इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

पितृ पितर देव को श्रधा प्रेम चाहिए तंत्र मन्त्र नहीं – Pitru Pitar Dev ko Shradh Prem Chahiye Tantar Mantr Nahi

 

Pitru Pitar Dev ko Shradh Prem Chahiye Tantar Mantr Nahi
Pitru Pitar Dev ko Shradh Prem Chahiye Tantar Mantr Nahi

पितर देवताओं को कभी भी तंत्र मन्त्र से शांत करने या उनको बाँधने की गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए. पितृ दोष दूर करने के लिए भी कभी तांत्रिक भगतों का सहारा न लें. वल्कि प्रेम पूर्वक श्रधा भाव से कर्म करें, अपना सात्विक कर्म वो ही सर्वश्रेष्ठ है.

कई बार भगत और चमत्कारी बन्ने के लिए लोग अपने पितरो को बांध कर उनसे गुलामो की तरह काम लेते है जिससे वो इतने क्रोधित हो जाते है की मौका मिलते ही स्वतंत्र होकर बहुत भारी नुक्सान कर देते है. इसीलिए पितरो को बांध कर उनको गुलाम बनाकर भगत तांत्रिक न बने. बल्कि प्रेमपूर्वक और श्रधा भाव से उन्हें जीत कर तब चाहे उनकी हेल्प बेशक से ले सकते है.

पितृ पितर देव को श्रधा प्रेम चाहिए तंत्र मन्त्र नहीं
पितृ पितर देव को श्रधा प्रेम चाहिए तंत्र मन्त्र नहीं

 

भूत प्रेत तो क्या चीज है शक्तिशाली जिन्नों तक को धुल चटा सकते है पितृ आपकी रक्षा के लिए, बस श्रधा और आदर के साथ उनका कर्म करते रहिये. एक किस्सा भी हमने सुनाया था की किस तरह जिन्न ने एक लड़के को बचाया था एक शक्तिशाली जिन्न से. लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया भी है.

हर पूर्णिमा और अमावस्या को या पितरपक्ष के 15 दिन आप ये दो कर्म करेंगे तो निश्चित रूप से पितर दोष हटकर आपको को पितरो की क्रपा प्राप्त होगी.   

1.       पितरो के नाम का कर्म ये है की आप घी, खांड और भुना हुआ आटा अच्छे मिक्स कर लें. और एक बिना पानी का नारियल जिसे गोला बोला जाता उसमे भर कर अपने थान (पितर स्थान) के पास गाड दें जमीन में या फिर थान नहीं है तो मंदिर के पास ये कर्म करें. ये हर अमावस्या, पूर्णिमा और श्राद पक्ष के प्रतिदिन 15 दिनों तक करें.

2.       इन सभी दिन गाय को हरी घास और गुड खिलाएं पितरों के नाम से.

बस ये दो कर्म आपके पितरो को शांत और खुस रखेंगे और किसी तंत्र मन्त्र की कही जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर कोई पितृ दोष होगा तो वो भी दूर हो जायेगा. जीवन में खुशहाली आ जाएगी.

 

Shradh Paksha Pind Daan श्राद्ध पक्ष पिंडदान
Shradh Paksha Pind Daan श्राद्ध पक्ष पिंडदान

 

 पितृ पितर देव को श्रधा प्रेम चाहिए तंत्र मन्त्र नहीं, Pitru Pitar Dev ko Shradh Prem Chahiye Tantar Mantr Nahi

 


- फोटो से ब्लैक मैजिक घर पर ही करें

- सोनू राजबीर के साथ क्या हुआ अमावस की काली रात में

भक्ति में आत्मसमर्पण क्यों जरूरी है

भूत प्रेत जरूर रहेंगे आपके घर अगर

कितना खतरनाक है बैक्टीरिया और ये होता क्या है

-  विज्ञानं खुद प्रूफ कर रहा है धार्मिक ग्रंथो को

भूत प्रेत और जिन्न के आमिल दादा गुरु

- आदित्य एल वन मिशन के रहस्य सोलर स्पेस शिप

- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT