स्फटिक की कीमत और उसकी
रासायनिक संरचना
स्फटिक क्या हैं.
स्फटिक एक रंगहीन, पारदर्शी,
निर्मल और शीत प्रभाव वाला एक उपरत्न हैं. स्फटिक सामान्यतौर पर एक काँच के जैसा
लगता हैं किन्तु यह काँच की तुलना में ज्यादा दीर्घजीवी होता हैं. काँच की कटाई की
तुलना में इसमें अधिक कोण होते हैं. स्फटिक को हीरे के एक उपरत्न के रूप में भी
जाना जाता है.
स्फटिक की रासायनिक रचना -:
स्फटिक की रायायनिक संरचना
सिलिकॉन डाइऑक्साइड ( Silicon Dioxide ) रसायन से हुई हैं.
स्फटिक के लिए प्रयोग किये
जाने वाले शब्द -
स्फटिक के लिए अनेक शब्दों
का प्रयोग किया जाता हैं. इसे सफेद बिल्लौर के नाम से जाना जाता हैं. अंग्रेजी
भाषा में इसके लिए रॉक (rock) तथा क्रिस्टल शब्द का प्रयोग किया जाता हैं. अंग्रेजी में
स्फटिक के लिए क्वार्टज क्रिस्टल (
Quartz Crystal ), प्योर स्नो ( Pure Crystal ) तथा व्हाइट क्रिस्टल ( White
Crystal ) आदि शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता हैं. तो वहीं
संस्कृत भाषा में इसके लिए सितोपल, शिवप्रिय, कांचमणि और फिटक आदि शब्दों का
प्रयोग किया जाता हैं. इसे फिटकरी के नाम से भी जाना जाता हैं. स्फटिक को बर्फ के
पत्थर के रूप में भी जाना जाता हैं तथा यह स्फटिक बर्फ के पहाड़ों के नीचे बर्फ के
टुकड़े के रूप में मिलता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Sftik Ki Rasaynik Sanrachna Aur Usse Bni Vastuen |
स्फटिक की कीमत -:
स्फटिक की कीमत 10 से 20
रूपये प्रति कैरेट हैं इसलिए इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीदकर धारण कर सकता
हैं.
स्फटिक से बनी से बनी
वस्तुएं -:
1.
स्फटिक का प्रयोग माला और
नग के रूप में किया जाता हैं. परन्तु व्यक्ति इसका प्रयोग माला के रूप में अधिक
करते हैं. स्फटिक की माला को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता हैं.
2.
स्फटिक कई प्रकार और आकार
में मिलता हैं. स्फटिक के मणकों की माला फैशन और हीलिंग पावर्स दोनों के लिहाज से
काफी लोकप्रिय हैं.
3.
स्फटिक का प्रयोग शिव की
पूजा – अराधना करने के लिए शिवलिंग बनाने के लिए भी किया जाता हैं.
4.
स्फटिक का इस्तेमाल
ब्रेसलेट बनाने के लिए भी किया जाता हैं. ब्रेसलेट बनाने के लिए रुद्राक्ष तथा
मूंगा का प्रयोग स्फटिक के साथ किया जाता हैं. लोग स्फटिक के ब्रेसलेट को पहनना
बहुत ही पसंद करते हैं. स्फटिक के ब्रेसलेट को भय, डर आदि से मुक्त होने के लिए भी
पहना जाता हैं.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
स्फटिक की रासायनिक संरचना |
5.
स्फटिक का प्रयोग शंख बनाने
के लिए भी किया जाता हैं.
6.
स्फटिक से श्रीयंत्र भी बनता
हैं. इसका प्रयोग पूजा अर्चना के लिए किया जाता हैं.
7.
स्फटिक की मूर्तियों का
प्रयोग मूर्तियों को बनाने के लिए भी किया जाता हैं.
8.
स्फटिक का प्रयोग पिरामिड
बनाने के लिए भी किया जाता हैं.
स्फटिक बारे में अधिक जानने के लिए
आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
स्फटिक से बनी से बनी वस्तुएं |
Sftik Ki Rasaynik Sanrachna Aur
Usse Bni Vastuen, स्फटिक की रासायनिक
संरचना, Sftik Kya Hain, Sftik
Se Bni Vastuen, Sftik Ke Naam, Sftik Ki Kimat, स्फटिक से बनी वस्तुएं.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment