गरीबी दूर करने वाला
चमत्कारी हकिक पत्थर
हकीक पत्थर की उत्पत्ति
धरती पर मिलने वाले अनेक कीमती
रत्नों और पत्थरों में से हकीक पत्थर माना जाता हैं. यह गोदावरी नदी व नर्मदा नदी
के बिल्कुल नीचे के तल में पाया जाता हैं.
हकीक का रंग
हकीक पत्थर विभिन्न रंगों
में पाया जाता हैं. लेकिन हमारे देश में यह कुछ गिने – चुने जैसे – काला, लाल,
सफेद एवं पीले रंग में ही पाया जाता हैं. हकीक के रंगीन पत्थर बहुत ही लाभकारी एवं
उपयोगी होते हैं. इनका प्रयोग कई प्रकार की समस्याओं से निदान पाने के लिए भी किया
जाता हैं.
जैसे – 1. काले रंग के हकीक
का प्रयोग करने से शारीर को रोगों व कष्टों से मुक्ति मिलती हैं.
2. सफेद रंग के हकीक का
प्रयोग करने से मानसिक तनाव दूर हो जाता हैं.
3. नीले रंग के हकीक का
इस्तेमाल शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए तथा पूजा या साधना में मन्त्रों का जप
करने के लिए किया जाता हैं. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
![]() |
Chamatkaari Hakik Patthar se Garibi Bhagayen |
हकीक के प्रयोग – हकीक का प्रयोग अधिकतर माला एवं पत्थर के रूप में किया
जाता हैं. हकीक को हक्क दिलाने वाला पत्थर भी माना जाता हैं.
हकीक की विशेषताएँ –
1.
हकीक का पत्थर मनुष्य की
रक्षा करने के लिए भी महत्वपूर्ण होता हैं. सुरक्षा के नजरिये से जिस हकीक में
सफेद रंग की पट्टी या धारी पाई जाती हैं. उसे लाभकारी माना जाता हैं.
2.
हकीक के पत्थर का प्रयोग
करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं तथा आने वाले संकटों से भी मुक्ति मिल जाती हैं.
3.
हकीक की माला को धारण करने
से सुख – सम्पत्ति एवं सौभाग्य में वृद्धि होती हैं तथा गरीबी दूर हो जाती हैं.
4.
हकीक भूत – प्रेत आदि बुरी
शक्तियों को दूर करने के लिए तथा नजर बाधा को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी होता
हैं.
5.
हकीक विष अर्थात जहर के
प्रभाव को भी नष्ट कर देता हैं. इसलिए प्राचीन समय के कुछ राजा – महाराजा हकीक से
बने प्यालों का प्रयोग रस पान करने के लिए करते थे.
तंत्र शास्त्र में हकीक का
प्रयोग
तंत्र शास्त्र के अंतगर्त
कई प्रकार के पत्थरों का प्रयोग किया जता हैं तथा ऐसा माना जाता हैं कि इनकी
सहायता से कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाते हैं. तन्त्र शास्त्र में प्रयोग किया जाने
वाला ऐसा ही एक हकिक नामक पत्थर माना जाता हैं. जिसका प्रयोग अलग – अलग टोटकों को
सफल बनाने के लिए किया जाता हैं. इस पत्थर के पीछे यह भी मान्यता हैं कि जिसके घर
में हकीक पत्थर होता हैं उसके घर में कभी – भी पैसों की तंगी नहीं होती. तंत्र
शास्त्र में हकीक पत्थर का विशेष महत्व होता हैं. हकीक पत्थर को लक्ष्मी माता का
प्रतिरूप भी माना जाता हैं. तंत्र शास्त्र के साथ – साथ हकीक पत्थर का प्रयोग पूजा
– अराधना तथा किसी भी देव की उपासना व साधना करने के लिए किया जा सकता हैं. आज हम
आपको हक़ीक पत्थर की सहायता से किया जाने वाला एक चमत्कारी उपाय बतायेंगें. जिसको
करने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी तथा आपके घर से दरिद्रता कोशों
दूर हो जायेगी.
उपाय –
1.
इस उपाय को आप प्रत्येक
हफ्ते में आने वाले किसी भी शुक्रवार को कर सकते हैं. उपाय को करने के लिए
शुक्रवार की रात को साधारण पूजा – अर्चना करने के बाद नीचे दिए गए मन्त्र का हकीक
की माला से 108 बार जाप करें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
![]() |
चमत्कारी हकीक पत्थर से गरीबी भगायें |
मन्त्र – “ ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं
श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: ”
लक्ष्मी जी के इस
मन्त्र का 108 बार जाप करने के पश्चात् हकीक की माला को लक्ष्मी जी के मंदिर में
रख दें. इस उपाय को करने से आपके घर से गरीबी हमेशा के लिए दूर हो जायेगी.
2. इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए आप एक ओर उपाय कर सकते हैं.
इस उपाय को करने के लिए एक 11 हकीक के पत्थर लें और उन्हें मंदिर में जाकर चढ़ा
दें. पत्थरों को अर्पित करने के बाद आँखें बंद करके तथा हाथ जोड़कर देवी – देवताओं
से कहें कि “ मैं इस कार्य में विजय प्राप्त करना चाहता हूँ. ”
इस उपाय को करने से
जिस कार्य को आप सम्पूर्ण करना चाहते हैं. उस कार्य में आपको अवश्य ही सफलता
प्राप्त होगी.
3. यदि कोई व्यक्ति बहुत सारा धन अर्थात श्रेष्ठ धन प्राप्त
करना चाहता हैं तो अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए 27 हकीक पत्थर लें और एक लक्ष्मी
जी की प्रतिमा या तस्वीर लें. अब इस प्रतिमा या तस्वीर को हकीक पत्थरों के ऊपर स्थापित
कर दें. इस उपाय को करने के बाद आपकी मनोकामना निश्चय ही पूर्ण हो जाएगी तथा आपके
घर में कभी भी धन से सम्बन्धित कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होगी.
हकीक
पत्थर से गरीबी दूर करने के अन्य उपायों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके
जानकारी हासिल कर सकते है.
![]() |
Chamatkaari Hakik Patthar |
Chamatkaari Hakik Patthar
se Garibi Bhagayen, चमत्कारी हकीक पत्थर से
गरीबी भगायें, Nirdhnta se Mukti Pane
ke Upay, Paison ki Tangi khatm Karne ke Totke, Aarthik Preshani Dur karne ke
Tips, चमत्कारी हक़ीक, Chamatkari Hkik.
YOU MAY ALSO LIKE
- लड़कियों का लड़कों को आकर्षित करने के उपाय टोटके
हकीक की माला पूजन करके धरण करे या ऐसे ही और किसी शुभ महूरत पर।
ReplyDeleteअगर आप अच्छी तरह पूजन करके और शुभ मुहूर्त देखकर इसको धारण करेंगे तो निश्चित ही परिणाम ज्यादा शुभ होगा ....
Deleteहकीक किन राशि वाले पहन सकते है
ReplyDeleteशैलेन्द्र जी,
Deleteहकिक सूर्य के रत्न माणिक्य का उपरत्न है और ये रत्न ज्वालामुखी पर्वत से निकलता है. इसको धारण करने का संबंध कुंडली से जुड़ा है अर्थात अगर आपकी कुंडली में सूर्य से सम्बंधित परेशानियाँ आ रही है तो ही आप हकिक पत्थर को धारण कर सकते हो. हकिक पत्थर को धारण करने से सूरज की शक्ति बढ़ जाती है.
साथ ही आप ये भी ध्यान रखें कि हकिक को नीलम और हीरे के रत्न व उपरत्न के साथ बिलकुल भी धारण ना करें.
इसके बाद भी आपको कोई संदेह रह जाता है तो आप दोबारा कमेंट जरुर करें आपकी पूरी सहायता की जायेगी.
संपर्क के लिए धन्यवाद
जागरण टुडे टीम
मेरा जन्म 7 जनवरी 1976 को दोपहर 2 बजकर 30 मिनिट पर हुआ है क्या में हकीक की अंगूठी या माला पहन सकता हु
ReplyDeleteशैलन्द्र जी,
Deleteजी हाँ, आप हकिक पत्थर धारण कर सकते हो. लेकिन आप एक बार अपनी कुंडली किसी अच्छे पंडित को अवश्य दिखायें ताकि वो आपकी कुंडली में ग्रहों की चाल और उनके प्रभाव को देखकर आपको पत्थर को धारण करने का सही दिन और समय बता सके. सही समय पर रत्न धारण करने से ही आपको उचित फल प्राप्त होगा.
आप इसी तरह हमारे साथ बने रहें और अन्य किसी भी जानकारी या सहायता के लिए आप दुबारा कमेंट अवश्य करें.
संपर्क के लिए धन्यवाद
जागरण टुडे टीम
हकीक का स्वाभाव ठंडा है या गरम
DeleteORIGINAL HAKIK KHA SE MIL SAKTA HAI AUR KAISE,MAI SARE UPAY KAR LIYA KINTU JIWAN ME AGGE NAHI HO PATA,SABHI KAM SAHI HOTA HAI KINTU ANTIM ME JAISE KO AGE SE BHOJAN KI THALI KHICH LETA HO, KYA KARNA CHAHTYE
ReplyDeleteGuru G kala hakik ki mala Sani ki sad sati or rahu k dushparbav ho toh kya parinaam rhenge.
ReplyDeleteMy name is shailesh shrivastav s/o shree Jivan Shankar shrivastav ,Smt.Indu shrivastav Nagra,Ballia up,,DOB. 17/08/1981,9:00am, Mai kaun Sa ratna dharan karna chahiye.
ReplyDeleteMy name is To hit akodiya DOB 18/8/1980 can I wear sulaman hakiki stone
ReplyDeleteTime 6:10a.m
ReplyDeleteMy name is Krishna date of birth
ReplyDelete22-10-1975, time 4:45am, place: Akola Maharashtra,mai kounsa ratna dharan karu?. Kali Hakim ki mala pagan Sakti hu?
22-10-1975
ReplyDelete4:45am
Akola
Suggest Ratna
kaise pata kare ki hakik asli h?
ReplyDeleteनमस्ते मेरा जन्म 10/09/1974,गोरखपुर मे 08:15 सुबह हुआ है। क्या मैं सफेद हकीक पहन सकता हूं। अगर नहीं तो फिर कौन सा पत्थर पहनू। कृपया उचित सलाह दे। My mail id - ravinderdhargkp@gmail.com
ReplyDeleteHakik pathar kaham milega?
ReplyDeleteHakik sulemani Patthar Kaisa Hota Hai kis Rang Ka Hota Hai kis Rashi ko pahna kis Dhatu me pahna chahiye kitne Ratti mein pehna chahiye kis ungli mein pehna chahiye kis din Pehna Kaise Rehti milega
ReplyDeleteHakik sulemani Patthar Kaha milega Kaisa Hota Hai kitne Ratti mein pehna chahiye kiss Dhatu mein pehna chahiye kis ungli mein pehna chahiye kis din pahna chahiye kya Keemat Roti Ki Hogi
ReplyDeleteI need a red sulamani hakik how can we found this
ReplyDeleteIf you have available than reply me
Kaha milega hikik ka pathar
ReplyDeleteHakik ki mala se vashikaran kar sakte hai
ReplyDeleteहाथी की कीमत
ReplyDeletemera dob 24/01/1990 hai mujhe kaun sa colour ka aur kitne carret ka lena chaiye...
ReplyDeleteMujhe asli hakik pathhar ki mala chahiye kaise milegi batayen please
ReplyDeleteHakik ko kis dhaghe mei dharan karna acha rahe ga
ReplyDeleteKya rate milta he ye stone muse 11 stone lena he plz tell me
ReplyDeleteHakik pathir whait usme Chand bana ho
ReplyDelete