पैन
ड्राइव को बूटएबल बनायें ( Make Your Pen Drive Bootable )
पैन ड्राइव को
बूटएबल बनाने से अभिप्राय है कि आप अपने पैन ड्राइव में विंडो को संचित कर लें
ताकि जरूरत पड़ने पर आप उससे अपने या किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से
विंडो को डाल सके. इसको आप सामान्य रूप से मात्र Send करके नही बना सकते बल्कि इसकी एक छोटी सी प्रक्रिया है जिसे आपको
अपनाना पड़ता है. तो आइये जानते है कि किस प्रकार आप अपने पैन ड्राइव या फ़्लैश
ड्राइव को एक बूटएबल ड्राइव में बदल सकते हो. CLICK HERE TO KNOW HOW TO INSTALL WINDOW 7 ...
USB Pen Drive ko Bootable Drive Kaise Banayen |
स्टेप 1 : सबसे पहले
आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करें और उसमे किसी खाली पैन ड्राइव को लगायें.
स्टेप 2 : इसके बाद
आप “ Run ” में जाकर “ Command Prompt ” को ओपन करें. ध्यान रहे कि ये आप अपने Administrator अकाउंट में ही करें.
स्टेप 3 : आप वहाँ “ diskpart ” लिखें. इस तरह आपको पैन ड्राइव का नंबर और नाम
दिखाया जाता है.
स्टेप 4 : अब आप “ last disk ” लिखें और “ Enter ” दबाएँ. इस तरह आपके कंप्यूटर में बनाई गई सारी डिस्क ड्राइव को
दिखाया जाता है. डिस्क ड्राइव के साथ उनके नंबर को भी दिखाया जाता है. CLICK HERE TO KNOW HOW PENDRIVE WORKS ...
USB पैन ड्राइव को बूटएबल ड्राइव कैसे बनायें |
स्टेप 5 : अब आपको
लिखना है “
select disk < X >”. आपको यहाँ X के
स्थान पर ऊपर बताये गए पैन ड्राइव के नंबर को लिखना है और फिर “ Enter ” को दबाएँ. इस तरह आपके पैन ड्राइव को चुन लिया
जाता है.
स्टेप 6 : अब आप “ clean ” लिखें और एंटर दबाएँ. ये करने से अगर आपके पैन
ड्राइव में कुछ संचित होता है तो वो सब डिलीट कर दिया जाता है.
स्टेप 7 : अपने पैन
ड्राइव के हिस्से करने के लिए आप “ create part primary ” टाइप करें और एंटर दबाएँ.
How to Make USB Pendrive Bootable |
स्टेप 8 : आपके
द्वारा बनाएं पैन ड्राइव के हिस्से को चुनने के लिए आप “ select partition 1 ” लिखें और एंटर दबाएँ.
स्टेप 9 : अब आप “ active ” लिखें और फिर से Enter दबाएँ.
स्टेप 10 : अंत में
आप “ Exit ” लिखें और Enter दबायें.
बूटएबल विंडो फ़्लैश पैन ड्राइव बनायें |
इस तरह आपका USB ड्राइव को बूटएबल बन जाता है. इसके बाद आप इसकी
सारी फाइल को कॉपी कर इसे अपने रिमूवेबल डिस्क में डाल लें. इस तरह से ये
प्रक्रिया खत्म होती है. इसके बाद आप अपने पैन ड्राइव से किसी भी कंप्यूटर या
लैपटॉप में वो विंडो डाल सकते हो जिसके लिए आपने अपने पैन ड्राइव को बूटएबल बनाया
था.
USB ड्राइव को बूटएबल बनाने या कंप्यूटर से संबंधित
किसी भी प्रोग्राम के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी
हासिल कर सकते हो.
Flash Drive mein Window Kaise Daalen |
USB Pen Drive ko Bootable Drive Kaise Banayen, USB पैन ड्राइव को बूटएबल ड्राइव कैसे बनायें, How to Make USB Pendrive Bootable, Flash Drive mein Window Kaise Daalen, Pan Drive mein Operating System Save Karen, Make USB Bootable, बूटएबल विंडो फ़्लैश पैन ड्राइव बनायें.
YOU MAY ALSO LIKE
- लीची एक लाभदायक फल
No comments:
Post a Comment