इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Compute Mobile mein Bhaugolic Samay or Dinank Kaise Badlen | कंप्यूटर मोबाइल में भौगोलिक समय और दिनांक कैसे बदलें | How to Convert Time and Date for Any City

किसी भी शहर के लिए समय और दिवस कैसे परिवर्तित करें (How To Convert Time And Date For Any City)

कहते हैं वक्त किसी के लिए नहीं रुकता और जो इन्सान वक्त की कदर नहीं करता, कोई उसकी कदर नहीं करता. हमें अपने और दूसरों दोनों के वक्त की कदर करनी चाहिए और हर जगह वक्त पर पहुंचना चाहिए. आज जो वक्त अभी भारत के किसी शहर में हुआ है, जरुरी नहीं कि वहीँ वक्त ऑस्ट्रेलिया के किसी शहर में हुआ हो और यहीं अंतर आपके दिमाग की माथापच्ची का कारण भी बनता है. किसी भी शहर के समय और दिन को किसी दुसरे शहर के दिन और समय में परिवर्तित करने के लिए आप निम्नबातों को उपयोग में ला सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW HOW TO BACKUP YOUR ANDROID SMARTPHONE ...
Compute Mobile mein Bhaugolic Samay or Dinank Kaise Badlen
Compute Mobile mein Bhaugolic Samay or Dinank Kaise Badlen
ऑनलाइन कन्वर्शन (Online Conversion) :
Ø  लें सर्च इंजन की मदद (Take The Help Of Some Search Engine) :

अगर आपके पास कोई भी ऐसा डिवाइस है जिसमे इन्टरनेट चलता है तो आप किसी भी सर्च इंजन में जाकर आसानी से किसी भी ऑनलाइन कन्वर्शन वेबसाइट पर किसी शहर के समय और दिन को किसी दुसरे शहर के दिन और समय में परिवर्तित कर सकते हैं.

Ø  जानें क्या करना है आपको(Know What Exactly What You Have To Do) :

आप चाहें तो सीधे शब्दों में गूगल या किसी भी सर्च इंजन का इस्तेमाल करके उसके सर्च फील्ड में दोनों शहरों का नाम लिख कर और साथ में टाइम कन्वर्ट लिख कर सर्च बटन दबा दें और आगे का काम वो सर्च इंजन अपने आप कर देगा.

Ø  ऑनलाइन कन्वर्शन का एक उदाहरण (An Example Of Online Conversion) :

1. उदाहरण के तौर पर अगर गूगल से आप अभी हुआ जी.एम.टी (GMT) यानि ग्रीनविच मीन टाइम (Greenwich Mean Time) जानकर उसमें 5 घंटे और 30 मिनट जोड़ देंगे तो वहीँ वक्त अभी भारत के कोलकाता शहर में हुआ है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO UNINSTALL APPLICATION FROM ANDROID SMARTPHONE ...
कंप्यूटर मोबाइल में भौगोलिक समय और दिनांक कैसे बदलें
कंप्यूटर मोबाइल में भौगोलिक समय और दिनांक कैसे बदलें

2. काठमांडू का समय निकालने के लिए आपको 5 घंटे और 45 मिनट जोडनी होंगी और इसी तरह बाकी किसी भी शहर के लिए भी आप ये वक्त आसानी से किसी भी सर्च इंजन के माध्यम से खोज सकते हैं. इसी तरह से दिनांक में भी ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे का फर्क दर्ज किया जाता है जिसका अनुमान आप समय का फर्क जानकार ही आसानी से लगा सकते हैं.


फोन सेटिंग्स से समय और दिनांक बदलें (Convert Date And Time In Settings Of Your Phone) :
Ø  सेटिंग्स में जाएँ (Reach The Settings) :

अगर आपके पास कोई भी एंड्राइड या दूसरा कोई स्मार्ट फोन है तो उसके सेटिंग्स में जाकर डेट एंड टाइम सेटिंग्स का ऑप्शन खोजें.

Ø  चेक बॉक्स को अनचेक करें (Uncheck the checkbox) :

अगर आपने नेटवर्क के अनुसार अपने फोन का समय चुन रखा है तो कृपया उस चेकबॉक्स को अनचेक कर दीजिये. 
How to Convert Time and Date for Any City
How to Convert Time and Date for Any City
Ø  सेलेक्ट टाइम जोन ऑप्शन एक्टिवेट हो चुका है (Select Time Zone Option Has Been Activated) :

अब सेलेक्ट टाइम जोन वाला ऑप्शन जो अभी तक निष्क्रिय था, वो अपने आप एक्टिव हो जाएगा

Ø  सेलेक्ट टाइम जोन ऑप्शन से अपना टाइम जोन चुनें (Choose Your Time Zone From Select Time Zone Option) :

इस ऑप्शन के इस्तेमाल  से आप अपना मनचाहा शहर चुन कर वहां का समय चुन कर उसे अभी हुए समय के साथ मिला कर समय परिवर्तित कर सकते हैं और दोनों जगह के समय को एक - दुसरे में से घटा कर आप वहां की दिनांक भी आसानी से पता कर सकते हैं.

कंप्यूटर या लैपटॉप पर समय परिवर्तित करें (Convert Date And Time On Your Computer Or Laptop) :
Ø  सबसे पहले अपने कंप्यूटर में समय व तिथि बदलने का आइकॉन खोजें (Find Change Date And Time Icon On Your Desktop) :

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में दायें हाथ की तरफ सबसे नीचे एक समय और तिथि का आइकॉन होता है जिस पर आप अगर अपने माउस से क्लिक करेंगे तो वो आपको एक छोटी सी विंडो में एक घडी और कैलेंडर दर्शा देगा.

Ø  चेंज डेट एंड टाइम ऑप्शन में जाएँ (Reach Change Date And Time Option) :

इस ऑप्शन के ठीक नीचे “चेंज डेट एंड टाइम सेटिंग्स” (Change Date And Time Settings) का ऑप्शन होगा.
तारीख और काल बदलें
तारीख और काल बदलें
Ø  चेंज डेट एंड टाइम सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें (Click Change Date And Time Option) :

आप इस ऑप्शन पर अगर क्लिक करेंगे तो एक और विंडो में आपके सामने “Change Date and Time” और “Change Time Zone” नाम के दो ऑप्शन होंगे.

Ø  चेंज टाइम जोन ऑप्शन पर क्लिक करें (Click Change Time Zone Option) :

इन ऑप्शन में से आप अगर दूसरा यानि “चेंज टाइम जोन” वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो आप आसानी से किसी भी शहर का परिवर्तित समय आसानी से जान सकते हैं.

कंप्यूटर मोबाइल में समय या दिनांक बदलने या कंप्यूटर मोबाइल की किसी अन्य सेटिंग के बारे में जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट कर जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Change Date and Time for Other Country,
Change Date and Time for Other Country 
Compute Mobile mein Bhaugolic Samay or Dinank Kaise Badlen, कंप्यूटर मोबाइल में भौगोलिक समय और दिनांक कैसे बदलें, How to Convert Time and Date for Any City, Change Date and Time for Other Country, PC Laptop Smartphone mein Tarikh or Time Change Karen, Modify Time Zone, Automatic Date Time Zone, तारीख और काल बदले.


Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT