लेख लिखें
किसी भी लेख को
लिखने के अनेक प्रकार होते है जैसेकि आप किसी कहानी का लेख लिख सकते हो या किसी
खबर, जानकारी या किसी व्यक्ति के बारे में लिखना इत्यादि. सबकी अपनी अपनी कोई ना
कोई खासियत जरुर होती है, सभी का प्लाट अलग होता है किन्तु फिर भी सबमें एक समान
बात भी है जैसेकि इनके निर्माण, इनके पीछे की सोच और इनको लिखने का एक ही तरीके से
होता है. CLICK HERE TO KNOW HOW TO WRITE A BOOK ...
Lekh Kaise Likhen |
विषय / आधार :
लेख को लिखने के
लिए सबसे पहले आपको विषय का पता होना चाहियें ताकि आप उससे संबंधी जानकारी इक्कठा
कर सको. इसके लिए आप अपने अपने आसपास की चीजों को ध्यान से देखें और वहां से कोई
आईडिया लें. इसके अलावा आप अपने मित्रों से बात करें. कोई भी विषय कभी भी आपको
पसंद आ सकता है इसलिए सबसे अच्छा है कि आप अपने साथ एक छोटी सी कॉपी रखें ताकि जब
भी आपको कोई विचार आयें तो आप उसे लिख लें और बाद में उसे अपने लेख का शीर्षक या
मुख्य आधार बनाकर उसके बारे में लिख सकें. CLICK HERE TO KNOW HOW TO PUBLISH ...
लेख कैसे लिखें |
जानकारी :
विषय के मिल जाने
के बाद उसके बाद आपको विषय से जुडी हर तरह की जानकारी का होना जरूरी है ताकि आपके
लेख की गुणवत्ता अच्छी हो सके. ये सिर्फ उन लेखों के लिए है जिसको आप सामजिक
दृष्टि से लिखना चाहते हो. आप इनके लिए इंटरनेट, बुक या किसी समझदार व्यक्ति की
मदद ले सकते हो किन्तु अगर आप कोई ऐसा लेख लिख रहे हो जो आपका खुद का हो और आपकी
भावना से या आपकी कल्पना से जुडा हो तो आप चिंतन करें और अपनी भावना और सोच से
जानकारी को इक्कठा करें और उन्हें एक पेज पर लिखते रहें.
जानकारी इक्कठा
करते वक़्त आप इस बात का भी जरुर ध्यान रखें कि आपके आर्टिकल को पड़ने वाले पाठकों
को क्या पसंद है.
How to Write an Article |
एकत्र करें :
अब आप लेख की
सारी जानकारी को इक्कठा और उन्हें कर्मबद्ध तरीके से लगायें. इसके साथ ही आप
उन्हें आकर्षक बनाने की कोशिश करें, जिसके लिए आप हर बात और शब्द को एक सुन्दर
अंदाज दें और लेख के स्वरूप और ढांचे को सरल रखने की कोशिश करें ताकि अधिक से अधिक
लोगो को वो समझ आ सकें. इससे हर तबके के लोग भी इसकी तरफ आकर्षित होते है. लेख की
शुरुआत के साथ साथ लेख का अंत में बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए आपको लेख का अंत
जितना हो उतना मजेदार बनाना चाहियें.
संरचना :
संरचना के लिए आप
अपने लेख को 4 हिस्सों में बाँट लें –
-
परिचय : इसे आप भूमिका या प्रस्तावना भी बोल सके हो.
इसमें आप अपने लेख के विषय के बारे में लिखे और कम शब्दों में अपने लेख का ज्यादा
परिचय दें.
Steps to Create Article |
- विषय का विकास : इसमें आप लेख को विस्तार से समझायें, इसके महत्व, सूचना
इत्यादि को बताते हुए लेख को आगे बढायें.
- पक्ष व विपक्ष : यहाँ आप अपने लेख के केंद्र को डालें, उस पर लोगो को विचार
करने के लिए आकर्षित करें, अपने विचारों को भी खुल कर डालें और इसमें अपने लेख को
निचोड़ दें.
- निष्कर्ष : जैसाकि हर लेख के अंत में उसका निष्कर्ष होता है आप भी अंत
में अपने लेख के निष्कर्ष, उसकी उपयोगिता और लाभ हानि को डालें. इस तरह आप किसी
भी लेख की संरचना कर सकते हो.
नावेल, लेख,
पुस्तक या किसी तरह के अनुच्छेद को लिखने की सहायता को पाने के लिए आप तुरंत नीचे
कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
आर्टिकल लिखने का
सही तरीका
|
Lekh Kaise Likhen, लेख कैसे लिखें, How to Write an Article, Tips for Writing Article, Steps to Create Article, Article Likhne ka Sahi Tarika, आर्टिकल लिखने का सही तरीका.
YOU MAY ALSO LIKE
- यू ट्यूब से पैसे कैसे कमायें
नमस्कार सर/मैडम
ReplyDeleteमैं आर्टिकल के बारे में जानना चाहता हूं की किस प्रकार आर्टिकल लिखा जाता है
कृप्या मार्गदर्शन करें धन्यवाद
नमस्कार जी,
ReplyDeleteमै अपने देश के प्रति एक लेख लिखना चहाता हुँ। लगभग 600 शब्दों का । कृप्या आप मेरी हैल्प करों और मुझे बताओ कि लेख कैसे लिखा जाता है और कौन - कौन सी हैडिंग होनी चाहिए इस लेख में । कृप्या आप मेरी मदद करे।
आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद !
मुझे अखबारों मे या पुस्तिका मे लेखन कार्य करना है मेरे छोटे छोटॆ लेख नवभारत टाइम्स मे छपते रहते हैं लेकिन अब मे लेखन को व्यवसाय के तौर पर अपनाना चाहता हूं कृपया मार्गदर्शन करें
ReplyDeleteधन्यवाद
मैं अखबार और पुस्तिका मे लेखन कार्य करना चाहता हूं मेरे छोटे छोटे लेख नवभारत टाइम्स हिन्दी अखबार मे छपते रहते हैं लेकिन अब मैं लेखन कार्य को व्यवसाय के तौर पर अपनाना चाहता हूं कृपया मार्गदर्शन करें
ReplyDeleteधन्यवाद
सर मैने इतिहास के एक विषय पर लेख लिखा है ,मै उसे प्रकाशित करवाना चाहती हूँ कैसे प्रकाशित करु इस बारे मै मेरी सहायता करे साथ में सर मुझे लेख लिखने के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है
ReplyDeleteसर मैने इतिहास के एक विषय पर लेख लिखा है ,मै उसे प्रकाशित करवाना चाहती हूँ कैसे प्रकाशित करु इस बारे मै मेरी सहायता करे साथ में सर मुझे लेख लिखने के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है
ReplyDeleteSir aapne bahot hi acche se samzaya hai ,aapka bahot bahot shukriya ,sir meri News website hai jiske naam sajag nagrikk times hai , Usme aapko jo bhi galti nazar aye muze jarur bataye mai uski link yaha past karta hu , https://www.sajagnagrikktimes.com
ReplyDeleteVishwa Ek Parivar Hai Is par Ek lekh
ReplyDeleteNamste sir, Hindi sahitya me artical kaise likha jata hai ,kripaya margdarshan kre 🙏dhanyvad
ReplyDeleteApne dost ko apne anubhav samjha karte huye lekh kaise likhe
ReplyDeleteBataiye
ReplyDelete