इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Computer Pen Input Kaise Karya Karta Hai | कंप्यूटर पेन इनपुट के कार्य | Works of Computer Pen Input

कंप्यूटर पेन इनपुट ( Computer Pen Input )

पेन इनपुट डिवाइस कंप्यूटर हार्डवेयर के वे इनपुट डिवाइस है जिनका इस्तेमाल कंप्यूटर में जानकारी डालने के लिए किया जाता है. ये कीबोर्ड या माउस की जगह इस्तेमाल किये जाते है. इनके इस्तेमाल के लिए आपके कंप्यूटर में एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम का होना जरूरी है, जो हैण्डराइटिंग ( Handwriting ) को समझता हो. इस सॉफ्टवेर के होने पर ही आप अपने कंप्यूटर या टेबलेट पर टाइप करने की जगह कुछ लिख सकते हो. ये हाथ में पकड़ कर इस्तेमाल किये जाने वाले यन्त्र होते है. जो पेन के आकर के होते है


ये CRT ( Cathode Ray Tube ) डिस्प्ले के साथ काम करते है. इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी भी आप्शन पर चिन्हित कर सकते हो साथ ही उसे खिंच कर एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जा सकते हो. साथ ही आप कुछ लिखना चाहो तो आप लिख भी सकते हो. ये काम करते वक़्त कोई गलती नही करते. इनके अंदर कुछ सेंसर लगे होते है, इसीलिए इनमे कुछ खास लक्षण भी होते है जैसेकि टच सेंस, इनपुट बटन, मेमोरी, डाटा को लिखने के लिए ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक रबड़. इसके ये सब लक्षण इन्हें खास बनाते है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
कंप्यूटर पेन इनपुट के कार्य
कंप्यूटर पेन इनपुट के कार्य

पेन कार्य कैसे करता है? :

स्टेप 1 : पेन में लगी इंक रिफिल ( Ink Refill ) कंप्यूटर स्क्रीन के पेज पर एक इंक का निशान छोडती है. आप इन्हें देख सकते हो किन्तु पेन इसे नही देख सकता


स्टेप 2 : पेन के नीचे लगी इन्फ्रारेड LED इस पेज पर चमकती है. जिसे आप नही देख सकते क्योकि इन्फ्रारेड को देखा नही जा सकता.


स्टेप 3 : पेन में इन्फ्रारेड LED के साथ में एक लाइट Detector होता है जो इन इन्फ्रारेड को पहचान लेता है और पेपर पर जानकारी को दिखाने लगता है


स्टेप 4 : इसके अलावा पेन में एक माइक्रोचिप भी होती है, जो पेन के द्वारा दिखे गये पैटर्न को समझ कर, आपके द्वारा लिखे गये शब्दों की इमेज को अपने अंदर संचित कर लेती है.


स्टेप 5 : इसके बाद पेन के ऊपर लगा ब्लूटूथ ऐन्टेना, संचित की गई सारी जानकारी को बिना तार के हवा में ही कंप्यूटर तक भेजता है


स्टेप 6 : अब आपके कंप्यूटर में लगा रिसीवर इन जानकारियों और सिग्नल को पकड़ता है और जो आपने पेन से लिखा था उसे संचित कर लेता है


स्टेप 7 : अब आपके कंप्यूटर में पेन इनपुट के इस्तेमाल के लिए डाला गया सॉफ्टवेर इन सिग्नल को साधारण डाटा में बदल देता है, जिसे बाद में टेक्स्ट में बदल दिया जाता है और शब्दों को डिस्प्ले किया जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Computer Pen Input Kaise Karya Karta Hai
Computer Pen Input Kaise Karya Karta Hai

कंप्यूटर इनपुट पेन के प्रकार :

कंप्यूटर में डाटा को डालने के लिए कई इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है जैसेकि जोस्टिक, टचपेड, कीबोर्ड और माउस इत्यादि. इनपुट पेन भी उन्ही डिवाइस में से एक है. ये 2 प्रकार के होते है, जो निम्नलिखित है – 


·         लाइट पेन ( Light Pen ) : ये लाइट के आधार पर कार्य करता है और इसका उपयोग आप अपने हाथ में पकड़ कर करते हो. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसको स्क्रीन पर चलाना पड़ता है. इनमे एक बटन भी होता है. कंप्यूटर में इसके इस्तेमाल के लिए इनका एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना पड़ता है, जो डिजिटल सिग्नल को कंप्यूटर भाषा में बदलता है. ज्यादातर इनका इस्तेमाल टेक्निकल इंजिनियर और क्रिएटिव डिज़ाइनर करते है. इनको एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाना भी आसान होता है


·         डिजीटाइसेर ( Digitizer ) : ये एक चोकौर और समतल प्लास्टिक के पैड के जैसा दिखता है, इसका इस्तेमाल भी पेन इनपुट डिवाइस के रूप में किया जाता है. इसका हर पॉइंट विडियो डिस्प्ले को दर्शाता है. इनका इस्तेमाल ज्यादातर नक़्शे बनाने और इंजिनियर के ब्लूप्रिंट बनाने के लिए किया जाता है. जब भी आप इसपर स्टाइलस के द्वारा कोई स्केच बनाते हो तो ये उसे इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदल देता है. जो बाद में कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में भेजे जाते है. जहाँ एक सॉफ्टवेर उन्हें एनालॉग सिग्नल में बदल कर उनका इस्तेमाल करता है और इनको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फ्री हैण्ड स्केच को दिखाया जाता है


·         स्टाइलस और कर्सर ( Stylus and Cursor ) : ये एक तरह के बॉल पॉइंट पेन की तरह होते है. इनका इस्तेमाल डिस्प्ले पर और digitizer पर लाइन बनाने के लिए किया जाता है. ये अलग अलग तरह के यंत्र में आते है जैसेकि डिजिटल पेन. इनकी कार्य को करने की क्षमता और गुणवत्ता दोनों ही बहुत अच्छी होती है. इनका इस्तेमाल हर इंडस्ट्री में किया जा सकता है, साथ ही इन्हें CAD ( Computer Aided Design ) जैसे ग्राफ़िक प्रोग्राम में भी इस्तेमाल किया जाता है


कंप्यूटर इनपुट पेन के लाभ :

-    इनका इस्तेमाल कंप्यूटर माउस की जगह इसलिए किया जाने लगा क्योकि ये हलके और छोटे होते है, साथ ही आप इसका इस्तेमाल अपने हाथो से सीधे कंप्यूटर स्क्रीन पर कर सकते हो.

-    इनकी काम करने की एक्यूरेसी बहुत ही अच्छी होती है.

-    अगर आप कंप्यूटर में डिजाईन का कार्य कर रहे हो तो इनपुट पेन को उसके लिए सबसे अच्छा यंत्र माना जाता है, क्योकि ये आपके कार्य को प्राकृतिक छवि देता है

-    इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको टेबल पर कोई जगह नही बनानी पड़ती क्योकि इसके लिए किसी भी माउस पैड की जरूरत नही होती


कंप्यूटर इनपुट पेन से हानि :

-    इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अजीब सी स्थिति में आना पड़ता है, कई बार तो इसका इस्तेमाल करने के लिए लैपटॉप की स्क्रीन को बहुत हद तक मोड़ना पड़ता है.

-    इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक खास तरह की कंप्यूटर स्क्रीन की जरूरत होती है.

-    इनका इस्तेमाल आप उन जानकारियों को डालने के लिए नही कर सकते जिन्हें कीबोर्ड से डाला जाता है.
 
 Works of Computer Pen Input
 Works of Computer Pen Input


 Computer Pen Input Kaise Karya Karta Hai, कंप्यूटर पेन इनपुट के कार्य, Works of Computer Pen Input, Types of Computer Pen Input, Merits and Demerits of Computer pen input, Computer Pen Input ke Prkar, Computer pen input ke laabh or nuksaan, कंप्यूटर पेन इनपुट के प्रकार.



YOU MAY ALSO LIKE 

-   प्रोजेक्टर के कार्य
प्रोजेक्टर के प्रकार और फायदे
- बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम चिप के कार्य
- आई डी इ केबल क्या होती है
- टचपेड कैसे काम करता है
- ट्रैकबाल कैसे काम करती है

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT