश्वास
ये भी है कि अगर कुत्ता घर की दीवार पर अपने पंजे मार रहा है तो आपके घर में चोरी
होने वाली होती है. इन दोनों ही परिस्थितियों में आपको उस दिन कोई भी महत्वपूर्ण
कार्य नहीं करना चाहियें अन्यथा आपको उस कार्य में असफलता ही मिलती है. CLICK HERE TO KNOW सोमवार को नाख़ून काटने से लाभ ...
अंधविश्वासों का वैज्ञानिक सत्य |
सपने ( Dreams ) : बहुत से लोग है जो
सपने में देखि हुई चीजों से डर जाते है और उन्ही को अपना अंधविश्वास बना लेते है, एक तरह से देखा जाएँ तो उनका डर, उनके सपने भी
अंधविश्वास को जन्म देने का कार्य करता है. सपना देखने के बाद व्यक्ति निरंतर
भविष्य में होने वाली विपत्ति का इंतजार करने लगता है और वे सपने से तरह तरह के
तर्क बनाने की कोशिश भी करते है जैसेकि सपने में सांप का दिखना है कि कोई पितृ
नाराज है, बहता पानी देखना अर्थात
बिमारी का आगमन, धन दिखने का
तात्पर्य पैसे का नुकसान इत्यादि. जबकि विज्ञान ये साफ़ कर चुकी है कि सपने सिर्फ
हमारी मानसिक स्थिति और हमारी मनोदशा पर ही निर्भर रहते है, इसका अंधविश्वास से कोई संबंध नहीं होता.
पीछे से टोकना ( Interrupting from Behind ) : अगर आप कहीं किसी
महत्वपूर्ण कार्य से जा रहे और उसी वक़्त आपको कोई पीछे से टोक दे और पूछे कि आप
कहाँ जा रहे है तो लोग मानते है कि अब उनका कार्य नहीं बनेगा. ठीक इसी तरह अगर
आपके जाते वक़्त कोई छींक मार दे तो भी उसका यही अर्थ निकाला जाता है. इनके स्थान
पर रास्ते में कोई बैल, बछड़े, चूड़ी पहनाने वाला या किसी सुहागिन स्त्री का दिखना आपके कार्य के सफल होने की
पुष्टि करता है.
Scientific Truth of Some Superstitions |
जूते चप्पल का उल्टा होना ( Never Let your Slipper Lying in Upside Down Position ) : ये कितनी सी छोटी
बात है किन्तु अंधविश्वास ने इसे भी नहीं छोड़ा और लोगों का मानना है कि यदि आपकी
चप्पल या आपका जूता उल्टा है तो आपकी किसी के साथ लडाई होने वाली है. इसलिए जैसे
ही आपको अपनी चप्पल इस हालत में दिखे तो उसे तुरंत सीधा कर दें. साथ ही आप इस बात
को भी ध्यान रखें कि उल्टी चप्पल को सीधा करने के लिए आपको ऐसी चप्पल इस्तेमाल
करनी है जो सीधी हो.
झाड़ू को खडा करना ( Don’t Erect Broom ) : वैसे तो झाड़ू को
लक्ष्मी जी का प्रतिक माना जाता है और कहा जाता है कि झाड़ू को छुपा कर रखना
चाहियें, रात के समय या दिन ढलने के
बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहियें या झाड़ू को लात नहीं मारनी चाहियें क्योंकि ऐसा करने
से व्यक्ति के बुरे दिन आरम्भ हो जाते है. इन अंधविश्वासों के साथ साथ एक
अंधविश्वास ये भी है कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए अन्यथा घर में
कलह आरम्भ हो जाता है और परिवार के लोग आपस में ही वैरभाव रखने लग जाते है.
बांस को न जलाएं ( Don’t Burn Bamboo ) : बॉस को अनेक तरह के
कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपके घर में भी ना जाने कितनी ही चीजे ऐसी
होंगी जो बांस से निर्मित होंगी किन्तु इससे जुड़ा एक अंधविश्वास ये भी है कि बांस
को कभी भी जलाना नहीं चाहियें क्योकि बांस का जलना वंश के जलने के समान माना जाता
है. ऐसा करने से आपके घर में निरंतर अन्तराल पर अकाल मृत्यु आरम्भ हो जाती है और
पूरा वंश मिट जाता है.
सुबह सुबह बंदर के दर्शन ( Seeing Monkey in Early in the Morning ) : बंदरों या वानरों
को हनुमान जी का रूप माना जाता है, हनुमान जी सभी लोगों के सबसे प्रिय भगवान होते है. किन्तु मान्यताओं के अनुसार अगर आप सुबह सुबह
उठकर बंदरों का मुंह देख लेते हो तो आपको उस दिन खाना नसीब नहीं होता. वहीँ अगर
शाम को बंदर दीखते है तो ये आपके लिए शुभ संकेत होता है.
टोने टोटकों का सच |
सुनसान जगह पर पेशाब करना ( Don’t Pee at Secluded Spot ) : आपने एक कहावत
अवश्य सुनी होगी कि खाली जगह में भुत वास करते है और खाली दिमाग में भूसा. तो
सोचों कि आप किसी खाली सुनसान जगह पर थूक या पेशाब कर दें जोकि भूतों का घर है, तो आपके पीछे भुत लग जाते है. ऐसा इसलिए होता है क्योकि आप उनके घर को गन्दा
कर रहे है. इसके अलावा आप कभी भी नदियों में, पुल में या जंगल
इत्यादि पर पिशाब भी ना करें. ऐसा आपके लिए अशुभ माना जाता है. आप रोजाना रात को
खाना खाने के बाद पेशाब अवश्य करें और फिर बायीं करवट सो जाएँ, ये आपके लिए शुभता लाता है.
ऐसे ही अन्य रोचक अंधविश्वासों और उनके प्रभावों को जानने के लिए आप तुरंत
नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Andhvishvason se Judi Manyata |
Andhvishvason
ka Vaigyaanik Satya, अंधविश्वासों का वैज्ञानिक सत्य, Scientific Truth of Some
Superstitions, Tone Totkon ka Sach, Andhvishvason se Judi Manyata, Rochak
Prachalit Manyatayen, Andhvishvaas ya Satya, Andhvishvas ek Bhrosa, टोने टोटकों का सच
- अपना एच पी सी एल वितरक खोजें
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment