इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Basic Input Output System Chip ke Karya | बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य | Works of Basic Input Output System Chip

BIOS ( Basic Input / Output System ) चिप ( Chip )

एक BIOS चिप कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर के बाकी यंत्रो से बांधे रखता है. ये ज्यादातर मदरबोर्ड की फ़्लैश मेमोरी चिप ( Flash Memory Chip ) के पास होते है. किन्तु कई बार चिप एक तरह से ROM के रूप में भी मिलती है. ये कंप्यूटर को अच्छी तरह से बूट ( Boot ) होने में भी मदद करती है.


BIOS का कार्य :

कंप्यूटर में BIOS के कई काम होते है, किन्तु इसका सबसे जरूरी काम होता है कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करे. जब आप अपने कंप्यूटर को शुरू करते हो तो आपके कंप्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर कुछ पहली जानकारियों को इक्कठा करने की कोशिश करता है तो BIOS को कहीं से उस जानकारी को ढूंढ कर माइक्रोप्रोसेसर तक पहुँचाना होता है. माइक्रोप्रोसेसर उस जानकारी को ऑपरेशन सिस्टम से नही ले सकता क्योकि ऑपरेटिंग सिस्टम तो हार्ड डिस्क के पास होता है तो इस स्थिति में BIOS इसे वो सब जानकारी देता है. इसके अलावा भी BIOS कुछ काम और करता है जो निम्नलिखित है – CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य
बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य

·         ये अलग अलग कार्ड में बाकी की इनस्टॉल की हुई BIOS चिप को एक्टिवेट करता है जैसेकि SCSI या ग्राफ़िक कार्ड इत्यादि.


·         ये अलग अलग कंप्यूटर हार्डवेयर घटक के कार्य को देखता है कि वो अच्छी तरह काम कर रहा है या नही, जिसके लिए ये एक तरह से POST ( Power On Self Test ) का काम करता है.


·         ये ऑपरेटिंग सिस्टम को एक लो लेवल रूटीन ( Low Level Routine ) देता है ताकि ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग हार्डवेयर यंत्रो से जुडा रह सके. 


·         ये आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड, स्क्रीन, सीरियल और पैरेलल ( Parallel ) पोर्ट को भी नियंत्रित करता है, खासकर तब जब आपका कंप्यूटर बूट ( Boot ) हो रहा हो.


·         इसके अलावा ये आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क और क्लॉक की सेटिंग को भी मैनेज करता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Basic Input Output System Chip ke Karya
Basic Input Output System Chip ke Karya

कंप्यूटर के शुरू होते वक़्त BIOS का कार्य :

1.       सबसे पहले ये Custom सेटिंग के लिए CMOS सेटअप की जाँच करती है.


2.       इसके बाद ये डिवाइस ड्राईवर और इंटरप्ट हैंडलर ( Interrupt Handler ) को लोड करती है.


3.       फिर ये रजिस्टर पॉवर मैनेजमेंट की जांच करती है.


4.       तब ये POST ( Power on Self Test ) करती है.


5.       इसके बाद BIOS आपको सिस्टम सेटिंग दिखाती है.


6.       सिस्टम सेटिंग दिखने के बाद ये आपको बताती है कि कौन सा डिवाइस बूट ( Boot ) हो सकता है.


7.       इसके बाद ये बूट ( Boot ) के कार्य को शुरू करने में मदद करती है.  


तो इस तरह से BIOS चिप कंप्यूटर के शुरूआती कार्यो को करने में मदद करती है. 
 
Works of Basic Input Output System Chip
Works of Basic Input Output System Chip

 Basic Input Output System Chip ke Karya, बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य, Works of Basic Input Output System Chip, BIOS, Basic Input Output System, BIOS Chip, BIOS Chip Kaise Kaam Karta Hai, बायोस चिप कैसे काम करता है.



YOU MAY ALSO LIKE 

-   वजन कैसे बढ़ाएं
देशी तरीकों से वजन बढ़ाएं
- बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य
- टीवी ट्यूनर इनस्टॉल करें
- कंप्यूटर पोर्ट के प्रकार
- पैन ड्राइव कैसे काम करती है

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

4 comments:

  1. चिप गर्म हो जाने पर जब डाटा चला जाता है तो उसको रिकवर कैसे करें?

    ReplyDelete

ALL TIME HOT