काले घेरों को करें दूर
दोस्तों, आपने भी सूना होगा कि आँखें
हजारों शब्दों को बयाँ करती है लेकिन कई बार आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते है
जिन्हें हम अनजाने में अवॉयड कर देते है लेकिन क्या आप जानते है कि आँखों के नीचे
के ये डार्क सर्किल ना सिर्फ आपके सौंदर्य पर एक दाग की तरह होते है बल्कि ये आपके
स्वास्थ्य के बारे में भी बताते है. आज हम आपके लिए एक ऐसे आसान कारगर घरेलू
नुस्खे को लेकर आयें है जो आँखों के नीचे के इन काले घेरों का सफाया करता है. इस
नुस्खे के रिजल्ट देखकर आपके होश उड़ जायेंगे. तो चलिए जानते है कि इस नुस्खे को
कैसे तैयार करना है. CLICK HERE TO KNOW काली गर्दन में निखार लाने का रामबाण नुस्खा ...
काले घेरों को साफ़ करने का सबसे आसान उपाय |
आँखों के काले घेरों का
करे सफाया :
इस नुस्खे को तैयार करने
के लिए हमे टमाटर की आवश्यकता होगी, तो आप 1 टमाटर
लें और उसे कद्दूकस कर लें. अब आप एक कटोरी और छलनी लें और इस कसे हुए टमाटर को
छलनी में लेकर टमाटर का रस निकाल लें. आपको करीब 2 से 3 चम्मच टमाटर का रस निकालना
है.
इसके बाद आप टमाटर के रस
में ½ चम्मच नीम्बू का रस ऐड करें और दोनों सामग्रियों
को अच्छी तरह से मिलाएं. इस तरह आपका नुस्खा तैयार हो जाता है.
प्रयोग कैसे करें :
इस नुस्खे को इस्तेमाल
करने के लिए आपको 1 रुई का छोटा सा टुकडा लेना है और उसे इस मिश्रण में इस तरह से
अच्छी तरह डीप कर लेना है. अब रुई से अपनी आँखों के नीचे इस तरह से C शेप
में मसाज करें. आपको 5 मिनट तक इसी तरह मसाज करनी है.
Kale Gheron ko Saaf Karne ka Sabse Aasan Upay |
ये नुस्खा आँखों के नीचे
के डार्क सर्कल्स को दूर करने का सबसे इफेक्टिव नुस्खा माना जाता है और ये जबरदस्त
तरीके से अपना काम करता है. अगर आप इस नुस्खे को लगातार 15 दिन आजमाते हो तो आपकी
आँखों के नीचे के काले घेरे शत प्रतिशत दूर होते है और आपकी सुन्दरता में चार चाँद
लग जाते है.
आँखों के नीचे के काले
घेरों को हमेशा के लिए साफ़ करने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के
लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर लेते है.
YOU MAY ALSO LIKE
Aankhon ke Neeche ke Kale Ghere Aise Karen Dur, Dark Circles ko Kahen Ab
Bye Bye, Kale Gheron se Nipatne ka Shartiya Upay, Dark Circles and Jhurriyon se
Nipatne ka Sbse Kargar Nuskha, Kale Ghere
Kaan me agar chawal ka Dana Chala Jaye to kaise nikale
ReplyDelete