किस्मत खोलने वाला मंत्र
कौन नहीं चाहता कि उसकी
किस्मत हमेशा चमकती रहे और वे दिन रात उन्नति करते रहे लेकिन कई बार कुछ कारणों की
वजह से ऐसा लगता है कि मानों किस्मत हमसे रूठ गयी है या किस्मत पर किसी ने ताला
लगा दिया है. ऐसे में अपनी बंद किस्मत के तालों को खोलने के लिए हम तरह तरह के उपायों
और टोटकों को अपनाते है, जिन्हें
करना आपको थोडा मुश्किल लग सकता है या उन उपायों के साथ कोई पाबंधी होती है.
परन्तु आज हम आपको एक ऐसे शक्तिशाली मंत्र के बारे में बताएँगे जिसको सिर्फ सुनने
भर से ही आपकी बंद किस्मत के ताले खुल जाते है और आपका भाग्य चमकने लगता है. CLICK HERE TO KNOW श्री रामचरित मानस के सिद्ध मंत्र ...
शक्तिशाली मंत्र सिर्फ सुनने से ही खुल जाते है किस्मत के ताले |
भाग्य चमकाने वाला
शक्तिशाली मंत्र :
धर्म ग्रथों के अनुसार
ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सृजन किया, भगवान विष्णु संसार का पालन करते है वहीँ देवों के
देव महादेव संहारक है. विष्णु जी के बारे में एक स्त्रोत लिखा गया है जिसे
सहस्त्रना कहा जाता है, इस स्त्रोत में श्रीहरी विष्णु जी के
हजार नामों और उनकी महिमा का वर्णन है. कहा जाता है कि इस स्त्रोत को पढने भर से
सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. हालांकि ये स्त्रोत संस्कृत में लिखा गया है जिसे
पढने में थोड़ी कठिनाई जरुर आती है.
इस स्त्रोत में एक मंत्र
भी है जिसके उच्चारण या सुनने से विष्णु के सहस्त्रनामों के जाप का फल मिलता है.
मंत्र निम्नलिखित है –
“ नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे
सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय
शाश्वते, सहस्त्रकोटि
युग धारिणे नमः.. ”
अगर आप रोजाना सुबह उठकर
इस मंत्र का जाप करें तो आपके जीवन की हर समस्या दूर होती है. महाभारत में भी
अनुशासन पर्व अध्याय में इस मंत्र का वर्णन मिलता है. जब भीष्म पितामह युद्ध में
बाणों की शय्या पर लेटे हुए थे तब युधिष्ठिर ने भीष्म पितामह से पूछा कि “ आखिर वो कौन है जो सर्व शक्तिमान
है और सर्व व्यापी है? ”. इसपर पितामह भीष्म ने उन्हें
श्रीहरी विष्णु के 1000 नाम और इस मंत्र के बारे में बताया.
Shaktishali Mantra Sirf Sunne se Hee Khul Jate Hai Kismat ke Tale |
पितामह भीष्म ने ये भी
बताया कि हर युग में हर व्यक्ति को रोजाना इस मंत्र को पढ़ना व सुनना जरुर चाहिए, इससे आपके जीवन की हर समस्या का
समाधान होता है. विष्णु के सहस्त्र नामों में एक ख़ास बात ये है कि उनके नामों में
शम्भू, शिव, ईशान और रूद्र भी शामिल है,
जिससे ये पता चलता है कि शिव और विष्णु दोनों में कोई अंतर नहीं है
बल्कि दोनों एक ही है. तो अगर आप भी चाहते है कि आपका जीवन भी संवर जाएँ तो आपको
भी इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहियें.
किस्मत के बंद तालों को
खोलने वाले मंत्र और भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों के बारे में अधिक जानने के लिए
आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Band
Kismat ke Darvaje Kholne Vala Khas Mantra, Iss Mantra ka Jaap Chamkayega Aapka
Bhagya, Vishnu Sahastra Naam Mantra, Soye Bhagya ko Jagane ka Sbase Prabhavi
Mantra Tona Totka Upay
अपना घर बेचने में हो रही देरी के लिए कोई कारगर मअंतर
ReplyDelete