शत्रुओं को अपने जीवन से
दूर करने के लिए मन्त्र
मनुष्य जीवन में दूसरों को
सफल होते हुए देखकर बहुत ही कम खुश होते हैं. जैसे – जैसे आप सफलता की ऊँचाइयों को
छुते जाते हैं वैसे – वैसे आपके आस – पास आपसे इर्ष्या करने वाले शत्रु इक्कठे हो
जाते हैं. ऐसा कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि उनके जीवन में कोई शत्रु हो. लेकिन आपकी
सफलता को देखकर आपका विरोध करने के लिए कोई न कोई आपका शत्रु बन ही जाता हैं. ये
शत्रु आपके जीवन की सफलता की राह में रोड़े अटकाने का अथक प्रयास करते हैं. जिससे कारण
आपको कई बार अपने जीवन में हानि का सामना करना पड़ता हैं. शत्रुओं के द्वारा हानि
पहुँचाने पर आपके जीवन में तनाव भी उत्पन्न हो जाता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
Shatruon ko Dur Karne ke Upay Totka |
हम अपने शत्रुओं से सुलह
करने की उन्हें अपने अनुकूल बनाने की लाख कोशिश कर लें. परन्तु हमें कोई सफलता
नहीं मिल पाती. अगर आपके लाख प्रयास करने के बाद भी आपके शत्रु आपका विरोध करना
नहीं छोड़ते तथा आपको बार – बार परेशान करने की कोशिश करते रहते हैं. आपके कार्य
स्थल में आपका विरोध करते हैं तो आप अपने शत्रु से मुक्त होने के लिए कुछ चमत्कारी
मन्त्रों को आजमा सकते हैं जो की निम्नलिखित हैं-
।। नृसिंहाय विद्महे, वज्र नखाय धी मही तन्नो नृसिहं प्रचोदयात् ।।
इस मन्त्र का जाप सूर्य के उदय होने से पहले करें. इस मन्त्र का जप करने के
लिए एक ऐसे स्थल को चुने जहां पर शांति हो तथा जहाँ एकांत हो. इस मन्त्र को रोजाना
करने से आपको जीवन में सफलता मिलेगी तथा आपके शत्रुओं द्वारा आपको दुखी करने के या
हानि पहुँचाने के प्रयास असफल हो जायेंगे.
अगर आपका कोई शत्रु आपको हानि पहुँचाने के लिए कोई षड्यंत्र रच रहा हैं तो
उसके द्वारा रचे गये षड्यंत्र के प्रभाव से बचने के लिए आप नीचे दिया गया उपाय कर
सकते हैं – CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
शत्रुओं को दूर करने के उपाय टोटका |
1. इस उपाय को रविवार या
अमावस्या की रात को करें.
2. इस उपाय को करने के लिए
दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठे.
3. अब एक काला वस्त्र लें और
उसे अपने सामने बिछा लें.
4. अब काले वस्त्र पर एक
महाकाली का चित्र स्थापित करें और माँ काली की सामान्य तरीके से पूजा करें.
5. पूजा करने के बाद एक
नींबू लें और सिंदूर लें. अब इस नींबू पर सिंदूर से अपने शत्रु का नाम लिख दें.
6. शेष सिंदूर को सरसों के
तेल या तिल के तेल में घोल लें और संकल्प लें.
7. संकल्प लेने के बाद
मूंगा, काला हकिक या रुद्राक्ष की एक माला लें और निम्नलिखित मन्त्र की 11 माला का
जाप करें.
8. प्रत्येक माला के पुरे
होने पर निम्बू के ऊपर उडद की दाल इस भावना से चढ़ाएं की महाकाली माँ आपके शत्रु के
द्वारा रचे गये षड्यंत्र को नष्ट कर रही हैं.
![]() |
दुश्मनों को जीवन से कैसे निकालें |
9. जप के पूर्ण होने के
पश्चात एक ताम्बे का लोटा या मिटटी की छोटी सी मटकी लें. अब नींबू को लोटे या मटकी
में डाल दें.
10. अब काले वस्त्र पर से माँ
के चित्र को हटा लें और उस कपडे से मटकी का मुंह बांध दें.
11. अब मटकी को हाथ में लेकर
माँ से दुबारा प्रार्थना करें कि वह आपके शत्रु द्वारा रचे हुए षड्यंत्र को नष्ट
कर दें.
12. प्रार्थना करने के बाद इस
मटकी को रात को ही जमीन में गाड़ दें तथा वहाँ से आ जाये. वहाँ से आते वक्त पीछे
मुड़कर न देखें.
13. घर पर पहुंच कर स्नान कर
लें. इस उपाये को करने से आपके शत्रु का षड्यंत्र विफल हो जायेगा.
क्रीं क्रीं शत्रु नाशिनी क्रीं क्रीं फट
इसी तरह के और भी शक्तिशाली और प्रभावकारी मंत्र और टोटको
के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
![]() |
Enemy Removal Spells |
Shatruon ko Dur Karne ke Upay Totka, शत्रुओं को दूर करने के उपाय टोटका, Enemy Removal Spells, Remedies To Keep Enemies Away, Dushmno ko Dur Rkne ke Mantra, Shatruon Ka Naash Krne ke Totke, Shatruon ko Kaise Dur Rakhen, Amavasya ko Apnaye Shatruon ko Dur Rkhne ke Upay, दुश्मनों को जीवन से कैसे निकालें.
YOU MAY ALSO LIKE
sir mere ghar me ek aurat rahti hai , aur woh itna pareshan kar rahi hai muje k bata nahi sakta , mere gharwalo ko bhi apne bas me kar rakha hai usne , mere parents aksar uska fevour lete hai , iski vajah se mera mere parents aur bhai se hamesa zagda hota hai ,,,,lekin wo aurat ghar chhodkar jane ko taiyar nahi ,,,,usse ghar se bhagane ka koi asrkark upay bataiye please ,,,,,bhot pareshan hu mai
ReplyDeleteVinod Yadav Ji,
DeleteAap iss karya ke liye bhi upar btaye gaye totke ko apnaa sakte hai, ye upay har trah ke shatru ko dur karne ke prayog kiya jaata hai kintu dhayan rahe ki aap totke ko apnaate waqt uspar sandeh naa karen. Agar fir bhi aapko koi doubt rahta hai to doabra comment avashya karen.
Sampark ke Liye Dhanyavaad
Jagran Today Team
Shatru vinashsk purna rupena totke
ReplyDeleteSir mere villege me ek aadmi h jo bahut paresan kar rha h jiske wajhah se pure village me asanti ka vatawarad h upay bataye h
ReplyDeleteसर मेरा नाम हेमंत हे मुझे एक उपाय बताये की एक आदमी जिसके पास हमारा पैसा उसके पास फसा हुआ हे और हमें हमारे पैसे नहीं दे रहा हे तो हमें बताईये की उसके पास से हमारा पैसे कैसे पा सकते हे और जैसे की में एक बुस्सिनेस मन हु और हमारा पैसा लोगो के पास फसा हुआ हे तो उस पैसे को पाने के लिए हमें क्या करना होगा हमें कुछ उपाय बताये
ReplyDeleteMeri Dadi mere Mammi papa me jhgda krati hai lakh koshisho ke bad bhi papa ke men me jahar bharti hai mai kya kru upay btaiye
ReplyDeleteMeri Dadi mere Mammi papa me jhagda krati hai papa ko piche se unke mn me jahar bharti hai upay btaiye
ReplyDeletemere vyaapar kharab ho raha hai.pati ki tabiyat thik nhi.bahut larte hain.koi baat nhi maante.mujhe shak hai pariwar wale ne hi kuch kiya hai.3-4logon pr shak hai.wo jalte hain hmse.plz help karen turat sb thik ho.10 saal se ye sb jhel rahi hun.
ReplyDelete