इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Tie Kaise Baandhen | टाई कैसे बांधें | How to Tie a Tie

टाई बांधें
बहुत से ऐसे स्कूल और ऑफिस है जहाँ टाई लगाना जरूरी होता है, इसके अलावा कुछ लोगो को शादी या पार्टियों में भी टाई लगाने का बहुत शौक होता है. टाई व्यक्ति के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को भी बढाता है इसलिए सही तरह से टाई बांधना जरुर आना चाहियें. आज हम आपको टाई बाँधने के सही तरीके के बारे में बता रहे है.

टाई बाधने के कई तरीके होते है जैसेकि –
·         सादी टाई : ये सदाबहार टाई मानी जाती है क्योकि ये सबसे अधिक प्रचलित है. ये शंकु आकर की, लंबी, सादी गाँठ और हल्के वजन की होती है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Tie Kaise Baandhen
Tie Kaise Baandhen
·         दोहरी गाँठ टाई : ये सादी टाई की तरह ही होती है बस इसमें एक ठहराव अधिक होता है. इसकी गाँठ भी सादी गाँठ से थोड़ी मोटी होती है.

·         विंडसर टाई : ये अंग्रेजी टाई है और इसे किसी खास मौको पर ही बाँधा जाता है. इसका नाम ड्यूक ऑफ़ विंडसर के नाम पर पड़ा था. इसकी गाँठ का आकर बहुत बड़ा होता है तो ये सिर्फ मोती कॉलर वाली कमीज के साथ ही अच्छी लगती है. इसकी गाँठ को बनाना मुश्किल होता है.

·         आधी विंडसर टाई : विंडसर टाई की तरह ही बाँधी जाती है किन्तु ये उससे थोड़ी हल्की होती है. इसकी गाँठ तिकोनी और सुंदर होती है.

·         छोटी गाँठ टाई : जैसाकि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी गाँठ छोटी है. इसका घुमा 180 डिग्री होता है फिर भी इसे बांधना बहुत आसान होता है. 

·         बो टाई : इसका इस्तेमाल पार्टियों में पहना जाता है. इसे शाम के समय विंग कॉलर वाली कमीज के साथ पहना जाता है. इसे इटालियन कॉलर टाई के साथ अधिक इस्तेमाल किया जाता है.

आज हम आपको सादी टाई को बांधना सिखा रहे है क्योकि ये लगभग हर जगह इस्तेमाल हो सकती है और यदि आप इसे बांधना सिख जाते हो तो आप बाकी के तरीको को आसानी से सिख सकते हो. तो आओ बांधते है सादी टाई. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
टाई कैसे बांधें
टाई कैसे बांधें 
स्टेप 1 : आप अपनी कॉलर को ऊपर करके अपने गले में टाई को लटकायें. ध्यान रहे कि टाई का पतला वाला हिस्सा आपके बायें हाथ की तरफ हो और मोटा हिस्सा दायें तरफ, साथ ही आप दायें वाले हिस्से को बायें वाले हिस्से से ज्यादा लंबा रखें.

स्टेप 2 : अब आप छोटे वाले हिस्से को अपने बटन के पास ले आयें और लम्बे वाले हिस्से को उसके  नीचे से निकालें.

स्टेप 3 : लंबे वाले हिस्से को नीचे से निकले हुए आप उसे गर्दन के पास लाते हुए लूप में डालें. ध्यान रहे कि आप छोटे वाले हिस्से को पकडे जरुर रहें.

स्टेप 4 : अब आप लम्बे वाले हिस्से को नीचे की तरफ खिंच लें. इस तरफ टाई का आधार तैयार हो जाता है.

स्टेप 5 : अब आप लंबे वाले हिस्से को छोटे वाले हिस्से के ऊपर करें और पीछे की तरफ ले जायें.

स्टेप 6 : आपको टाई के दोनों हिस्सों के बीच में एक पॉकेट सी बनी दिखेगी. आप इस पॉकेट में टाई के लम्बे वाले हिस्से को डाल दें.

स्टेप 7 : आप इसे खिंच कर टाइट करें साथ ही आप टाई के आकर को अपने हाथों से व्यवस्थित जरुर कर लें.

स्टेप 8 : अब आप छोटे वाले हिस्से को पकड़ें और टाई की गाँठ को ऊपर खींचते हुए अपनी गर्दन तक ले जायें. ध्यान रहे कि आप इसे ज्यादा ऊपर न करें वर्ना आपको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
How to Tie a Tie
How to Tie a Tie
स्टेप 9 : टाई के मोटे वाले हिस्से में पीछे या तो एक रिबन मिलेगा या फिर वहां छोटी वाली टाई को डालने के लिए जगह मिलेगी. आप उसमे टाई के छोटे वाले हिस्से को डाल दें ताकि छोटी टाई पीछे लटकी हुई न दिखे.

स्टेप 10 : अब आप कॉलर को नीचे करें और शीशे में जाकर चेक करें कि आपको कॉलर के बीच में टाई की क्नॉट या गाँठ संही दिख रही है या नही. उसी हिसाब से आप इसकी गाँठ को व्यवस्थित कर लें.

तो इस तरह आप आसानी से टाई बाँध सकते हो. सादी टाई को बांधना आसान है इसीलिए आपको शुरुआत में सादी टाई को ही बांधना सीखना चाहियें. इस टाई का सबसे अच्छा इस्तेमाल इंटरव्यू और ऑफिस में किया जाता है.


टाई का रंग हमेशा प्रोग्राम एक हिसाब से ही चुनना चाहियें किन्तु टाई जितनी साधारण और सोबर ( Sober ) हो उतनी ही अच्छी लगती है. इसके लिए आप काली या नीली टाई का इस्तेमाल करें. आप दिखावा रहित टाई का इस्तेमाल कर सकते हो.इसके अलावा आप इस बात का भी जरुर ध्यान रखें कि आपकी टाई आपकी कमीज से जरुर मिलनी चाहियें. ऐसा करने से आपकी टाई का रूप निखरता है और आपकी पर्सनालिटी ( Personality ) बढती है जिससे आपको सकारात्मक महसूस होता है. अब आप चाहे तो इसके ऊपर कोई कोट पहने या कुछ और आपकी टाई सभी के साथ अच्छी लगती है.  
Steps to Tie a Tie
Steps to Tie a Tie
Tie Kaise Baandhen, टाई कैसे बांधें, How to Tie a Tie, Steps to Tie a Tie, Tie ki Knot Kaise Banayen, Tie Baandhne ke Prakar, Simple Tie Dohri Tie Vindsar Tie Bo Tie, Tie a Tie, Easy Step to Knot a Tie, टाई बाँधने के तरीके.



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT