हैकर्स कैसे हमारे अकाउंट
को हैक कर लेते है ( How
Hackers Hack Our Accounts )
दोस्तों, हैकर्स का खौंफ हर किसी को सताता
है क्योकि हम सब जानते है ये हैकर्स हमारे ईमेल, ATM, Credit Card और फेसबुक आदि सभी अकाउंट और उनके पासवर्ड को
हैक कर सकते है और अपने किसी भी तरह के काम के लिए यूज कर सकते है. इसीलिए लोग
अपने इंटरनेट पर अपलोड की गयी अपनी हर इनफार्मेशन को बेहतर से बेहतर तरीके से
सिक्योर करने की कोशिश करता है.
लेकिन क्या आप जानते है
कि आखिर कैसे हैकर्स हमारे अकाउंट और पासवर्ड को हैक करते है? शायद नहीं, तो
आपको बता दें कि हैकर्स किसी भी अकाउंट को हैक करने के लिए 5 तरह की ख़ास और पोपुलर
टेक्निक्स को यूज करते है जोकि निम्नलिखित है. CLICK HERE TO KNOW टेक्नोलॉजी के 10 ऐसे झूठ जिनपर हम विश्वास करते है ...
तो इस तरह हैकर हमारे अकाउंट और पासवर्ड को हैक करते है |
हैकिंग की तकनीक ( Techniques of Hacking ) :
- फिशिंग
- की लोगर
- रेट
- ब्रूट फ़ोर्स अटैक और
- स्काई Noes
फिशिंग ( Phishing ) :
सबसे पहले बात करते है
फिशिंग तकनीक की. इस तकनीक का इस्तेमाल ज्यादातर आपके सोशल नेटवर्किंग एकाउंट्स को
हैक करने के लिए यूज किया जाता है जैसेकि – फेसबुक, जीमेल और ट्विटर वगरह.
इसमें हैकर्स सबसे पहले 1 हुबहू नकली पेज बनाते है जो फेसबुक का भी हो सकता है और
ट्विटर का भी या किसी और सोशल नेटवर्किंग अकाउंट का.
ये दरअसल आपको धोखा देने
के लिए होता है ताकि आप उस पेज पर जाएँ, वहां अपने अकाउंट की User ID और Password को
डालें और Log In करने की कोशिश करें. क्योकि
आप इस फेक पेज पर अपनी ओरिजिनल इनफार्मेशन ही डालोगे तो इस तरह हैकर्स आसानी से
आपके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट का Log In और Password जान जाते है.
इसलिए जब भी आप किसी ऐसी साईट में Log In करें
तो सबसे पहले उसके URL को जरुर चेक कर लें और अगर
किसी भी तरह का झोल लगे तो उस पेज को युज ना करें.
To Iss Trah Hackers Hamare Account Aur Password Ko Hack Karte Hai |
की लोगर ( Key Logger ) :
दूसरी तकनीक है की लोगर.
ये हैकिंग के सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स में से एक है क्योकि इसमें हैकर आपकी उस
इनफार्मेशन को भी जान जाते है जिसे आप अपने कीबोर्ड पर टाइप कर रहे होते हो. जी
हाँ, जो भी आप
अपने कंप्यूटर में टाइप करोगे वो सीधे सीधे हैकर्स के डाटाबेस में सेव हो जाएगा.
हैकिंग की इस तकनीक का यूज ऑनलाइन शोपिंग करने वालों के खिलाफ यूज किया जाता है.
अगर आप ऑनलाइन साइट्स पर
अपने Debit या Credit Card को
ज्यादा यूज करते है तो संभल जाएँ क्योकि हो सकता है कि किसी हैकर की आप पर भी नजर
हो. इससे बचने के लिए आपको करना ये है कि आप ऐसे किसी सॉफ्टवेर को इनस्टॉल ना करें
जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते. साथ ही आप क्रैकड और पायरेटेड एप्लीकेशस से भी
बचकर रहें. अगर आपको लगता है कि आपके कंप्यूटर में कोई संदिग्ध सॉफ्टवेर है तो
तुरंत उसे अनइनस्टॉल कर दें.
Internet Phishing Kya Hai |
रेट ( RAT ) :
आपने अक्सर अपने कंप्यूटर
और मोबाइल में Malware वायरस जरुर देखे होंगे, लेकिन
क्या आपको पता है कि वे कहाँ से आते है? नही, तो आपको बता दें कि हैकर्स रेट तकनीक का युज करके इन मैलवेयर वायरस को
बनाते है और फिर किसी न किसी तरह आपके कंप्यूटर लैपटॉप में भेज देते है. ज्यादातर
ये मैलवेयर आपके पास नोटिफिकेशन या ईमेल के मेसेज के रूप में आते है, तो कई बार आपको ऑनलाइन ऐसा फेक ऑफर दिया जाता है जिसमें आप फंस जाते है,
कभी आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करवाकर इन्हें आप तक पहुँचाया
जाता है तो कभी कभी बैनर या विज्ञापन देकर. जैसे ही आप इनमे से किसी तरीके में
फंसते हो ये वायरस यानी मैलवेयर आपके सिस्टम तक पहुँच जाते है और हैकर्स आसानी से
आपके एकाउंट्स को हैक कर लेते है.
Debit Credit Card Information Ko Kaise Hack Kiya Jata Hai |
ब्रूट फ़ोर्स अटैक ( Brute Force Attack ) :
जैसा नाम वैसा काम, इसमें हैकर्स पहले ये देखते है कि
आपने अपना अकाउंट किस तरह और कितने स्ट्रोंग तरीके से सिक्योर कर रखा है और फिर
उसी हिसाब से आपके अकाउंट पर अटैक किया जाता है. अटैक के लिए हैकर्स यहाँ डिक्शनरी
अटैक मेथड को अप्लाई करते है जिसमें हैकर्स पहले A-Z और फिर 0-9 तक के सभी कीवोर्ड को मैच कराने की कोशिश करता
है.
यहाँ आप इस बात को जानकार
हैरत में पड़ जाओगे कि हैकर इस प्रोसेस में हर सेकंड में 350 कॉम्बिनेशनस को ट्राय
कर लेता है. अब सब अपने पासवर्ड को चेक करो और देखों कि आपका पासवर्ड कितना कॉमन
है और कितनी आसानी से हैक हो सकता है. वैसे इस तकनीक से अच्छे अच्छे नहीं बच पाए
लेकिन फिर भी आप लंबा पासवर्ड रखकर इससे बचने की कोशिश कर सकते हो.
Kaun Bhejta Hai Computer Mein Malware Viruses |
स्काई Noes ( Sky Noes ) :
इस तकनीक को की-लोगर का
बाप भी कह सकते हो. वो इसलिए क्योकि की लोगर में तो फिर भी आपको खुद ही एप्लीकेशन
को इनस्टॉल करना पड़ता है लेकिन स्काई Noes तकनीक की मदद से हैकर्स एक
ऐसी इमेज और डॉक्यूमेंट को बना देते है जिनपर सिर्फ क्लिक भर करने से अपने आप
सॉफ्टवेर आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाता है. वो क्लिक एक तरह से वायरस को आपके सिस्टम
में आने की परमिशन दे देता है और फिर हैकर अपना काम स्टार्ट कर देते है.
तो दोस्तों, आज हमने हैकर्स की दुनिया से जुड़े
कुछ गजब के रोचक तथ्य और महत्वपूर्ण बातें जानी, इसलिए अगर
आप भी हैकर्स से बचे रहना चाहते है और अपनी डाटा इनफार्मेशन को सिक्योर रखना चाहते
है तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही अपने सिस्टम को यूज करें और सिक्योर रहें.
Hacker Hamare Computer Tak Kaise Pahunchte Hai |
हैकिंग के अन्य तरीके और
उनसे बचने के उपायों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Hacking Techniques,
Internet Phishing Kya Hai, Debit Credit Card Information Ko Kaise Hack Kiya
Jata Hai, Kaun Bhejta Hai Computer Mein Malware Viruses, Hacker Hamare Computer
Tak Kaise Pahunchte Hai
sanoud hainge catnue
ReplyDelete