इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

ePUB File ko Kaise Kholen | ePUB फाइल को कैसे खोलें | How to Open ePUB File

ePUB फाइल खोलें ( How to open ePUB file )
ePUB ( Electronic Publication ) एक eBooks फॉर्मेट है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल बुक के रूप में किया जाता है. इसका इस्तेमाल e – readers बहुत बड़ी मात्रा में करते है क्योकि ये टेक्स्ट को पढने के साथ साथ उसमे हर तरह के बदलाव करने की सुविधा देता है. इसमें आप टेक्स्ट को हाईलाइट कर सकते हो, उसमें कमेंट डाल कर उसके नोट बना सकते हो और चाहे तो आप टेक्स्ट के साइज़ को भी बदल सकते हो. इसके इस्तेमाल के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर इन्टरनेट पर आसानी से मिल जाते है. जिनको डाउनलोड और इनस्टॉल कर आप इसका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन, iPhone या टेबलेट में आसानी से कर पाते हो. किन्तु इनके इस्तेमाल करने का एक सही तरीका होता है जिसे जानने में आज हम आपकी मदद कर रहे है.

·         कंप्यूटर या लैपटॉप में ePUB ओपन करें :
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ePUB फाइल को ओपन करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में सबसे पहले Calibre के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें. इस सॉफ्टवेर को eBook फाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. ये सॉफ्टवेर आपको आपकी eBooks के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी देता है और अगर आप चाहो तो इसकी मदद से अपनी बुक को किसी के साथ बाँट भी सकते हो. इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करें एक बाद ePUB को खोलने के लिए नीचे दिए कदमो का अनुसरण करें.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
ePUB File Kaise Kholen
ePUB File Kaise Kholen 
स्टेप 1 : आप Calibre के चिह्न पर जाकर इसे ओपन करें. आपको बायीं तरफ ऊपर लाल रंग में “ Add Books ” का आप्शन मिलता है. आप उस पर क्लिक करें.

स्टेप 2 : आप अपनी ePUB फाइल को चुने, जोकि एक बड़ी सफ़ेद बॉक्स में दिखाई देगी. अपनी फाइल को ओपन करने के लिए आप उस पर डबल क्लिक करें और पढना शुरू करें.

·         एंड्राइड में ePUB ओपन करें :
एंड्राइड स्मार्टफोन में ePUB फाइल को ओपन करने के लिए आपको एक ePUB reader एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी. जैसेकि Aldiko या Universal Book Reader. इन्हें आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो. जब आप अपने स्मार्टफोन में इनको इनस्टॉल कर लें तो निम्न कदमो को अपना कर इसका इस्तेमाल करें.

स्टेप 1 : आप इसके चिह्न पर जायें और ओपन करें. पहली बार इस्तेमाल करने पर ये आपको कुछ सुझाव दिखता है आप “ Next ” पर क्लिक करके आगे बढ़ते जायें.

स्टेप 2 : अब एप्लीकेशन आपसे पूछती है कि क्या आप eBooks को import करना चाहते हो. तो आप Yes के आप्शन को चुनें.

स्टेप 3 : इस तरह से आपके स्मार्टफोन में संचित सारी ePUB फाइल और eBooks की लिस्ट आपको दिखाई जाती है.

स्टेप 4 : आप उसमें से उस फाइल को चुनकर क्लिक करें, जिसे आप ओपन करना चाहते हो.
इस तरह आप अपने स्मार्टफोन में ePUB फाइल को पढ़ सकते हो. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
ePUB फाइल कैसे खोलें
ePUB फाइल कैसे खोलें 
·         iPhone में ePUB फाइल को ओपन करें :
इसके लिए आपको iPhone में ePUB फाइल का होना जरुरी है.

स्टेप 1 : अब आप iTunes को ओपन करें.

स्टेप 2 : जिस ePUB फाइल को आप ओपन करना चाहते हो उस फाइल को ड्रैग करके iTunes library से जोड़ें.

स्टेप 3 : अब आप बायीं तरफ दिए “ Device “ के आप्शन में जाकर उस फाइल को चुने जिसे आप ओपन करना चाहते हो. आप उस पर क्लिक करें और इसे पढना शुरू करें.
How to Open ePUB File
How to Open ePUB File 
·         विंडो फ़ोन में ePUB फाइल को ओपन करें :
इसके लिए आप पाने विंडो फ़ोन में Sky Drive का इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि इससे जुडा ePUB reader सारा कार्य बड़ी कुशलता से कर देता है. आप इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करें और दिए गये कदमो का अनुसरण करें –

स्टेप 1 : सबसे पहले तो आप अपनी ePUB फाइल को Sky Drive पर सेव कर दें, फिर आप ePUB Reader को अपने फ़ोन में ओपन करें.

स्टेप 2 : अब आप विंडो फ़ोन की स्क्रीन को दो बार दायी तरफ स्वाइप करें ताकि आप “ Source ” तक पहुँच सको. यहाँ आप Sky Drive Sign in पर क्लिक करें और अपनी उस ePUB फाइल को चुनें जिसे आप पढना चाहते हो.

इस तरह आप आसानी से किसी भी ePUB फाइल को विंडो फ़ोन में डाल कर पढ़ सकते हो.
Steps to Open ePUB File
Steps to Open ePUB File
·         ऑनलाइन ePUB फाइल को ओपन करें :
इसके लिए आपको किसी एक ऐसी ऑनलाइन साईट को चुनना है जो ePUB फाइल को ओपन करने की सुविधा प्रदान करती हो.

स्टेप 1 : आप साईट को ओपन करें. ऊपर आपको आपकी ePUB फाइल को pdf फाइल में बदलने के लिए 4 आप्शन मिलते है.

स्टेप 2 : पहले आप्शन “ Choose File ” में आपको उस फाइल को चुनने के लिए कहा जिसे आप पढना चाहते हो. आप इस पर क्लिक करके फाइल को चुने.

स्टेप 3 : अगले आप्शन “ Convert files to ” में आपसे पूछा जाता है कि आप फाइल को किस फॉर्मेट में बदलना चाहते हो. आप साथ में दिए चिह्न पर क्लिक करके फॉर्मेट का चुनाव करें.

स्टेप 4 : अब आपसे आपकी email मांगी जाती है ताकि बदली हुई फाइल को आपकी email id पर भेज दिया जायें.

स्टेप 5 : अंत में आप “ Convert ” के आप्शन पर क्लिक कर दें.
इस तरह आपको एक मेसेज दिखाया जाता है, जिसके अनुसार एक निर्धारित समय में फाइल को बदल कर आपकी email पर भेज दिया जायेगा.


स्टेप 6 : आपकी ईमेल पर एक मेसेज आता है जिसमें एक लिंक दिया होता है जहाँ से आप फाइल को डाउनलोड करें और उसे पढ़ें.  
ePUB फाइल को खोलने के कदम
ePUB फाइल को खोलने के कदम 
ePUB File ko Kaise Kholen, ePUB फाइल को कैसे खोलें, How to Open ePUB File, Electronic Publication File Open Karen, Steps to Open ePUB File, Computer Laptop Android Smartphone iPhone Window Phone mein ePUB File Open Karen, ePUB फाइल को खोलने के कदम.


YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

  1. Sir delhi me netaji subhash palace me D mall me ek company OZone technologies h wo fraud h ya shi h

    ReplyDelete

ALL TIME HOT