क्रिसमस डे ( Christmas Day )
क्रिसमस शब्द का जन्म क्राइस्ट ( Christ ) मास शब्द से हुआ है. ऐसा माना जाता है कि 336 ई. में रोम ( Rome ) में सबसे पहला क्रिसमस डे मनाया गया था. इस पर्व को इसाई धर्म के लोग प्रभु के पुत्र जीसस क्राइस्ट ( Jesus Christ ) के जन्म के रूप में मनाते है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला ये पर्व इसाईयों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है और इसे पूरा विश्व हर्सोल्लास के साथ मनाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
क्रिसमस डे और चिमनी का महत्व |
क्रिसमस डे का महत्त्व :
इस पर्व को अर्धरात्रि के समय मनाया जाता है और इसके लिए लोग अपने घर में क्रिसमस के पेड़ को भी सजाते है, पेड़ पर लोग अनेक तरह के उपहारों को लटकाते है, रात्री के समय इन सभी उपहारों को छोटे छोटे बच्चो को दे दिया जाता है. इसके बाद मनोरंजन किया जाता है. लोग सुन्दर रंगीन वस्त्रो में ड्रम, मजीरे के पारंपरिक गानों पर चमकीली छड़ियाँ लेकर सामूहिक नृत्य करते है. इस दिन प्रभु की प्रशंसा के लिए लोग कैरोल ( Carol ) गाते है. इस दिन लोग एक दुसरे को दावत और शुभकामनाएं भी देते है, साथ ही सभी को प्यार और भाईचारे का सन्देश दिया जाता है.
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
![]() |
Merry Christmas Day |
क्रिसमस डे पर चिमनी ( Chimney ) का महत्त्व :
माना जाता है कि सांता क्लॉस चिमनी के सहारे घर में प्रवेश करते है. प्राथमिक अवधारणाओं के अनुसार चिमनी या चूल्हे को विश्वास के पवित्र स्त्रोत के रूप में देखा जाता है, साथ ही इससे एक कथा ये भी जुडी है कि चिमनी के रास्ते ही कल्पित बौने और परियां घर में आती है और बच्चो को आशीर्वाद देते है. इसीलिए क्रिसमस के दिन सांता क्लॉस के चिमनी के माध्यम से प्रवेश करने की अवधारणा बनी हुई है.
![]() |
Christmas Day Wallpapers Photos Images Photos |
क्रिसमस डे के संदेश :
- क्रिसमस के दिन सबसे पहला संदेश तो शांति का ही होता है क्योकि पवित्र शास्त्र के अनुसार ईसा मसीह को “ शांति का राजकुमार ” कहा जाता है. और जब भी वे किसी को अभिवादन देते है तो कहते है कि “ शांति तुम्हारे साथ हो. ” अर्थात शांति के बिना किसी का भी अस्तित्व नही है. साथ ही इस दिन घृणा, संघर्ष, हिंसा और युद्ध आदि किसी भी तरह के दुष्कर्म से मुक्त रहने का संदेश दिया जाता है.
![]() |
Happy Christmas Day |
- ईसा मसीह के बारह शिष्यों में से एक संत योमस ( Saint Yomas ) दक्षिण भारत में आये थे और उन्होंने दक्षिण भारत में कुछ प्राचीन राजाओं के महल में भी कार्य किया था. अपने कार्यो के करने के साथ साथ योमस ईसा मसीह के सुविचारो को भी प्रसारित करते रहे. इनसे प्रभावित होकर बहुत से लोगो ने ईसाई धर्म को अपनाया और इसी कारण से दक्षिण भारत में कई पुराने गिरजाघर देखने को मिलते है.
![]() |
Importance of Christmas Day or Chimney |
- बाइबिल के पहाड़ी उपदेश के अनुसार ईसा मसीह ने कहा है कि – “ धन्य है वो जो मेल कराने वाले है, क्योकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलायेंगे. ” अर्थात बाइबिल और क्रिसमस सद्भावना और भाईचारे के संदेश को भी फैलाने में मदद करता है.
- क्षमा, अगल संदेश क्षमा का है, बाइबिल के मुख्य सिद्धांत के अनुसार क्षमा करना सबसे बड़ा धर्म माना जाता है. इनके अनुसार अगर आप ईश्वर के निकट जाना चाहते हो तो आपका मन और हृदय साफ़ होना चाहियें. ईसा मसीह के अनुसार दुसरो को माफ़ करना की शर्त नही है ये तो बस अपने मन को खली और साफ़ करने का एक तारिका है.
![]() |
Christmas Day or Chimney ka Mahatav |
Christmas Day or Chimney ka Mahatav, क्रिसमस डे और चिमनी का महत्व, Importance of Christmas Day or Chimney, Good Message on Christmas Day in Hindi, क्रिसमस डे पर शुभ सन्देश, Christmas Day Chimney, Merry Christmas Day, Happy Christmas Day, Christmas Day Wallpapers Photos Images Photos.
YOU MAY ALSO LIKE
- अलसी के स्वास्थ्य लाभ
- शादी या पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें
- आहार में अलसी कैसे खायें
- कॉलेज और तैलीय तवचा का मेकअप कैसे करें
- ऑनलाइन फोटो एडिट करना सीखे
- भैया और भाई दूज का महत्तव और पूजन विधि
- फोटो एडिटर से फोटो अपडेट करें
- धन तेरस का महत्तव और पूजन विधि
- किस भगवान या देव की पूजा करें
- धन तेरस के चमत्कारी टोने टोटके और उपाय
- वास्तु के महत्व और सुझाव
- क्रिसमस डे और चिमनी का महत्व
No comments:
Post a Comment