Moon Gazing Benefits Spiritual and Health
त्राटक का अर्थ आप सब को पता है किसी भी पॉइंट को घुरना या एकटक देखना त्राटक कहलाता है. ज्योति त्राटक बिंदु त्राटक आदि आपकी छमता पर निर्भर करता है की आप कितनी कुशलता और सिद्धि प्राप्त कर पाते है. लेकिन सूर्य और चन्द्र त्राटक में उनकी भारी शक्ति भी आपके अध्यात्मिक और शक्ति विकास में बहुत बड़ा सहयोग करती है.
तुरंत सिद्धि दायक - जब चाँद को एकटक निहारते हुए आप अपना मन्त्र जप करते है तो आपकी जीवनी शक्ति को ये तुरंत ऊपर की और खीचते है. जो की योग की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसीलिए चाँद त्राटक करते हुए साधना करने से सिद्धि मिलना आसान और तत्काल हो जाता है. आप एक काम कीजिये की चन्द्र त्राटक केवल एक दिन आधा घंटा करके देखिये. आपको भी अपने शरीर में तुरंत बदलाव अहसास महसूस होगा इस त्राटक से चंद्रमा की शक्ति का.
Chaand Miya ke Tratak ke Fayde Laabh
शास्त्रों में स्पष्ट रूप से कहा गया है की चाँद में स्वभाविक ही वशीकरण आकर्षण शक्ति पूरी भरी हुई है.. चंद्रमा वशीकरण और आकर्षण का बहुत ही बड़ा स्ट्रोंग स्ग्नल है. कोई भी वशीकरण आकर्षण कर्म हो चाहे वो सात्विक हो या तांत्रिक या तो चंद्रमा के समक्ष सम्पन्न होगा या चंद्रमा की पूजा उसमे जरूर निहित होगी. लेकिन मात्र अपने गुरु मन्त्र या इष्ट मन्त्र का जाप चन्द्र त्राटक करते हुए करने से वशीकरण आकर्षण की शक्ति स्वभाविक ही आ जाती है साधक में. जिसका ख्याल भी साधक के पास नहीं होता वो साधक को मिल जाता है.
जिसका उग्र और गर्म स्वभाव है, उनके लिए चन्द्र त्राटक वरदान है. चन्द्र त्राटक अन्दर तक शीतलता भर देता है. अपने स्वभाव को जीतने में 100% मदद करता है. इसके अलावा अनिद्रा और तनाव टेंशन में तो चन्द्र त्राटक रामबाण दवा की तरह काम करता है.
चाँद मिया त्राटक के लाभ Chaand Miya ke Tratak ke Fayde Laabh Moon Gazing Benefits Spiritual and Health.
- फोटो से ब्लैक मैजिक घर पर ही करें
- सोनू राजबीर के साथ क्या हुआ अमावस की काली रात में
- भक्ति में आत्मसमर्पण क्यों जरूरी है
- भूत प्रेत जरूर रहेंगे आपके घर अगर
- कितना खतरनाक है बैक्टीरिया और ये होता क्या है
- विज्ञानं खुद प्रूफ कर रहा है धार्मिक ग्रंथो को
- भूत प्रेत और जिन्न के आमिल दादा गुरु
- आदित्य एल वन मिशन के रहस्य सोलर स्पेस शिप
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
No comments:
Post a Comment