अगर कोई घर स्थानांतरित कर लें तो गैस कनेक्शन के स्थानान्तरण की क्या
प्रक्रिया है? ( In Case of Transfer, what is the
Procedure to Transfer the Connection? )
अक्सर कुछ वजहों के कारण लोगों को अपना घर बदलना पड़ता है खासतौर से वे लोग जो
किराये पर रहते है उन्हें बार बार अपना घर स्थानांतरित करना पड़ता है. इस स्तिथि
में उन्हें अपने गैस कनेक्शन को भी नयी जगह स्थानांतरित करना पड़ता है क्योकि बिना
गैस के तो कुछ हो नही सकता. किन्तु इसकी भी एक प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करना
अनिवार्य है. अन्यथा आपको नयी जगह पर जाकर दोबारा से कनेक्शन के लिए आवेदन करना
पड़ेगा, फिर आपको दो सिलिंडर खरीदने
पड़ेंगे. इस तरह आपका बहुत सारा समय और पैसा व्यर्थ हो जाता है. अपने कनेक्शन को
स्थानांतरित करने के 2 तरीके है जो आपके स्थानांतरण की जगह पर निर्भर करते है. CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस कनेक्शन धारक का नाम बदलें ...
![]() |
LPG Gas Connection Dusri Jagah Sthanantran Karen |
अगर आपने उसी शहर में या पास वाले शहर में स्थानान्तरण किया है तो ( If You Transfer in the Same City Then ) –
अगर आपने अपना घर उसी शहर में स्थानांतरित किया है जिसमें आप पहले रहते है तो
सबसे पहले आप अपने पुराने डिस्ट्रीब्यूटर से जाकर मिलें और निम्नलिखित बातों को
स्मरण रखें.
§ आपका डिस्ट्रीब्यूट आपको एक e – Customer Transfer Advice ( e -
CTA ) जारी करके देगा. साथ ही आपके Subscription Voucher ( SV ) के उत्पादन पर एक
प्राधिकार कोड ( Authorization
Code ) होगा.
§ इस कोड को आप अपने नए शहर के वितरक को दिखाएँ, ताकि वो आपको वहाँ का कनेक्शन दे सके, साथ ही वो आपको Subscription Voucher भी देगा, जिसे आप संभाल कर रखें. ध्यान रहें कि Authorization Code को इस्तेमाल करने के लिए
आपको मात्र 3 महीने की अवधि दी जाती है. CLICK HERE TO KNOW एच पी गैस रिफिल बुक करने के तरीके ...
![]() |
एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह स्थानान्तरण करें |
अगर आप किसी अन्य जगह या शहर में स्थानांतरित हो रहे है तो ( If You Transfer in Other City ) –
§ इस स्थिति में आपका पुराना वितरक आपको एक Termination Voucher ( TV ) और आपके Subscription Voucher में लिखी धन राशि
को वापस अदा करता है ( अर्थात आपका Refundable Amount आपको मिल जायेगा ). पैसे लेते वक़्त आपको
सिलिंडर और रेगुलेटर को जमा कराना होता है. ध्यान रहें कि आपको अपना उपभोक्ता
कार्ड नही देना है.
§ आपका Termination Voucher 1 साल तक ही मान्य होगा और
इस TV पर एक राशि भी लिखी
होगी. आप नयी जगह के नए वितरक ( Distributer ) से मिलें और उन्हें TV और उसपर लिखी धन
राशि अदा करें. अब आप उसे अपना उपभोक्ता कार्ड दिखाएँ ताकि वो उसी आधार पर आपको
वहाँ का नया कनेक्शन दे सके.
§ अपने नए वितरक से आप अपना Subscription Voucher लेना बिलकुल भी न
भूलें और उसे संभाल कर रखें.
अपने गैस कनेक्शन को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित करने बारे में अधिक
जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
Transfer LPG Gas
Connection in Other Place City
|
LPG Gas
Connection Dusri Jagah Sthanantran Karen, एल पी जी गैस कनेक्शन दूसरी जगह
स्थानान्तरण करें, Transfer LPG
Gas Connection in Other Place City, e – Customer Transfer Advice, HP Gas Agency
se Lagatar Puche Jane Vale Prashn, e – CTA, Termination Voucher, Ghar Badalne
par Gas Connection Transfer Karen, गैस कनेक्शन स्थानांतरित करें
- त्रिदोष नाशक अमरुद
YOU MAY ALSO LIKE
Mera indane ka gas connection phle mere gaon ke pte pr tha ab maine apna address change kr liya hai lekin distributor same hai muje apna gas connection kaise chang krvana pdega.
ReplyDeleteMe T.V.no kitne digit me hota he ye kese jan sakta hu mera t.v.inden ka he year 2011
ReplyDeleteप्रधानमंत्री द्वारा दिया गेस कनेक्सन को भी ट्रांसफ्सर करा सकते ह काया
ReplyDelete