इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Kis Bhagwan ya Dev ki Pooja Karen | किस भगवान या देव की पूजा करें

इष्ट देव चुनें 
हर व्यक्ति अपनी कामनाओं की पूर्ति और सुख समृद्धि पाने के लिए देवी देवताओं की पूजा, यज्ञ अनुष्ठान करता है. किन्तु फिर भी उन्हें अपेक्षित लाभ नही मिलता, ना उनका कल्याण होता है बल्कि उनके कष्ट और परेशानियाँ बढ़ने लगती है. इस स्थिति में लोग नासमझी में कोई अनिष्ट कर देते है और अपने भाग्य में विकारो को आमंत्रित करते है. ये स्थिति लोगो के मन में ये प्रश्न उठती है कि सबका कल्याण करने वाले देवता लोगो का इस तरह से अनिष्ट कैसे कर सकते है. इसका उत्तर आपके पूजन, आपके कार्यो और गुणो से मिलता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...

किस भगवान या देव की पूजा करें
किस भगवान या देव की पूजा करें
उदहारण के लिए सोचे कि आप पूजा तो लक्ष्मी जी की कर रहे हो किन्तु अपने स्वास्थ्य का बिलकुल ध्यान नही रखते और आपको कोई बीमारी घेर लेती है. इस तरह आप अस्पतालों में चक्कर लगते फिरते हो आपकी लक्ष्मी जी की पूजा व्यर्थ हो जाती है. इसी तरह समझे कि आपका स्वभाव क्रोधी और शीघ्र उत्तेजित होने वाला है और आप पूजा भी काली माँ और भैरव जी की कर रहे हो, तो इस तरह भी आपकी पूजा व्यर्थ हो जाती है. चंचल परवर्ती के लोगो को देवी दुर्गा जी की पूजा नही करनी चाहियें क्योकि ऐसा करने से उनकी चंचलता और सक्रियता बढ़ जाती है और वे अपनी शांति को खो देते है. माना जाता है कि भावुक व्यक्तियों को सरस्वती देवी की पूजा नही करनी चाहियें. इन सब बातो को देखने से पता चलता है कि हर देवता सभी फलो की प्राप्ति के लिए उपयुक्त नही होता, अगर एक ही देवता आपको हर तरह से सुख और शांति दे पाता तो इतने तरह के विभिन्न देवताओं की जरूरत ही नही होती.

देवताओं की पूजा से संबंधित एक बात ये भी कही जाती है कि आप जिस देवी या देवता की पूजा करते हो, उसका अर्थ है कि आप उस देवी या देवता को अपने अंदर बुला रहे हो. एक मत ये भी है कि सभी देवी देवता मानव शरीर में ही वास करते है उनमे से आप जिस देव की पूजा करते हो उसकी शक्ति बढ़ जाती है और वो आपके शरीर की सारी उर्जा का संचालन करने लगता है. अगर आप ऐसे देव की पूजा करते हो जो पहले से ही आपकी कुंडली में हावी है तो इससे उस देव की शक्ति इतनी अधिक हो जाती है कि उसके प्रभाव विनष्टकारी हो जाते है. उदहारण के लिए अगर आपका स्वभाव पहले से ही क्रोधी है और आप काली माता की पूजा करने लगते हो तो आपका क्रोध इतना बढ़ जाता है कि उसके अनर्थकारी परिणाम आपके सामने होते है. ऐसा माना जाता है कि इस स्थिति में जातक आत्महत्या कर सकता है, जेल जा सकता है और इस स्थिति में इनके लिए कलह कटुता तो सामान्य बात होती है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Isht Dev ka Chunav kaise Karen
Isht Dev ka Chunav kaise Karen
इस बात से ये पता चलता है कि हर देवी या देवता प्रकृति और ब्रह्माण्ड के सिर्फ एक निश्चित गुण और उर्जा का प्रतिनिधित्व करता है. तो जब आप उस निश्चित गुण के प्रतिनिधि देवी या देवता की मंत्रो और पूजन विधि से पूजा करते हो तो उसके गुण में एक विशेषता आ जाती है और उस गुण की अति होने से आपको हानि होने लगती है. तो आपको सिर्फ उस गुण वाले देवी या देवता की पूजा करनी चाहियें जिसके गुण की आपको जरूरत हो, ताकि आपको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.


आपने देखा होगा कि ज्योतिष शास्त्र में जब किसी रत्न, ताबीज या अंगूठी आदि का चुनाव करना होता है तो अनेक तरह की सावधानियों को ध्यान में रखा जाता है. किन्तु जब व्यक्ति कोई पूजा या अनुष्ठान करता है तो वो किसी तरह की सावधानी नही बरतता, इसका परिणाम ये होता है कि वो परिश्रम भी करता है और उसे लाभ भी प्राप्त नही होता. अतः निष्कर्ष ये निकलता है कि व्यक्ति को पूजा करने के लिए उस देवी या देवता को चुनना चाहियें जिसके गुण की आपमें कमी हो नाकि उसकी जिसका गुण आपमें पहले से ही समाहित हो.  
Kis Bhagwan ya Dev ki Pooja Karen
Kis Bhagwan ya Dev ki Pooja Karen

Kis Bhagwan ya Dev ki Pooja Karen, किस भगवान या देव की पूजा करें, Isht Dev ka Chunav kaise Karen, Gunn ke Aadhar par Dev Chunen, Kis Dev ki Pooja se Milega Fayda, इष्ट देव चुने



YOU MAY ALSO LIKE  
अलसी के स्वास्थ्य लाभ 
शादी या पार्टी के लिए मेकअप कैसे करें
-  आहार में अलसी कैसे खायें
- कॉलेज और तैलीय तवचा का मेकअप कैसे करें 
- ऑनलाइन फोटो एडिट करना सीखे
- भैया और भाई दूज का महत्तव और पूजन विधि
- फोटो एडिटर से फोटो अपडेट करें
- धन तेरस का महत्तव और पूजन विधि
- किस भगवान या देव की पूजा करें
- लड़कों के कान छिदवाने के लाभ 
- हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य 
- मेकअप कैसे और क्यों करें

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

ALL TIME HOT