2019 में भी जीत पक्की है मोदी की
दोस्तों, अपने देश में अब भी बहुत सारे लोग
एस्ट्रोलॉजी में विश्वास रखते है और अपने गुरुओं और ज्योतिषों के मार्गदर्शन पर ही
हर काम करते है. ऐसे ही एक ज्योतिषाचार्य है श्री हरिदयाल मिश्र जी. जोकि अयोध्या
में रहते है. इनके बारे में ख़ास बात ये है कि इन्होने देश की पूर्व प्रधानमंत्री
श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मौत की भविष्यवाणी की थी. जोकि सच भी हुई थी. CLICK HERE TO KNOW पैसा बोलता है भाई अमीरों के अनोखे शौक ...
2019 में भी जीत पक्की है मोदी की |
यही वजह है की इनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है. इसके अलावा
इन्होने और भी कई राजनीति से जुडी भविष्यवाणियाँ की है और हर बार इनकी बात सच
साबित होती है. इस बार इन्होने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी
के बारे में भविष्यवाणी की है और बताया है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी श्री
नरेन्द्र मोदी जी ही जितने वाले है.
श्री हरिदयाल जी ने बताया कि मोदी के सितारे बुलंद है
इसीलिए नरेन्द्र मोदी जी को हरा पाना नामुमकिन है जबकि राहुल गांधी का समय ठीक नहीं चल रहा
इसलिए उन्हें शांत बैठना चाहिये. लेकिन दोस्तों आपको क्या लगता है क्या नरेंद्र
मोदी एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव जीत पायेंगे?
अपनी राय कमेंट में जरुर बताएं.
2019 Mein Bhi Jeet Pakki Hai Modi Ki |
श्री हरिदयाल मिश्र जी की नरेन्द्र मोदी जी के लिए की भविष्यवाणी के बारे में किसी भी अन्य सवाल के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
2019 ke Chunavon ki Bhavishyavani, Agle Lok Sabha
Election mein Narendra Modi Hee Vijayi Honge, Lagatar Dusri Bar Pradhan Mantri
Banenge Modi, Haridyal Mishra ki Narendra Modi ke Liye Bhavishyavani
No comments:
Post a Comment