मूर्ति
का खंडित होना होता है अशुभ ( Fragmented Broken Statue is
Ominous )
जब
किसी मूर्ति को घर में लाया जाता है तो माना जाता है कि उसमें देवत्व वास करता है
और यहीं कारण है कि जब मूर्ति टूटती है तो लोग घबरा जाते है और किसी अनिष्ट का भाव
अपने मन में ले आते है. किन्तु इसमें चिंता की कोई बात नहीं होती, अगर आपके
साथ भी कभी ऐसा हो जाएँ तो आप मूर्ति को अक्षत के साथ बहते पानी में विसर्जित कर
दें. इससे उसका देवत्व चला जाता है और आपका डर भी कम हो जाएगा. CLICK HERE TO KNOW वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मंदिर निर्माण और लाभ ...
![]() |
Kyon Ashubh Hai Murti ka Khandit Hona |
· मूर्ति का अवयव खंडित होने
पर ( If Component of Statue is Broken ) : वहीँ अगर किसी मूर्ति का कोई
अवयव मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठित होने से पहले ही टूट जाता है तो उस मूर्ति के
स्थान पर दूसरी मूर्ति का प्रयोग करें. लेकिन अगर विसर्जन की अक्षत डाल जाने के
बाद कोई अवयव खंडित होता है तो उस मूर्ति का इस्तेमाल हमेशा की तरह किया जा सकता
है.
· बहते पानी में विसर्जन ( Immersion in Running Water ) : अक्सर प्रश्न आता है कि
मूर्तियों का बहते पानी में ही क्यों विसर्जन किया जाता है? इसका सीधा
सा जवाब ये है कि आजकल मूर्तियों पर तरह तरह के रंग लगायें जाते है जिनमे खतरनाक
केमिकल भी मिले होते है, ये पाने को दूषित करते है इसलिए अगर
इन मूर्तियों का रुके हुए पानी में विसर्जन किया जाए तो उस पानी का इस्तेमाल करने
वाले लोगों के प्राणों को ख़तरा होता है जबकि बहता हुआ पानी उन सभी केमिकल को अपने
साथ ले जाता है और लोगों को खतरा नहीं रहता. CLICK HERE TO KNOW घर में पूजा का सही तरिका ...
![]() |
क्यों अशुभ है मूर्ति का खंडित होना |
· चमक फीकी पड़ने पर ( If Statues Lost its Shine
or Glow ) : कई बार बच्चों को कोई मूर्ति
काफी पसंद आ जाती है या उनकी आस्था उस मूर्ति के प्रति इतनी अधिक हो जाती है कि वे
मूर्ति को अपने जीवन का एक हिस्सा मानने लगते है किन्तु ऐसा माना जाना जाता है कि
मूर्ति के खंडित हो जाने पर या उसके फीका पड जाने पर उसे घर में रखना उचित नहीं
है. इसलिए ऐसी मूर्तियों को तुरंत पानी में विसर्जित कर देना उचित है.
· आभाहीन मूर्ति ( If Statue Lost its Luster
or Splendor ) : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
अगर हम रोजाना खंडित मूर्ति या आभाहीन मूर्ति के दर्शन व पूजा करते है तो उससे घर, व्यापार और
मान की हानि होती है. इसीलिए हर घर के मंदिर में देवी देवताओं की ऐसी मूर्ति रखने
की सलाह दी जाती है जिनका मुख्य सौम्य हो और जिनके हाथों की मुद्रा इस प्रकार हो
की वे आपको आशीर्वाद दे रहे हो. आभाहीन मूर्तियाँ दिखने में ही उदास और फीकी दिखती
है जिससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
खंडित
मूर्ति के मंदिर में होने के अशुभ व दुष्परिणामों के बारे में अधिक जानने के लिए
आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
Fragmented Statue is Unlucky in Prayer Room Temple |
Kyon
Ashubh Hai Murti ka Khandit Hona, क्यों अशुभ है मूर्ति का खंडित होना, Fragmented Statue is
Unlucky in Prayer Room Temple, ईश्वर की प्रतिमा का अवयव टूटना शुभ नहीं, Murti ka Khandit Hona
Ashubh Hai, Bahte Paani mein Ho Murti Visarjan, Mandir mein Naa Rakhen Khandit
Murti Pratima
- भारंगी के जीवनदायी प्रयोग
YOU MAY ALSO LIKE
Meri Krishna murti ke sath goumata jude hue the par aaj goumata alag hogaye. Kya ye aasubh hai?
ReplyDeleteHamare mandir me murtiyo ko aag lag Gyi sab khandit ho Gyi unko visarjan or puja path kaise Kare please help me.....
ReplyDeleteMere ghar ke puja sthan me deepak se aag lag gai jiske karan ganesh ji aur laxmi ji ki murti me v aag lag gai aur bhagwan ji ki photos v v jal gai mujhe kya Karna chahiye
ReplyDeleteDiwali pe laay lakshmi mata Ki naak (nose) chuhey ney kutar diya aisey murti ko kiyaa karey or tab sey humarey business main fark pad rehaa hai pls help
ReplyDeleteमेरे घर मे माता की मूर्ति थी ,अचानक ही गिर के टूट गई क्या करूँ मन मे बुरे विचार आ रहा है
ReplyDeleteMere ghar ke mandir me Mangal ke din Hanuman g ka mitti ki murti gir gyi or murti ke gadda toot gyi
ReplyDeleteMere ghar ke mandir sthan pr hanuman g ki murti gir gya or uske karan hanuman g ke gadda toot gya
ReplyDeletemaine ek mandir m mata rani (Sera bali) ki murti ki sthapna karbai h lekin last navratri ki raat tej haba ke karan ek lakdi Talbar par aakar giri aur talbar ka upri hissa tut gya jo main baad m jod diya kya es murti ko khandit mana jayega please reply
ReplyDelete