इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Sansadhan Sanrakshan Or Satatposhniya Vikas | संसाधन संरक्षण के उपाय ओर सततपोषणीय विकास

संसाधन सरंक्षण एवं सततपोषणीय विकास

संसाधन सरंक्षण  
संसाधन संरक्षण का अर्थ अपने आस – पास की वस्तुओं का अपनी जरूरतों के अनुसार कम – से कम प्रयोग करना होता हैं. पृथ्वी पर उपलब्ध किसी भी वस्तु का प्रयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिक सावधानी से करना तथा वस्तुओं को दुबारा निर्मित होने लिए समय देना “ संसाधन संरक्षण ” कहलाता हैं. संसाधनों का संरक्षण कैसे करें.

संसाधन संरक्षण के उपाय
संसाधन संरक्षण के बहुत से तरीके हैं तथा हर व्यक्ति संसाधनों का संरक्षण कर सकता हैं.

1.       पानी भी एक संसाधन हैं. जिसका प्रयोग अलग – अलग कार्यों को करने के लिए किया जाता हैं. जैसे - पानी के कारण ही जीव – जंतु एवं मनुष्य जीवित हैं, पानी के कारण ही किसान खेती कर फसल उगा पाते हैं, पानी के कारण ही हमारे देश में चारों तरफ हरियाली फैली हुई हैं. इसलिए हमें सबसे पहले प्रकृति के द्वारा हमें प्रदान किए गए इस महत्वपूर्ण संसाधन का सरक्षण करने के बारे में सोचना चाहिए.

पानी का सरंक्षण करने के उपाय
·         पानी की हर बूंद कीमती होती हैं. इसलिए यदि किसी जगह पानी का नल खुला हो और उसका पानी फिजूल में बह रहा हो तो उसे बंद कर इस संसाधन का हम सरंक्षण कर सकते हैं.

·         वर्षा के पानी को इकट्ठा कर इसका प्रयोग अन्य काम को करने के लिए प्रयोग करके भी संसाधनों का संरक्षण किया जा सकता हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT संसाधन के प्रकार और उसके उदहारण ...
Sansadhan Sanrakshan
Sansadhan Sanrakshan 


2.       वस्तुओं का दुबारा प्रयोग करके भी संसाधनों का सरक्षण किया जा सकता हैं.

उदहारण - अख़बार हम सभी देश – विदेश की खबरों को जानने के लिए अख़बार खरीदते हैं. जिन्हें पढने के बाद हम घर के एक कोने में रख देते हैं या रद्दी में बेच देते हैं. अख़बार को घर के किसी कोने में रखने के बजाय हम इससे कागज के लिफाफे तथा खरीदारी करने के लिए थैलों को बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे इसका दुबारा प्रयोग किया जाएगा तथा एक संसाधन संरक्षण भी हो जाएगा. कागज से बने इन थैलों का प्रयोग करने के भी अपने ही लाभ हैं. जिनका वर्णन नीचे किया गया हैं.

·         इनका प्रयोग करने का पहला फायदा तो यह हैं कि ये पर्यावरण के अनुकूल होते है.

·         कागज़ से बने लिफाफे तथा बैग प्लास्टिक के थैलों की तुलना में जल्दी गल जाते हैं.  

3.       वन्य जीव – जंतु तथा पेड़, पौधे भी संसाधन हैं तथा इनका बचाव करकर भी हम संसाधनों का संरक्षण करने में अपना योगदान दे सकते हैं.

जैसे – आज के समय में मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों को लगातार काट रहें हैं. लेकिन उनके स्थान पर नये पौधे नहीं लगाते. पेड़ों से हमें ताज़ी हवा, फल, फूल आदि प्राप्त होते हैं. लगातार पेड़ काटने के कारण हमें अकाल की स्थिति का भी सामना करना पड सकता हैं. लगातार पेड़ों के काटने के कारण वनों के जीव – जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड गया हैं. क्योंकि जितनी आवश्यकता मनुष्य को पेड़ों कीतथा वन की होती हैं. उससे ज्यादा जरूरत इनकी वन के जीव – जंतुओं को होती हैं. पेड़ों को काटने के कारण आज हमारे देश में वनों की संख्या बहुत कम हो गई हैं. इसलिए हमें इनका बचाव करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए.

4.       बिजली से चलने वाली हर वस्तु संसाधन हैं. जैसे – फ्रिज, टी.वी, ट्यूबलाइट, बल्ब, पंखा, कम्प्यूटर आदि. बिजली से चलने वाले इन संसाधनों का प्रयोग मनुष्य आरामदायक जिन्दगी जीने के लिए तथा अपना काम आसानी से करने के लिए करते हैं. इन सभी चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए या जब हमें इनकी जरूरत ज्यादा हो तब करना चाहिए.

बिजली संरक्षण के उपाय    
·         जब भी अपने घर से, कक्षा से निकलें तो बिजली से चलने वाली सभी चीजों के स्विच (Switch) बंद कर दें.

·         इन चीजों का प्रयोग तब करें जब इनका प्रयोग करना जरूरी हो अर्थात बिजली का फिजूल खर्च न करके हम संसाधनों की रक्षा कर सकते हैं. CLICK HERE TO READ MORE READ ABOUT संसाधन और उनके उदहारण ... 
संसाधन संरक्षण के उपाय ओर सततपोषणीय विकास
संसाधन संरक्षण के उपाय ओर सततपोषणीय विकास


सततपोषणीय विकास
किसी भी वस्तु का प्रयोग सतर्क होकर करना ताकि उस वस्तु का प्रयोग न केवल हम कर सकें. बल्कि जिनका प्रयोग आने वाले समय की पीढ़ी भी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सके. सततपोषणीय विकास कहलाता हैं.

सततपोषणीय विकास के सिद्धांत
1.       जीवन में प्रयोग होने वाली सभी वस्तुओं का हमेशा ख्याल रखना चाहिए.

2.       मनुष्य के जीवन की गुणवत्ता को शिक्षा व तकनीक की सहायता से बढ़ाना चाहिए.

3.       प्राकृतिक संसाधनों का कभी – भी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए.

4.       पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक रहना चाहिए तथा व्यक्तिगत व्यवहार में परिवर्तन करना चाहिए.

5.       हम जिस समुदाय या समाज में रह रहें हैं. उन्हें पर्यावरण की देखभाल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

 संसाधन संरक्षण और सततपोषणीय विकास के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है.
  
Sansadhan Sanrakshan Or Satatposhniya Vikas
Sansadhan Sanrakshan Or Satatposhniya Vikas

Sansadhan Sanrakshan Or Satatposhniya Vikas, संसाधन संरक्षण के उपाय ओर सततपोषणीय विकास, Bhugol, भूगोल, Classs 8 th, Geography, Sansadhanon ka Bachav, Satatposhniy Vikas, Satatposhniy Vikas ke Siddhant, Sansadhan Sanrakshan, संसाधन संरक्षण.

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT