इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Signature se Bhagya Badlen | हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य | Change Luck with Your Signature

हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य

कहा जाता है कि संसार में दो व्यक्तियों के हाथ कि रेखाएं एक जैसी नही होती, उसी प्रकार दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी कभी एक जैसे नही होते. क्योंकि कोई हस्ताक्षर करते वक़्त अपने अक्षरों के लिए सीधी लाइन खींचता है तो कोई बिना लाइन के ही अक्षर को लिखता चला जाता है. कोई व्यक्ति अपने हस्ताक्षर में टूटी हुई लाइन का इस्तेमाल करता है तो किसी के हस्ताक्षरों में  लहरी हुई लाइन होती है. माना जाता है कि हस्ताक्षर व्यक्ति के अंतर्बाह्य का सजीव प्रतिबिम्ब होता है. कागज़ पर किया उनका हस्ताक्षर उनके व्यक्तित्व को दिखता है, जिसे मिटाया नही जाता और ये व्यक्ति के जीवन का पूरा समय समेटे हुए होते है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप हस्ताक्षर करते हुए कुछ बातो का ध्यान रखे ताकि आपकी किस्मत चमक सके. आज के समय में ज्यादातर लोगो कि ये समस्या होती है कि उनके पास धन की कमी होती है. लोग दिन रात मेहनत तो करते है किन्तु  वे धन को संचय नही कर पाते और जब इन्हें धन की जरूरत होती है तो इनके पास धन नही होता और इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका हस्ताक्षर आपके धन से सम्बंधित मामलो में भी  अहम स्थान रखता है, अगर आप गलत तरीके से हस्ताक्षर करते हो तो वो आपके लिए गलत प्रभाव ला सकता है, वहीँ आपका सही हस्ताक्षर आपके भाग्य में परिवर्तन लाकर आपके भाग्य में चार चाँद लगा सकता है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके हस्ताक्षर को और आपके अक्षरों को सुधार कर आपके व्यक्तित्व को सुधारा जा सकता है. ग्राफोलोजी या ग्राफोथैरेपी के अनुसार आपका हस्ताक्षर आपके स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी समस्याओं को भी कम कर सकते है और आप अपने जीवन में तरक्की पा सकते हो. ग्राफोलॉजी शब्द का निर्माण दो शब्दों से हुआ है. “ ग्राफो ” जिसका अर्थ है लिखावट और “ लॉजी “ जिसका अर्थ है विज्ञान. साथ ही हस्ताक्षर को इंग्लिश में “ सिगनेचर “ कहा जाता है जिसका अर्थ होता है “ साइन ऑफ़ नेचर “. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Signature se Bhagya Badlen
Signature se Bhagya Badlen

इसके अनुसार आप अपने हस्ताक्षर में बदलाव ला कर अपने जीवन में भी अनेक तरह के लाभों को प्राप्त कर सकते हो. आजकल आप कई बड़ी बड़ी कंपनियों में देख सकते हो कि उनमे ग्राफोलॉजिस्ट भी काम करते है. कंपनी में इनका कार्य कर्मचारियों की लिखावट और उनके हस्ताक्षर करने के तरीको को विश्लेषण करना होता है और इसके आधार पर ये उनको उनकी लिखावट के अक्षरों में सुधार लाने के लिए जरूरी सुझाव देते है ताकि उनके हस्ताक्षर से कंपनी को लाभ मिल सके. इनके अनुसार व्यक्ति का हस्ताक्षर जितना अधिक आकर्षक और सिकुड़ा हुआ होगा उसकी तरक्की की उतनी ही ज्यादा संभावनाएं होती है.


हस्ताक्षर करने का सही तरीका :

-       आपके हस्ताक्षर का पहला अक्षर हमेशा बड़ा और कलात्मक होंना चाहियें.


-       कोशिश करें कि आपका हस्ताक्षर 45 डिग्री का कोण बनाये और आपका हस्ताक्षर नीचे ऊपर की तरफ जाता हो. 


-       आपका हस्ताक्षर जितना लम्बा हो आप उसके नीचे उतनी ही लम्बी लाइन भी जरुर लगायें. 
 
Change Luck with Your Signature
Change Luck with Your Signature

-       साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखे कि आपके हस्ताक्षर का कोई भी अक्षर उस लाइन से ना मिला हुआ हो. 


-       आपके हस्ताक्षर के अक्षर सुस्पष्ट होने चाहियें.


-       जब आपके हस्ताक्षर समाप्त हो जाते है तो आप किसी भी तरह की बिंदु का उपयोग न करें.


-       और ना ही अपने हस्ताक्षर के पहले अक्षर को गोल करें.


-       ध्यान रहे कि आप कभी भी जल्दबाजी में हस्ताक्षर न करें.


-       अपने हस्ताक्षर के अक्षरों को साफ़ और सुन्दर बनाने के लिए आप प्रतिदिन एक पेज जरुर लिखें.


ग्राफोलॉजी के अन्य उपयोग :

-       ग्राफोलॉजी का इस्तेमाल पति और पत्नी के रिश्तो को सुधारने के लिए भी किया जाता है. 


-       ये विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक होता है और इन्हें अपनी परीक्षा मेंश्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त होता है.


-       इसके अलावा इससे दोस्तो के बीच का विश्वास भी बढ़ता है. 


-       अगर आपने किसी कम्पनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया है तो ये आपके लिए वहां भी लाभदायक सिद्ध होता है. 


-       और इसका इस्तेमाल आपके जीवन के लक्ष्य को जाने के लिए भी किया जा है. 

 
हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य
हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य

 Signature se Bhagya Badlen, हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य, Change Luck with Your Signature, Correct Way to Do Signature, हस्ताक्षर, Hastakchar, Signature karne ka Sahi Tarika, Uses of Graphology, ग्राफोलॉजी के अन्य उपयोग.




YOU MAY ALSO LIKE 

दीपावली त्यौहार की पूजन विधि और महत्तव
दिवाली के टोने टोटके
- ध्यान के विभिन्न प्रकार
- लड़कों के कान छिदवाने के लाभ
- हस्ताक्षर बदलेगा भाग्य
- पौष्टिक सूखे मेवे ठण्ड के मौसम मे

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

ALL TIME HOT