पीली कौड़ी से धनार्जन करने का उपाय ( Remedy to Achieve Money from
Yellow Fetched)
आज के आधुनिक दौर में हर व्यक्ति की आकांशा यही रहती हैं कि उसे हर सुख -
सुविधा प्राप्त हो तथा उसकी जेब या पर्स में कभी भी पैसों की कमी न हो.
धन का अर्जन करने के लिए तथा सुख सुविधाओं के आनंद को भोगने के लिए हर व्यक्ति
अपनी – अपनी जगह पर तथा स्तर, अपनी क्षमता के अनुसार अथक मेहनत हैं. लेकिन
इन सुविधाओं को भोगने का तथा धन लाभ का अवसर केवल कुछ ही लोगों को मिल पाता हैं और
अधिकांश लोग अपनी इच्छाओं को दबाये लगातार मेहनत करने में तथा कर्म करने में लगे
रहते हैं. यदि आपकी भी आकंशाएँ अधूरी रह जाती हैं. तो धन अर्जित करने के लिए प्राचीन
समय के कुछ सिद्ध उपायों को अपनाएं. जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं – CLICK HERE TO READ MORE ABOUT गरीबी दूर भगायें और धन कमायें ...
Pili Koudi Jeb mein Rakhkar ho Jayen Malamal |
यदि आप निरंतर मेहनत कर रहें हैं और आपको आपकी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त
नहीं हो रहा हैं तो इसका कारण हो सकता हैं कि आपकी कुंडली में
कुछ ग्रहों की प्रतिकूल दशा चल रही हो. यदि ऐसा हैं तो कुंडली में स्थित अशुभ
ग्रहों के प्रभाव को समाप्त करने के लिए इस उपाय को करें. धन लाभ ओर
ग्रहों की दशा ठीक करने के लिए रोजाना लक्ष्मी देवी की अराधना करें.
क्योंकि माँ लक्ष्मी जी की पूजा करने से श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती हैं
और माँ के भक्तों को कभी धन – धान्य की कमी नहीं होती. उनकी सभी इच्छाएं
पूर्ण हो जाती हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT धन संचय के लिए उपाय ...
पीली कौड़ी जेब में रखकर हो जाये मालामाल |
पीली कौड़ी (Yellow Fetched) – पैसों की कमी को पूरा करने
के लिए प्राचीन समय में प्रचलित एक अन्य उपाय हैं.
1.इस उपाय को करने के लिए कोई शुभ मुहूर्त देखकर दो
पीली कौड़ी खरीद कर ले आयें.
2.इसके बाद किसी अन्य दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह उठ
जाएँ.
3.इसके बाद अपने दैनिक कार्यों को करने के बाद महालक्ष्मी
जी की अराधना करने के लिए तैयारी कर लें.
4.अपने सामने एक महालक्ष्मी जी की प्रतिमा या तस्वीर रख लें
और उसके सामने दोनों पीली कौड़ियों को रख दें.
Jeb Hamesha Paison se Bhari Rakhen Ye Pili Koudiyan |
5.इसके बाद पूरे विधि – विधान से फूल, अगरबत्ती, धूप, गंध,
अक्षत, भोग, रोली के साथ माँ लक्ष्मी की पूजा करें.
6.पूजा समाप्त करने के बाद पीली कौड़ियों को उठाकर अपनी जेब
में रख लें.
Mahalakshmi ki Kripa se Payen Dhan |
ये दोनों ही उपाय बहुत ही प्रभावशाली हैं. इन उपायों को करने के बाद
तथा अपनी जेब में या पर्स में हमेशा पीली कौड़ियों को रखने से हमेशा आपकी जेब
पैसों से भरी रहेगी, इसके साथ ही आप पर हमेशा माँ महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी.
धन प्राप्ति के वास्तुशास्त्रीय उपाय टोटकों के बारे में
अधिक जानने के लिए आप नीचे कमेंट करके तुरंत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Dhan Labh ke Liye Tips
Pili Koudi Jeb mein Rakhkar ho Jayen Malamal, पीली कौड़ी जेब में रखकर हो
जाये मालामाल, Dhan Prapti ke Totke, Jeb Hamesha Paison se Bhari Rakhen
Ye Pili Koudiyan, Mahalakshmi ki Kripa se Payen Dhan, Dhan Labh ke Liye Tips, धन लाभ प्राप्ति
YOU MAY ALSO LIKE
|
Khet me mili oolti kodi shubh ya ashubh
ReplyDelete