इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Ghar Par Kaise Banayen Hand Pump Jo Bina Bijli ke Chal Sake | घर पर कैसे बनाएं हैण्ड पंप जो बिना बिजली के चल सके

वोटर पंप
दोस्तों आप भी घर में पानी भरने के लिए हैंडपंप या मोटर पंप का इस्तेमाल करते होंगे क्योकि ये पंप ही धरती से पानी को बाहर निकालते है और उसके बाद हम उसका इस्तेमाल करते है. लेकिन ये पंप बिजली पर काम करते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पंप को बनाना सिखायेंगे जिसको इस्तेमाल करने के लिए बिजली की कोई जरूरत नहीं, इसके लिए आपको बस थोड़ी सी फिजिकल एक्सरसाइज करनी पड़ेगी और आपकी पानी की टंकी पानी से पूरी भर जायेगी. तो चलिए जानते है कि इस पंप को कैसे बनाना है और इसको बनाने के लिए हमें किन किन चीजों की आवश्यकता होगी.  CLICK HERE TO KNOW 2 मिनट में घर पर बनाना सिखें Electric टॉर्च ...
घर पर कैसे बनाएं हैण्ड पंप जो बिना बिजली के चल सके
घर पर कैसे बनाएं हैण्ड पंप जो बिना बिजली के चल सके
आवश्यक सामग्री :
-    एक साइकिल
-    एक आयल प्रेशर पंप
-    3 इंच के 2 निप्पल
-    1 गरारी
-    1 एक्स्ट्रा चैन
-    पाइप
-    पेंट
-    1 NRV ( Non Return Valve )
-    कुछ नट बोल्ट, पत्ती और
-    पेंट ब्रश

बनाने की विधि :
·         स्टेप 1 : सबसे पहले आप साइकिल के पहियें की चैन की गरारी लें और उसे आयल प्रेशर पंप के साथ वेल्ड करा लायें.

·         स्टेप 2 : साथ ही आप आयल प्रेशर के इनपुट और आउटपुट दोनों पर 1  1 निप्पल भी वेल्ड करवाएं. ताकि उनपर पाइप आसानी से चढ़ाया जा सके.

·         स्टेप 3 : अब एक्स्ट्रा चैन की कुछ कड़ियों को निकाल दें और उसे साइकिल के पैडल की गरारी से पम्प पर लगायी नयी गरारी तक ले जाएँ और फिट करें.

·         स्टेप 4 : इसके बाद पंप को अच्छी तरह चिमटे पर फिट करें, इसके लिए आप बोल्ट और पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हो.

·         स्टेप 5 : इसके बाद आपको पंप की शाफ़्ट पर बनी हुई झिर्रियों को पीतल की वेल्डिंग करवाकर भरवा दें और फिर उन्हें किसी खराद के पास ले जाकर फ्लैट ( समतल ) करवा आयें और फिर से शाफ़्ट को पंप के साथ फिट कर दें.

·         स्टेप 6 : आप निप्पलों को पाइप पर चढायें और साइकिल पर भी पेंट कर लें.

·         स्टेप 7 : अंत में आप Non Return Valve को भी फिट कर लें ताकि जब आप साइकिल चलाना बंद करें तो पानी वापस ना जाएँ.

·         स्टेप 8 : अब आप साइकिल चलाते जाएँ और अपनी पानी की टंकी को भरते जाएँ.
Ghar Par Kaise Banayen Hand Pump Jo Bina Bijli ke Chal Sake
Ghar Par Kaise Banayen Hand Pump Jo Bina Bijli ke Chal Sake
बिना बिजली के पंप के फायदे :
-    इस पंप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे बिजली की बचत होती है.

-    आपका रोजाना व्यायाम हो जाता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.

-    आप इस पंप को कहीं भी ले जा सकते हो.

-    अगर आप कुएं या बोरवेल से पानी निकालते हो तो आपको बहुत आसानी होगी.

-    इसके अलावा अगर कहीं घर बन रहा है और छत तक पानी पहुँचना है तो वो भी आसानी से हो जाता है.

बिना बिजली के पंप के नुकसान :
-    इसमें पानी की लीकेज रहती है जो पूरी तरह कभी नहीं भरती.
-    चलाने में भारी महसूस होता है.

घर पर बिना बिजली के पंप को बनाने के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.



YOU MAY ALSO LIKE



Kasrat Karen or Pani Ki Tanki bhi Bharen, Bijli ka Bill Bachane Wala Water Pump, Ghar par Banaye ye Hand Pump Bina Electrcity Kaam Karega, Pani Uthane Vala Pump, Bina Bijlie ke Chalne Vala Water Pump

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT