इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Chehare ki Khoobsurti ko Badhane ke upay | चेहरे की खूबसूरती को बढाने के उपाय

चेहरे की खूबसूरती को बढाने के उपाय
शरीर की खूबसूरती को बढाने वाला शरीर का सबसे मुख्य भाग चेहरा होता हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति की नजर सबसे पहले सामने खड़े व्यक्ति के चेहरे पर ही जाती हैं. चेहरा ही कभी – कभी शर्मिंदगी की वजह भी बन जाता हैं. जैसे कोई विशेष दिन हैं और आपके चेहरे पर झुरियां या पिम्पल्स निकले हुए हो तो आपको अन्य लोगों के सामने जाने में शर्मिंदगी महसूस होती हैं. तो आप इस दूसरों के सामने शर्मिंदा होने से बचने के लिए कुछ आसान और घरेलू उपचारों का प्रयोग कर सकते हैं. जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं -

पके हुए केले
पके हुए केले हमारे चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए आप निम्नलिखित विधि के द्वारा केले का प्रयोग करें –

1.    चेहरे की सुन्दरता को बढाने के लिए एक पका हुआ केला लें और  उसके ऊपर का छिलका हटा दें.

2.    छिलका हटाने के बाद केले के छोटे – छोटे टुकड़े कर लें और इन्हें  अच्छी तरह से मैश कर लें.

3.    पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश करने के बाद इसे अपने चेहरे पर फेसपेक की भांति लगा लें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT सुन्दर और आकर्षक त्वचा का राज़ ...
Chehare ki Khoobsurti ko Badhane ke upay
Chehare ki Khoobsurti ko Badhane ke upay

4.    केले के लेप को लगाने के बाद करीब 15 या 20 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही रहने दें.

5.    15 – 20 मिनट होने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें.

पके हुए केले के लेप को लगाने से आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जायेगा तथा आपके मुंह की त्वचा मुलायम हो जायेगी.

निम्बू एवं शहद
निम्बू और शहद भी आपके चेहरे की रोनक बढाने के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होते हैं. निम्बू और शहद का एक साथ प्रयोग करने से चेहरे की खूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं. यदि आप भी अपने चेहरे की सुन्दरता बढाना चाहते हैं. तो निम्नलिखित विधि के द्वारा निम्बू और शहद का प्रयोग अवश्य करें –

1.    चेहरे की सुन्दरता को बढाने के लिए यह एक बहुत ही सरल और आसान उपाय हैं. इस उपाय को अपनाने के लिए एक निम्बू ले और थोडा शहद लें.

2.    अब निम्बू को दो भागों में काट लें. काटने के बाद निम्बू के रस को एक कटोरी में निचोड़ लें.

3.    निम्बू का रस निचोड़ने के बाद थोडा शहद लें और उसे निम्बू के रस में डालकर अच्छी तरह से मिला लें.  
   
4.    निम्बू के रस और शहद को अच्छी तरह से मिलाने के बाद निम्बू और शहद के इस मिश्रण को अपने मुंह पर लगा लें.

5.    इस मिश्रण को लगाने के करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT सुन्दरता पायें अब फलों और सब्जियों से ...
चेहरे की खूबसूरती को बढाने के उपाय
चेहरे की खूबसूरती को बढाने के उपाय


मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद आप महसूस करेंगे की आपकी त्वचा पहले से भी जयादा नर्म और मुलायम हो गई हैं तथा इसके साथ ही आपके चेहरे की खूबसूरती 4 गुणा बढ़ गई हैं. जिससे आपके चहरे पर एक अलग ही प्रकार की चमक आ गई हैं.

एलोवेरा
चेहरे की सुन्दरता बढाने के लिए एलोवेरा का पौधा भी बहुत ही लाभप्रद और उपयोगी होता हैं. चेहरे की खूबसूरती को बढाने के लिए एलोवेरा के पौधे की पत्तियों से निकलने वाला जेल अत्यंत लाभदायक होता हैं. एलोवेरा की पत्तियों का प्रयोग निम्नलिखित विधि से कर आप अपने चेहरे की सुन्दरता बढा सकते हैं –

1.    चेहरे को आकर्षक तथा सुन्दर बनाने के लिए एलोवेरा की पत्तियां लें और एक निम्बू लें.

2.    अब एलोवेरा की पत्तियों में से जेल निकाल लें.

3.    अब एक निम्बू लें और उसे काट लें.

4.    इसके बाद एलोवेरा की पत्तियों के जेल में निम्बू के रस की 8 से 10 बूंद डालकर इसे अपने चेहरे पर लगा लें.

5.    10 से 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले.

इस उपाय को करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी तथा अगर आपके चेहरे पर कोई निशान, फुंसी, पिम्पल हैं तो वो भी ठीक हो जायेंगे.

बादाम और शहद
बादाम और शहद का प्रयोग भी आप अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए कर सकते हैं. चहरे को बेदाग़ और सुन्दर बनाने के लिए बादाम और शहद का प्रयोग आप कैसे कर सकते हैं. इसकी जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं –

1.    चेहरे को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए 4 या 5 बादाम लें और उन्हें अच्छी तरह से पीस लें.

2.    बादाम को पिसने के बाद बादाम के मिश्रण की समान मात्रा में ही शहद लें.
Chehare ko Aakarshak Banana ke Tips
Chehare ko Aakarshak Banana ke Tips


3.    अब शहद को बादाम के लेप में अच्छे तरीके से मिलाने के बाद इसे अपने चहरे पर लेप की तरह लगा लें.

4.    बादाम और शहद के इस लेप को थोड़े समय तक अपने चेहरे पर रखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.

इस लेप का प्रयोग लगातार 2 सप्ताह तक करने के बाद आप देखेंगे की आप के चेहरे का रंग – रूप बिल्कुल बदल गया हैं, आपका चेहरे से सभी निशान गायब हो गए हैं और आपके चेहरे की त्वचा बहुत ही कोमल बिल्कुल गुलाब के फूल की पत्तियों की भांति हो गई हैं. 

चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के अन्य उपायों को जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Munh ki Sundrata ko Nikharne ke Ghreloo Nuskhen
Munh ki Sundrata ko Nikharne ke Ghreloo Nuskhen 





Chehare ki Khoobsurti ko Badhane ke upay, चेहरे की खूबसूरती को बढाने के उपाय, Chehare ko Aakarshak Banana ke Tips, Chehare ko Kaise Banayen Sundar or Chamkadar, Munh ki Sundrata ko Nikharne ke Ghreloo Nuskhen 


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT