KYC क्या होता है? ( What is KYC? )
KYC ( Know Your Consumer ) एक ऐसा सबसे अलग
नंबर होता है जिसे गैस एजेंसी आपकी पहचान के रूप में इस्तेमाल करती है. इस नंबर के
आधार पर ही आपको कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. जैसे आपके पास आपका पहचान पत्र
होता है ठीक उसी प्रकार KYC नंबर एजेंसी के पास
आपकी पहचान एक रूप में रहता है. जब वे इस नंबर को अपने कंप्यूटर में डालते है तो
आपसे जुडी सारी जानकारी उन्हें प्राप्त हो जाती है. इसी के आधार पर वितरक आपके घर
पर पहुँच कर आपको सिलिंडर मुहैया कराते है. CLICK HERE TO KNOW HP GAS एजेंसी में डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें ...
![]() |
KYC kya Hai |
KYC फॉर्म भरने के लिए
मेरी क्या जरूरत है? ( Why am I Required to Submit the KYC
form? )
सोचें कि अगर आपके पास एक से अधिक LPG कनेक्शन नहीं है किन्तु वितरक
का रिकॉर्ड कह रहा है कि आपके पास एक से अधिक कनेक्शन है तो उस स्तिथि में आपके
कनेक्शन को हटा दिया जा सकता है. ऐसी स्तिथि होने पर आपका KYC नंबर ही आपको बचाता
है. जब भी आपके सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो तो आप अपने KYC नंबर, अपने पहचान और पते के दस्तावेजों को जमा करा दें. इससे पता चल जाता है कि आपके
नाम पर कितने कनेक्शन है.
मुझे KYC फॉर्म कहाँ से
मिलेगा? ( From Where Can I Get the KYC Form? )
आप किसी भी HP GAS वितरक ( Distributor ) से मिलकर मुफ्त
में KYC फॉर्म प्राप्त कर
सकते है. साथ ही अगर आप चाहे तो आप इसे ऑनलाइन इन्टरनेट से भी डाउनलोड कर सकते है. CLICK HERE TO KNOW HP Gas का नया कनेक्शन कैसे लें ...
![]() |
के वाय सी क्या है |
KYC की जरूरत कब पड़ती
है? ( When we Required KYC most? )
§ गैस वितरक का नोटिस
आया है कि मेरे पास एक से अधिक कनेक्शन है जोकि गलत है, तो अब मै क्या करूं? ( I have Received Letter from the HPGAS
Distributor about possessing of Multiple Connections. What Should I do? )
MOPNG ( Ministry of Petroleum and Natural Gas ) के नियमों के
अनुसार कोई भी व्यक्ति अधिक से अधिक 2 सिलिंडरों के लिए ही आवेदन दे सकता है.
इसलिए धोखा धडी की कोशिश ना करें वर्ना आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तक की जा सकती
है. किन्तु अगर आपको लगता है कि आपके पास आया नोटिस गलत है तो आप अपने KYC नंबर, पहचान और पते के दस्तावेज लेकर एजेंसी से मिले और उन्हें सारी बातों से अवगत
कराएं.
§ मेरे पास एक से अधिक
कनेक्शन नहीं है फिर भी मुझे KYC जमा करने के लिए कहा गया
है, तो मुझे क्या करना चाहियें? ( I don’t
Possess Multiple Connections. However, I have been told to Submit KYC. What
should I do? )
आप KYC को जमा करा दें
क्योकि ये एक प्रक्रिया है जिसको बार बार जांचा जाता है. अगर एजेंसी को अपने कार्य
में संतुलन बनायें रखें के लिए उपभोक्ता के KYC की जरूरत होती है तो हमे
भी उनका सहयोग करना चाहियें.
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से लगातार पूछे जाने वाले अन्य
सवालों व उनके जवाबों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर
सकते है.
![]() |
What is KYC in Gas
Connection
|
KYC kya Hai, के वाय सी क्या है, What is KYC in Gas Connection, Know
Your Consumer, एच पी गैस एजेंसी
से पूछे जाने वाले प्रश्न, Kahan Milega KYC form, KYC form Bharne ki Jrurat, KYC,
KYC Number ki Jrurat, Gas Upbhokta ki Pahchan KYC
- त्रिदोष नाशक अमरुद
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment