रक्त विकार दूर करने के आयुर्वेदिक तरीके ( Aayurvedic Remedies to Remove Blood
Disorder )
अक्सर हम देखते है कि कुछ लोगों के चेहरे पर हमेशा फोड़े फुंसी निकली रहती है, उन्हें थकान महसूस होती है, पेट में समस्या रहती
है, लगातार वजन कम होता रहता
है. ये सब लक्षण खून के अशुद्ध होने की तरफ इशारा करते है. रक्त के अशुद्ध होने से
अभिप्राय रक्त में कुछ अनचाहे गंदे तत्वों का मिश्रित हो जाना है. ये रक्त से
हेमोग्लोबिन की मात्रा को घटाते रहते है. जिससे रक्त विकार उत्पन्न होते है. आज हम
आपको कुछ ऐसी विशेष आयुर्वेदिक पद्धतियों से अवगत कराने जा रहते है जो आपके रक्त
में पौषक तत्वों की वृद्धि करते है और खून साफ़ रखते है. CLICK HERE TO KNOW रक्त विकार कारण और लक्षण ...
![]() |
Khoon Saaf Karne ke Ghrelu Upay |
रक्त की सफाई प्रणाली का कार्य ( Work of Blood Purifier System ) :
रक्त को साफ़ करने से पहले ये जानना जरूरी है कि रक्त की सफाई प्राणाली किस तरह
से कार्य करती है. दरअसल इस प्राणाली के अंतर्गत लीवर में जमा होने वाले रक्त को
साफ़ किया जाता है. इसके लिए कुछ लोग अनेक तरह की दवाओं का प्रयोग करते है किन्तु
ये दवाएं गर्म होती है जो रक्तचाप में विकार पैदा कर सकती है. किन्तु आयुर्वेद
उपायों से ऐसा नहीं होता. ये उपाय खून को तो साफ़ करते ही है साथ ही खून का पुरे
शरीर में संचार भी करते है जिससे पुरे शरीर में शुद्ध रक्त प्रवाहित होने लगता है.
रक्त साफ़ करने के लिए क्या करें ( What to do to Clean Blood ) :
· आहार ( Food ) : आहार स्वस्थ को
बनाएं रखने में सबसे अधिक सहायक होता है इसलिए हर चिकित्सक सही और संतुलित आहार
खाने की ही सलाह देता है. रक्त साफ़ रखने के लिए आपको फाइबर से भरपूर पदार्थों का
सेवन करना चाहियें. चुकंदर, मुली, गाजर, सलगम, ब्राउन राइस इत्यादि इसके लिए उत्तम माने जाते है. CLICK HERE TO KNOW खून की शुद्धता के लिए औषधीय उपाय ...
![]() |
खून साफ करने के घरेलू उपाय |
· ग्रीन टी ( Green Tea ) : ग्रीन टी के बारे
में सभी जानते ही होंगे. इसे आज के समय में बहुत पसंद किया जाता है क्योकि ये पल
भर में सारी थकान और परेशानी को दूर कर देती है. इसके साथ साथ ये रक्त को भी साफ़
करने के लिए सबसे अच्छा प्यूरीफायर भी मानी जाती है. किन्तु इसका अधिक सेवन आपको
इसका आदि भी बना सकता है तो इसका इस्तेमाल दिन में 1 से 2 बार ही करना बेहतर होता
है.
· विटामिन सी ( Vitamin C ) : रक्त की शुद्धता के
लिए शरीर में ग्लुथाथियोन का होना अनिवार्य होता है और शरीर में इस तत्व को बनाने
के लिए आपको विटामिन सी से भरपूर खाना खाने की आवश्यकता होती है.
· मृत कोशिकाओं को
बाहर निकालें ( Remove Dead
Skin Cells ) : शरीर पर कुछ मृत कोशिकायें
रह जाती है और वे शरीर के खुले रोम छिद्रों में जम जाती है, जो ना सिर्फ रक्त विकार उत्पन्न करते है बल्कि रोम छिद्रों को बन करके त्वचा व
श्वास रोग उत्पन्न करते है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने शरीर की मृत कोशिकाओं को भी
निकाल दें.
![]() |
Home Remedies to Clean
Blood
|
· पानी ( Drink Pure Water Daily ) : पानी हर जीव के
लिये जीवन की तरह होता है. हमारे शरीर में भी करीब 70 % से अधिक जल ही है और
क्योकि खून भी पानी की तरह प्रावाहित होता है तो ये निश्चित है कि खून में भी पानी
की मात्रा होती है. इसलिए जरूरी है कि आप रोजाना कम से कम 2 से 3 लीटर शुद्ध जल
जरुर पियें.
· सौंफ का सेवन करें ( Use Fennel ) : क्या आपको पता है कि
सौंफ उत्तम सेहत के लिए अनेक तरह से इस्तेमाल की जाती है? अगर नहीं तो आज हम आपको सौंफ के इस्तेमाल से रक्त साफ़ करने की विधि के बारे
में आपको बता रहे है. इसका उपयोग करने के लिए आपको बराबर मात्रा में सौंफ और
मिश्री लेकर उन्हें अच्छी तरह पिसना है और एक मिश्रण तैयार करना है. इस मिश्रण को
आपको रोजाना सुबह शाम पानी के साथ करीब 2 महीनों तक लेना है. ये आपके रक्त संचार
को नियंत्रित करता है, साथ ही आँखों की
रौशनी बढाने के लिए भी इस उपाय को उत्तम माना जाता है. इससे चर्म रोग दूर होता है
तो रक्त की शुद्धि भी होती है.
![]() |
रक्तशुद्धि के आयुर्वेदिक तरीके |
· पसीना आने दें ( Let the Sweat Come Out of Skin ) : जितना आपके शरीर से
पसीना निकलता है उतने ही अधिक आपके शरीर से अशुद्ध पदार्थ बाहर निकलते है. इसलिए
आप दिन में अधिक से अधिक मेहनत करे और अधिक से अधिक पसीने को शरीर से बाहर निकलने
की कोशिश करें. आप नित्य प्रतिदिन व्यायाम भी अवश्य करें इसके 3 लाभ होंगे. पहला
तो आपको पसीना आएगा जिससे शरीर की सफाई होगी, दुसरा व्यायाम से
आपका मन तो तन स्वस्थ रहेगा और तीसरा आप व्यायाम के दौरान अधिक से अधिक ऑक्सीजन को
अंदर ले पाओगे जिससे रक्त संचार में वृद्धि होगी.
तो ऊपरलिखित देशी उपाय व सुझावों को अपनाकर आप भी अपने रक्त को शुद्ध और साफ़
रखें. साथ ही रक्त विकारों को दूर करने या रक्त की शुद्धि के अन्य उपायों को जानने
के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
Rakt Saaf Kaise Karen |
Khoon Saaf
Karne ke Ghrelu Upay, खून साफ करने के घरेलू उपाय, Home Remedies to Clean Blood,
Rakt Saaf Kaise Karen, Rakt Shuddhi ke Anmol Sujhaav, Shrir ka Khun Saaf Karne
ke Tarike, Rakt Vikar, Khun Saaf Karti Hai Saunf, रक्तशुद्धि के आयुर्वेदिक तरीके
- औरतों के लिए चूड़ियों का महत्व
YOU MAY ALSO LIKE
4 Years Khujli jar se kaise thik kare, Khujli thik hota hai fir ho jata hai..
ReplyDeleteJab Mai Naha ke nikalta hu to sarir me chunchuni sa hota hai kaise thik hoga ye sir please mujhe bataya jaye
Rahul Kumar Verma Ji,
DeleteKhujli ki Smasya ko dur krne ke liye aap niche diye link mein bataye upayon ko apnaayen aapko avashya laabh milega. Lekin agar aapko koi bhi doubt rahta to aap dobara comment bhi avasya karen.
http://www.jagrantoday.com/2016/04/kya-khujli-aapko-bhi-preshaan-karti-hai.html
http://www.jagrantoday.com/2016/02/khoon-ki-shuddhata-ke-liye-aushdhiy-upay.html
Sampark ke Liye Dhanyavad
Jagran Today Team
Mujhe bahut dino se fori hua hai wo apne aap thik hota hai aurfir wahi pe 10 di me ho jata hai kya usko opretion karna parega ki apne aap thik ho jayega matlab aayurvedic se
ReplyDeleteKhun saf karne ka koi acha trika btay mujhe bhut pimple bhi hote hai sayd isi wajy se
ReplyDeleteMujhe bhut pimple hote hai sayd khun saf nahi hai app koi acha trika btaye
ReplyDeleteKhoon saaf karne ke liye name kab badegi juice Peene se Khoon saaf ho jayegi aur dobara nahi hogi sabse achha Hota Hai Tumse Teri Mar Jayegi
ReplyDeleteKhoon saaf karne ka bahut achha hota hai ki Neem ki patti Ke Jiyo thik hai subah Hogi shaam ko English mein Khoon Ki Kahaniya hai sab theek ho jayenge
ReplyDeleteAge 46 me mere mother ko ek problem hai unko na achanak chakkar aaate hai aur letne k bad khade hote hai to sirdard hota hai doctor ko bhi dikhaya unhone bataya ki inko sarir k upri hisse me right side me blood gadha hojata hai janki left side k hisse me normal hai to iss vajah se ye ho raha hai aur unhone dusri jagah city hospital me jaldi contact karne ko kaha hai aur wo to ham jaroor dikhayenge par is samasya aur is k ilaj k bare me please muje bataiye
ReplyDeleteBhari jawani me agr khoon thanda ho gya ho to kya kare..
ReplyDeleteMatlb sex k Releted nhi...
Success k Releted..
Safalta paane k liye jis umar me log kuch bhi kr juzarte hai us umar me khoon thanda ho gya hai..
Pls koi upaay bataye fir se pehle ki tarah khoon ko Kyse garam kare???
Pls pls pls pls pls ������
Jodo mai dard aur sarir mai khujli hota hai ye bimary meri maa ko hai elaaj bataye
ReplyDelete